pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

सस्पेंस स्टोरी (Suspense Stories in Hindi)

सस्पेंस स्टोरी (suspense and thriller stories in hindi) एक विशेष शैली है। रोमांचक कहानियों की इस शैली में रहस्यमय तरीकों से चीजों को दिखाया जाता है और मर्डर मिस्ट्री और अनसुलझे रहस्यों के इर्द-गिर्द प्लॉट को लिखा जाता है। सस्पेंस स्टोरी और ऐसी ज्यादातर कहानियों में अज्ञात लोगों या अज्ञात चीजों के बारे में वर्णन किया जाता है, जिसे एक डिटेक्टिव या कोई आम सा दिखने वाला इंसान सॉल्व करने की कोशिश करता है। और तो और आपको बता दे की सर्वश्रेष्ट थ्रिलर कहानियाँ काफी रोमांचक भी होती हैं। ऐसा कई बार होता है की आपराधिक कहानियाँ जब पाठक पढ़ना शुरू करते हैं तो इनमे इतना ज्यादा खो जातें हैं कि सस्पेंस पर से पर्दा उठाने के लिए एक के बाद एक चैप्टर पढ़ते चले जाते हैं। आपने कभी ऐसी कोई सस्पेंस और थ्रिलर कहानी (suspense and thriller stories in hindi) जरूर पढ़ी होगी जिसे पढ़कर लगा हो कि कैसे हम जल्द से जल्द इस कहानी के अंत तक पहुंचे और काफी बार तो आखिरी पेज तक पहुंचने की जिज्ञासा ही एक गजब का अनुभव भी करा देती है। सस्पेंस स्टोरी की सबसे खूबसूरत बात यह होती है कि वह पाठक को कहानी से बांध कर रखती है। इनमें घटित होने वाली विचित्र घटनाएं पाठक को काफी उत्तेजित करती हैं। इन कहानियों को इतना दिलचस्प बनाने का श्रेय लेखकों को जाता है। लेखक कठिन रिसर्च और बेहतरीन कैरक्टराइजेशन करके कहानी को लिखते हैं ताकि पाठक उनकी कहानियों में बंधे रहें। वैसे सच कहें तो सस्पेंस और थ्रिलर कहानियाँ (suspense and thriller stories in hindi) लिखना लेखकों के लिए काफी चैलेंजेस से भरा सफर भी होता है और वह जब इस तरह की कहानी लिखते हैं तो पूरी ईमानदारी से मेहनत करते हैं। तो आइये इन लेखकों की खास सस्पेंस स्स्टोरीज पढ़ें।

See More