प्रतिलिपि पर कौन रचना प्रकाशित कर सकता है ?
कोई भी व्यक्ति जो अपने विचारों को अभिव्यक्त करना चाहता है और दूसरों के साथ साझा करना चाहता है, प्रतिलिपि पर लिख सकता है। एक बार आप हमारी वेबसाइट या एप पर आ जाएँ तो आपको लिखना शुरू करने के लिए बस साइन इन करने की आवश्यकता होगी।
मैं प्रतिलिपि पर रचना प्रकाशित करना कैसे शुरू करूँ ?
मोबाइल के ज़रिए रचना प्रकाशित करने के लिए :
i. कृपया गूगल प्ले स्टोर से प्रतिलिपि एंड्रॉइड एप डाउनलोड करें। हम मोबाइल ब्राउज़र पर प्रकाशन को सपोर्ट कर पाने में असमर्थ हैं। आई फोन यूज़र्स के लिए हम जल्द ही हमारा IOS एप लॉन्च करेंगे। तब तक रचना प्रकाशित करने के लिए कृपया डेस्कटॉप पर हमारी वेबसाइट का उपयोग करें।
ii. यदि आप एक नए यूज़र हैं तो कृपया फेसबुक अथवा गूगल अकाउंट से साइन अप करें। यदि आप पहले से रजिस्टर्ड यूज़र हैं तो कृपया अपने अकाउंट की जानकारी को भरकर प्रतिलिपि में साइन इन करें।
iii. एप के होमपेज पर पहुंचने के बाद, ‘लिखें’ (पेन आइकॉन) पर क्लिक करें।
iv. रचना के प्रकार पर क्लिक करें - कहानी/कविता/धारावाहिक और लिखना शुरू करें।
लैपटॉप के ज़रिए रचना प्रकाशित करने के लिए :
i. कृपया http://www.pratilipi.com पर जाएँ और अपनी भाषा चुनें।
ii. कृपया प्रतिलिपि में साइन इन करें। यदि आप एक नए यूज़र हैं तो कृपया फेसबुक अथवा गूगल अकाउंट से साइन अप करें। यदि आप पहले से रजिस्टर्ड यूज़र हैं तो कृपया अपने अकाउंट की जानकारी को भरकर प्रतिलिपि में साइन इन करें।
iiii. ऊपर दाहिनी ओर आपको ‘लिखिए’ (पेन आइकॉन) का विकल्प मिलेगा। उसपर क्लिक करें। पेज लोड होने के बाद, मध्य में ‘लिखिए’ पर क्लिक करें।
iv. रचना का नाम, प्रकार, आदि जानकारी पॉप अप बॉक्स में भरें और सब्मिट करें।
v. आप लेखन पेज पर आ जाएँगे। कृपया अपनी रचना को टाइप करें, फिर रचना प्रकाशित करने के लिए ‘सहेजें’ और ‘प्रकाशित करें’ पर क्लिक करें।
लेखन कॉर्नर
इस सेक्शन में ड्राफ्ट्स, पब्लिशिंग गाइड, ब्लॉग्स, इंटरव्यू, ऑनलाइन स्पर्धाओं, आदि की जानकारी होती है।
लेखन कॉर्नर में जाने के लिए :
एप पर : एप के होमपेज पर, ‘लिखें’ (पेन आइकॉन) पर क्लिक करें।
वेबसाइट पर : ऊपर दाहिनी ओर आपको ‘लिखिए’ (पेन आइकॉन) का विकल्प मिलेगा। उसपर क्लिक करें।
ड्राफ्ट्स
ऐसी रचना जो आपने सेव की है, लेकिन प्रकाशित नहीं की - एक ड्राफ्ट है। आपके ड्राफ्ट केवल आप ही देख सकते हैं।
हिंदी में लिखें
हिंदी में लिखने के लिए :
1) हमारी वेबसाइट पर - प्रतिलिपि पर हिंदी में लिखने के लिए हमारे पास एक टूल उपलब्ध है। उदाहरण के लिए, ‘नाम’ टाइप करने के लिए आप naam टाइप कर सकते हैं और टूल उसे हिंदी में कन्वर्ट कर देगा।
2) हमारे एप पर - आप हमारे एप में हिंदी में टाइप करने के लिए अपने मोबाइल के कीबोर्ड का उपयोग कर सकते हैं। यदि आपके मोबाइल में हिंदी को सपोर्ट करने के लिए कीबोर्ड नहीं है, तो कृपया गूगल इंडिक कीबोर्ड डाउनलोड करें। संदर्भ : https://www.youtube.com/watch?v=3MDmSs63n1Y
कविता/कहानी/लेख लिखने के लिए
सेल्फ पब्लिशिंग गाइड, वीडियो टुटोरिअल का उपयोग करें
धारावाहिक लिखने के
धारावाहिक सेल्फ पब्लिशिंग गाइड, वीडियो टुटोरिअल का उपयोग करें
रचना खो जाने पर
I. यदि आप अपनी रचना डिलीट करने का विकल्प चुनते हैं, तो वह स्थाई रूप से डिलीट हो जाएगी। ऐसी स्थिति में टीम प्रतिलिपि आपकी सहायता नहीं कर पाएगी।
ii. दुर्लभ स्थिति में, यदि किसी तकनीकी समस्या के कारण आपकी रचना खो जाए, तो कृपया मेल द्वारा हमसे सम्पर्क करें। हम आपकी रचना को रिकवर करने में मदद करेंगे।
असफल प्रकाशन
यदि रचना प्रकाशित करने में आपको कोई भी समस्या आए, तो आप हमें संपर्क करे।
रचनाएँ मैनेज कैसे करें ?
संपादन एप पर - 'लेखन कॉर्नर' के सेक्शन में आपके ड्राफ्ट्स और प्रकाशित रचनाओं की सूची होती है। आप जिस रचना को संपादित करना चाहते हैं, उसके लिए ‘संपादित करें’ पर क्लिक कीजिए।
संपादन वेबसाइट पर - किसी ड्राफ्ट को संपादित करने के लिए, ‘लेखन कॉर्नर’ में जाएँ। पहले से ही प्रकाशित रचना को संपादित करने के लिए अपनी प्रोफाइल पर जाएँ। यह दोनों आइकॉन आपको ऊपर दाहिनी ओर के सेक्शन में मिल जाएँगे।
प्रोमोट
प्रतिलिपि का रिकमेंडेशन सिस्टम आपकी रचनाओं को पाठकों तक उनकी रूचि के अनुसार पहुंचाता है। यदि आप अपनी तरफ से रचना की पाठक संख्या बढ़ाने के लिए कोशिश करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं :
I. सुनिश्चित करें कि आपकी रचना में व्याकरण संबंधी अशुद्धियाँ न हों, उचित कवर इमेज हो और सही श्रेणी हो। इससे हमारा रिकमेंडेशन इंजन आपकी रचनाओं को अधिक महत्व देगा।
ii. अधिक पाठक संख्या प्राप्त करने के लिए आप अपनी रचनाओं को अपने मित्रों व परिवार के साथ साझा कर सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए
हम नियमित रूप से ऑनलाइन लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित करते हैं। इनकी जानकारी के लिए कृपया प्रतियोगिताओं के सेक्शन में जाएँ।
प्रतियोगिता के विजेता
हर प्रतियोगिता के लिए हम सामान्य रूप से पूर्व निर्धारित नियमों के आधार पर विजेताओं का चुनाव करते हैं। सामान्यतः परिणाम घोषित करने के लिए हमारी टीम दो तरीकों का उपयोग करती है :
i) सम्पादकीय चयन द्वारा परिणाम
ii) पाठकों की पसंद के आधार पर परिणाम
ऑडियो रचनाएँ कैसे बनाएँ
वर्तमान में आप अपनी ऑडियो रचनाएँ प्रतिलिपि पर स्वयं अपलोड नहीं कर सकते। यदि आपके पास ऑडियो रचना है तो कृपया [email protected] पर उसे मेल कर दें। हम उसे अपलोड कर देंगे। कृपया ध्यान रखें कि आपकी ऑडियो रचना की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए और उसमें किसी प्रकार का शोर नहीं होना चाहिए।
यदि प्रतिलिपि पर अन्य कंपनी आपसे प्रतिलिपि पर प्रकाशित आपकी रचनाओं को ऑडियो में रूपांतरित करने के अधिकारों के लिए सम्पर्क करे, तो ?
हमारी यह लगातार कोशिश रहती है कि हम अपने यूज़र्स के हितों का ध्यान रखें।
इसीलिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराना चाहेंगे जिनका आपको ऑडियो अडॉप्टेशन के अधिकार देते समय ध्यान रखना चाहिए।
कॉपीराइट का अधिकार क्या है ?
हर लेखक के पास प्रकाशन करते समय अपनी मौलिक रचना का कॉपीराइट होता है। एक कॉपीराइट ऑनर (मालिक) के पास यह अधिकार होता है कि वह अपनी रचनाओं का किसी भी प्रकार से उपयोग कर सके और बिना उसकी अनुमति के अन्य व्यक्तियों को ऐसा करने से रोक सके।
एक कॉपीराइट ऑनर (मालिक) नियम और शर्तों पर सहमति से अपना कॉपीराइट पूर्ण अथवा आंशिक रूप से किसी अन्य व्यक्ति (थर्ड पार्टी) को ट्रांसफर कर सकता है।
अ) पूर्ण रूप से — इस स्थिति में लेखक और मालिक अपने सारे अधिकार अन्य व्यक्ति या संस्था को ट्रांसफर करते हैं। अन्य व्यक्ति या संस्था अपनी इच्छानुसार किसी भी प्रकार से इन अधिकारों का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र हैं।
B. आंशिक रूप से - इस स्थिति में लेखक अपने कार्यों के कुछ ही अधिकार अन्य व्यक्ति या संस्था को ट्रांसफर करते हैं जैसे किसी विशेष माध्यम ( उदाहरण : ऑडियो ) या विशेष क्षेत्र ( उदाहरण : भारत )या विशेष कार्य ( उदाहरण : वितरण/अनुवाद), आदि के अधिकार। लेखक विभिन्न अधिकार विभिन्न व्यक्तियों/संस्थाओं को ट्रांसफर कर सकते हैं।
निम्नलिखित बिंदुओं में हम उन पाबंदियों के विषय में विस्तार से बताएंगे जो सामान्यतः आंशिक रूप से कॉपीराइट ट्रांसफर कर देने वाले अग्रीमेंट्स में पाई जाती हैं :
- एक्टिविटी की पाबंदी
एक असाइनमेंट में, लेखक यह निर्णय ले सकता है कि वह कौनसा अधिकार ट्रांसफर करना चाहता है- उदाहरण के लिए, ऑडियो रूपांतरण, पुस्तक प्रकाशन, इत्यादि और किन भाषाओं के लिए वह अधिकार ट्रांसफर करना चाहता है।
- किसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, इसकी पाबंदी (एक्सक्लुसिविटी/विशिष्टता)
पक्षों द्वारा यह निर्णय लिया जा सकता है कि लेखक को अपने अधिकार केवल दूसरी पार्टी को विशेष रूप से देने चाहिए या इसपर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए।
- क्या असाइनमेंट विशेष देशों या क्षेत्रों के लिए बनाए जा सकते हैं ?
असाइनमेंट अग्रीमेंट के पक्षों द्वारा यह तय किया जा सकता है कि क्या अग्रीमेंट के तहत रचना का उपयोग किसी विशेष क्षेत्र तक ही सीमित है, या पूरे विश्व में किया जा सकता है।
- क्या असाइनमेंट को एक विशेष समयावधि तक ही मान्य होना चाहिए ?
असाइनमेंट अग्रीमेंट के पक्षों द्वारा यह तय किया जा सकता है कि अग्रीमेंट एक विशेष समयावधि के लिए करना है या फिर हमेशा के लिए। लेखक को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे बीच में अग्रीमेंट छोड़ने के अपने अधिकार को चेक करें।
- क्या होगा यदि अधिकार प्राप्त करने के बाद उनका उपयोग नहीं किया जाए ?
असाइनमेंट के अग्रीमेंट का अस्तित्व नहीं रहेगा यदि 1 साल तक अधिकार मिलने के बाद उनका उपयोग न किया जाए।
लेकिन कॉन्ट्रैक्ट में पक्षों द्वारा इस बात पर सहमति दी जा सकती है कि असाइनमेंट अधिकारों का उपयोग न करने के बाद भी लम्बे समय तक जारी रहे।
- भुगतान कैसे तय किया जाता है ?
पक्षों द्वारा यह तय किया जा सकता है कि भुगतान निशुल्क है या शुल्क।
यदि शुल्क है, तो यह तय किया जा सकता है कि एक बार में ही भुगतान कर दिया जाएगा या फिर इसका किसी प्रकार की रॉयल्टी/रेवेन्यू में हिस्से से संबंध हो सकता है या दोनों ही।
- क्या लेखक किसी पक्ष के साथ सहमति से किए गए असाइनमेंट से बाहर निकल सकता है ?
लेखक बाहर निकल सकते हैं यदि उनके द्वारा साइन किया गया कॉन्ट्रैक्ट उन्हें इसकी अनुमति देता हो या कॉन्ट्रैक्ट एक निश्चित अवधि तक ही मान्य हो।
क्या आप एक पक्ष को ऑडियो के वितरण का अधिकार देने के बाद दूसरे पक्ष को भी यह अधिकार दे सकते हैं ?
आपको पहले पक्ष के साथ किए गए अपने अग्रीमेंट को चेक करना होगा और देखना होगा कि क्या ऑडियो के वितरण का अधिकार उनके प्लेटफॉर्म के लिए विशेष रूप से दिया गया है या नहीं। यदि विशेष रूप से दिया गया है, तो कृपया यह देखें कि यह किस समयावधि तक के लिए मान्य है। आप उस समयावधि की समाप्ति के बाद अन्य पक्ष को ऑडियो के वितरण का अधिकार दे सकते हैं।
क्या आपको किसी भी तरह का विशेषाधिकार किसी भी पक्ष को देना चाहिए ?
यह पूरी तरह से उस डील पर निर्भर करता है जो आपको मिल रही है।
उदाहरण के लिए, यदि आपको अपने कार्य के लिए भुगतान मिल रहा है तो आप एक निश्चित समयावधि के लिए एक्सक्लूसिव अधिकार दे सकते हैं। लेकिन यदि आपको भुगतान राशि नहीं दी जा रही है तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह एक्सक्लूसिव न हो ताकि आप अपने कार्य का वितरण अन्य प्लेटफॉर्म/मंचों पर भी कर सकें।
कृपया अपनी रचनाओं का अधिकार देते वक्त उपरोक्त बातों का ध्यान रखें।
यह भी सुनिश्चित करें कि आपकी रचनाएँ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और किसी भी पक्ष के साथ किए गए नियम व शर्तें ऐसा करने से आपको न रोकें।
मेरा प्रश्न यहाँ नहीं है
किसी भी प्रकार की जिज्ञासा, समस्या या सुझाव के लिए आप हमें संपर्क करे।