pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

प्रतिलिपि क्या है?

प्रतिलिपि के बारे में :

प्रतिलिपि भारत का सबसे बड़ा स्टोरीटेलिंग प्लेटफॉर्म है। आप अपनी रचना को प्रतिलिपि के एंड्राइड एप और वेबसाइट पर निशुल्क रूप से लिख व प्रकाशित कर सकते हैं। उसी तरह, आप निशुल्क रूप से 12 भाषाओं में रचनाएँ पढ़ भी सकते हैं।

इस समय प्रतिलिपि पर पढ़ने और लिखने के लिए हिंदी, गुजराती, मराठी, बंगाली, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, उर्दू और ओड़िया भाषाएँ उपलब्ध हैं। हम जल्द ही अन्य भारतीय भाषाओं को भी उपलब्ध कराएंगे। हमारा उद्देश्य है कि अगले चार सालों में, प्रतिलिपि लगभग उन 40 करोड़ भारतीयों के लिए अपनी मातृभाषा में पढ़ने व लिखने का एक प्लेटफॉर्म बन सके जो इंटरनेट का उपयोग करते हैं।

प्रतिलिपि के मुख्य एप - ऑनलाइन साहित्यिक एप - पर इस समय 12 भाषाओं में 3 लाख से अधिक लेखक और 2.5 करोड़ से अधिक पाठक मासिक रूप से सक्रिय हैं।

हमारा प्रतिलिपि एफएम नामक एंड्राइड एप भी है।  प्रतिलिपि एफएम प्रतिलिपि का ऑडियो प्रोडक्ट है जिसमें लगभग 10,000 से ऊपर ऑडियो बुक्स, पॉडकास्ट और लोकगीत उपलब्ध हैं व हमारा प्रतिलिपि एफएम नामक एंड्राइड एप भी है।  प्रतिलिपि एफएम प्रतिलिपि का ऑडियो प्रोडक्ट है जिसमें लगभग 10,000 से ऊपर ऑडियो बुक्स, पॉडकास्ट और लोकगीत उपलब्ध हैं व मासिक रूप से 300,000 सक्रिय श्रोता जुड़े हुए हैं।

प्रतिलिपि कॉमिक्स : इस समय हिंदी का सबसे बड़ा ऑनलाइन कॉमिक एप है जिसमें हज़ारों कॉमिक्स उपलब्ध हैं और मासिक रूप से 500,000 सक्रिय पाठक जुड़े हुए हैं। 

 

प्रतिलिपि का अर्थ :

प्रतिलिपि एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है किसी भी कृति की एक और ‘कॉपी’। हमारा विश्वास है कि जो भी किताबें हम पढ़ते हैं, हम कहीं न कहीं उन किस्से – कहानियों का हिस्सा बन जाते हैं।

आख़िर साहित्य समाज का आइना है!

 

प्रतिलिपि पर पढ़ने और लिखने के लिए कौनसी भाषाएँ उपलब्ध हैं?

इस समय प्रतिलिपि पर पढ़ने और लिखने के लिए हिंदी, गुजराती, मराठी, बंगाली, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, उर्दू और ओड़िया भाषाएँ उपलब्ध हैं। हम जल्द ही अन्य भारतीय भाषाओं को भी उपलब्ध कराएंगे।

 

हम कौन हैं ?

हम 80 लोगों की ऊर्जावान टीम हैं जिनमें बेहद मेहनती इंजीनियर्स और रचनात्मक भाषा विशेषज्ञ/कम्युनिटी मैनेजर्स शामिल हैं। हमारा ऑफिस बैंगलोर (कर्नाटक) में स्थित है। हम प्रतिलिपि को लेखकों व पाठकों के लिए बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

 

प्रतिलिपि से कैसे जुड़ें ?

यदि आप एक पाठक हैं : आप बस प्रतिलिपि के एप या वेबसाइट पर साइन करके निशुल्क रूप से असीमित रचनाएँ पढ़ सकते हैं। आप अपने प्रिय लेखकों को फोलो कर सकते हैं, उनसे संपर्क कर सकते हैं। बिना इंटर्नेट के पढ़ने के लिए आप रचनाएँ अपनी लाइब्रेरी में डाउनलोड भी कर सकते हैं !

यदि आप एक लेखक हैं: आप बस प्रतिलिपि के एप या वेबसाइट पर साइन करके निशुल्क रूप से अपनी रचनाएँ लिख व प्रकाशित कर सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपकी रचनाएँ लाखों पाठकों तक पहुँचा सकें !

 

अन्य कोई समस्या?

कृपया हमसे सम्पर्क करें और हमारी टीम 24 घंटे के अंदर आपके मेल का रिप्लाई करेगी।