pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

संस्मरण कहानियाँ | Experiences Stories in Hindi

वैसे सबसे पहले हम आपको बता दें कि संस्मरण कहानियाँ (experiences stories in hindi) क्या है! ये कहानियाँ पहले से किसी के द्वारा अनुभव की गई विशेष परिस्थिति, जगह के बारे में बताती है। इन कहानियों के माध्यम से हम किसी खास व्यक्ति, जगह या परिस्थिति के बारे में पढ़ कर अनुभव करने की कोशिश करते हैं।

काफी बार लेखक अपने जीवन का अनुभव ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ बाटना चाहता है और इसका सबसे आसान तरीका है संस्मरण कहानियों (experiences stories in hindi) के जरिये लोगो तक पहुंचना। बहुत बार तो लोग कहीं घूमने या किसी जगह जाते है जहाँ से उनकी कुछ खास यादें जुड़ जाती है, या कुछ चीज़ें जो उनके दिल में बस जाती है। उदाहरण के लिए मान लेते है की आपको ताज महल देखने जाना है लेकिन आपको अंदाजा नहीं है की ये सफर कैसा होगा तो आप किसी व्यक्ति का अनुभव सुन्ना चाहेंगे जो वहां पहले ही जा चूका हो। इन्ही अनुभव से भरी छोटी छोटी दस्ताओँ को लोग संस्मरण कहानियों की तरह पेश करते है।

वही काफी बार ऐसा भी होता है की किसी व्यक्ति के जीवन में कुछ ऐसी घटना घटित हो जाती जिसे वो लोगो को कहानियों के माध्यम से शेयर करता है और पाठक इन अनुभवों से खुद को जोड़ के देख पाते है। वैसे संस्मरण कहानियाँ (experiences stories in hindi) सिर्फ वही लोग नही पढ़ते हैं जिन्हें किसी विशेष जगह, व्यक्ति या परिस्थिति के अनुभव के बारे में जानना होता है, बल्कि इन कहानियों को कुछ लोग इसलिए भी पढ़ते हैं ताकि उन्हें नॉलेज के साथ-साथ मनोरंजन भी मिल सके। क्या आप अनुभव लेने के लिए तैयार है ऐसी संस्मरण कहानियों का, तो चलिए पढ़ते है।

और देखें