pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

हॉरर स्टोरी (Horror Stories in Hindi)

कहानी के सभी शैलियों में कुछ लोगों को हॉरर स्टोरी (horror stories in hindi) सबसे ज्यादा पसंद आती है। क्योंकि इन कहानियों में उन्हें डर के साथ एक रोमांचक मज़ा मिलता है। हॉरर स्टोरी एक ऐसी शैली है जिसमें कहानी के प्लॉट, उसके कैरक्टर्स और उसमें दिखाए गए दृश्य इस तरह से लिखे जाते हैं कि पाठक उसे पढ़कर डर जाए या यूँ कहें की पाठक सहम से जाएँ। और अच्छी बात यह है कि इस शैली की कहानी को यानी डरावनी कहानियों को पाठक खूब पढ़ते हैं और खूब इंजॉय भी करते हैं। वैसे हॉरर कहानियाँ हमें सिर्फ डराती ही नही है बल्कि एक बेहतरीन दुनियाँ की सैर भी करवाती है जिसे हमारे लिए नार्मल लाइफ सिचुएशन्स में एन्जॉय कर पाना मुश्किल होता हैं। इस तरह की डरावनी कहानियां (horror stories in hindi) ज्यादातर भूत - प्रेत , आत्मा - चुड़ैल , पुरानी हवेली या अलौकिक शक्ति जैसे चीजों के इर्द - गिर्द घूमती रहती है। कभी-कभी इन कहानियों में एक अलग तरह के डरावने संसार के लोगों से भी रूबरू कराया जाता है। अब रियल लाइफ में इन चीजों का किसी के लाइफ में घटित होना मुमकिन नहीं है, इसलिए पाठक इस तरह की डरावनी काल्पनिक दुनियां को एंजॉय करने के लिए हॉरर स्टोरी पढ़कर एक नई दुनिया में खुद को सैर करवाते हैं। इन कहानियों के माध्यम से पाठक अपने डर के साथ एंजॉय करना सीख जाते हैं। वास्तव में इन डरावनी कहानियों में हम ऐसी चीजों से रूबरू होते हैं जो हमारी इमेजिनेशन द्वारा गढ़ी गयी है। भूत की कहानी हम बचपन से अपने नानी-दादी से सुनते आयें हैं। मगर अब डिजिटल प्लेटफॉर्म आ जाने से कहानी कहने का माध्यम थोड़ा बदल गया है और आज भी हमारे बीच वही सारी भुत की कहानियां यानी हॉरर कहानियाँ (horror stories in hindi) उपलब्ध है। तो चलिए पढ़ते हैं इन्हें।

See More