pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

हास्य कहानी (Comedy Stories in Hindi)

हास्य कहानी (comedy stories in hindi) किसी विशेष व्यक्ति, राजनीति पार्टी, समाजिक कुप्रथाओं जैसे अनके मुद्दों पर कटाक्ष करने के लिए अच्छा माध्यम हैं। इस तरह की कहानियाँ किसी विशेष मुद्दे या किसी विशेष आदमी को नजर में रख कर मजेदार कहानियों की शैली में लिखी जाती है। हास्य -व्यंग की कहानियाँ ‘हास्यकाव्य’ का ही एक रूप है, इन दोनों में बस इतना फर्क होता हैं कि एक में सिर्फ हास्य जबकि दुसरे में हास्य के साथ - साथ किसी विशेष को कटाक्ष यानि व्यंग होता है। मजेदार कहानियों में ज्यादातर आपको वर्तमान सरकार का रवैया या सरकार की योजना को लेकर व्यंग पढने को मिल सकता हैं। यह कहानियाँ आपका मनोरंजन के साथ - साथ किसी ऐसे मुद्दे की ओर ध्यान भी खींच सकती है जिसके बारे में शायद आपने कभी सोचा भी ना हो। चुटकुलों भरी कहनियाँ कभी - कभी किसी विवाद में भी फंस जाती है, जिसकी वजह से लेखक को परेशानी भी उठानी पडती हैं। वैसे इस तरह की स्थिति बहुत कम होती हैं। आपने भारतेंदु हरिश्चंद द्वारा लिखित नाटक “अंधेर नगरी” पढ़ा होगा या उसके बारे में जरुर सुना होगा। यह हास्य कहानी का एक अच्छा उदहारण है। इस कहानी के माध्यम से भारतेंदु जी ने सरकार और वहाँ की जनता पर अच्छा व्यंग किया था। आपने यह नोटिस जरुर किया होगा कि जब हम काम से उब जाते है तो चुटकुलों भरी कहनियाँ पढ़ने लगते हैं और इन कहानियों के कटाक्ष वाले जोक लगभग सभी को काफी अच्छे लगते हैं।हास्य कहानियों को उनका कटाक्ष पक्ष ही बेहतर बनाता है। अगर आपको हास्य कहानी (comedy stories in hindi) पढ़ना पसंद है तो हमारे पास इस शैली की कहानियों का बहुत बड़ा संग्रह है और आप अपनी पसंद की हंसी मजाक की लाखों कहानियाँ पढ़ सकते हैं।

See More