pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

दुखद हिंदी कहानियां /Sad Story In Hindi

दोस्तों, हमारी ज़िन्दगी कई उतार चढ़ाव के बीच गुज़रती है। ठीक वैसे ही कई कहानियों के मुख्य पात्र भी हमारी तरह मुश्किल हालातों से गुज़रते है। उनकी Story in Hindi या कहानियां और परिस्थितियां काल्पनिक तो ज़रूर होती है पर कहीं न कहीं उनकी हालातों को हम अपनी कहानी से जोड़ लेते है। इसलिए आज हम आपके के लिए लेकर आए है ऐसे ही कुछ बेहतरीन दुखद हिंदी कहानियों (sad story in hindi) का संग्रह जिसे पढ़कर आप आनंदित तो पता नहीं पर भावनात्मक ज़रूर हो जाएंगे। कहानियां कोई निश्चित क्रम में नहीं है इसलिए आप कोई भी कहानी से इस संग्रह की शुरुवात कर सकते है। इनमे कई desi kahani भी है जिसे आप जरूर पढ़े 

1 . गंगा

श्रेणी: सामाजिक / उपन्यास /स्त्री-विमर्श

ये दुखद हिंदी कहानी (sad story in hindi) गंगा की है जिसकी शादी एक अधेड़ उम्र के विधुर के साथ कराई जाती है। शादी से पहले, गंगा उसके गरीब माता-पिता के लिए केवल एक बोझ रहती है क्यूंकि उसके माता पिता हमेशा से एक लड़का चाहते थे पर वे कभी सफल नहीं हुए। थक हार कर उन्होंने अपने भतीजे ‘आनंद’ को ही अपना बेटा मान लिया। अपनी बहनों की तरह ही गंगा की शादी भी 16 बरस की कच्ची उम्र में उमाशंकर नामक एक अधेड़ उम्र के विधुर के साथ जबरन कराई जाती है, जिसके पहले से ही तीन संतान मौजूद है। शादी के पहले कुछ दिनों में ही गंगा को पता चल जाता है कि उसके इस नए जीवन की राह आसान नहीं होने वाली है। क्यूंकि एक तरफ उसे पति का प्यार जितना है तो वही दूसरी तरफ उनके बच्चों से आत्मसम्मान ।

क्या गंगा अपने नए रिश्तों को निभा पाएंगे या फिर मुश्किल हालातों से अपना दम तोड़ देगी ?

अभी पढ़ें

2. गठबंधन

श्रेणी: प्रेम/ ड्रामा /पारिवारिक

ये दुखद हिंदी कहानी (sad story in hindi) सिया से शुरू होती है जिसकी शादी जोरों शोरों से चल रही थी। पर दूल्हे ने एहम मौके पर किसी और लड़की से शादी कर ली। सिया अपने माता-पिता के मरने बाद अपने चाचा-चाची के साथ रहती तो ज़रूर थी पर उसके चाचा-चाची उसे पसंद नहीं करते थे और इस शादी के ज़रिए वो उससे छुटकारा पाना चाहते थे। पर जब उन्हें दूल्हे के इस करतूत के बारे में पता चला तो उन्होंने एक क्षण की देरी किए बिना सिया को अपने घर से निकाल दिया। सिया रास्ते में बहुत रो रही थी , तभी वहां से स्कूल के मास्टरजी गुज़र रहे थे। मास्टरजी ने सिया को इस गंभीर हालत में देखा और पास पहुंचे। सिया ने उन्हें सबकुछ बता दिया और फिर मास्टरजी ने सिया को अपनाने और उसे अपने घर में रखने का सिद्धांत लिया। पर मसला यही हल न हुआ। घर में जवान बेटे थे तो सिया एक जवान लड़की होते हुए यूँ ही किसी के घर रह नहीं सकती थी। इसलिए सामाजिक बंधनों को ध्यान में रखते हुए मास्टरजी ने सिया की शादी अपने बड़े बेटे सुमेध से करादी, पर सुमेध सिया को अपनी पत्नी का स्थान देने से अस्वीकार करता है।

क्या हमेशा प्यार से नदारद रही सिया को सुमेध का प्यार मिलेगा ? आखिर क्या नया मोड़ लेंगी इनकी ज़िन्दगियां ?

अभी पढ़ें

3. तेरे जाने के बाद

श्रेणी: प्यार / स्त्री-विमर्श /ड्रामा

इस दुखद हिंदी कहानी (sad story in hindi) की शुरुवात सुकून से होती है जो की अपने पति निवेश के साथ हसी-ख़ुशी घर बसा रही थी। पर अचानक एक दिन सुकून की ज़िन्दगी में आता है एक भयानक मोड़। निवेश एक गंभीर चेहरे के साथ घर लौटता है। वो अपना बैग खोल तलाक के दस्तावेज़ निकलता है और उसे सुकून को साइन करने को कहता है। निवेश सुकून को ये भी बताता है कि उसने अपना घर और 5 लाख रुपया उसके(सुकून) के नाम कर रखा है और वो जब चाहे, जितने दिन चाहे इस घर में रुक सकती है। सुकून आँखों में आंसू लिए तलाक के दस्तावेज़ साइन कर लेती है और अपने बैडरूम की और भागकर चली जाती है। निवेश घर से निकल जाता है।

क्यों एक हस्ती खेलती गृहस्थी उजड़ गई ? आखिर इस सिद्धांत के पीछे निवेश का मकसद क्या है ?

अभी पढ़ें

4. पोर्न स्टार

श्रेणी: सामाजिक /स्त्री -विमर्श / वेबसेरीज़

इस दुख भरे हिंदी कहानी (sad story in hindi) की शुरुवात मिनाक्षी उर्फ़ मिशा से होती है जो अपने पति से बदला लेने के लिए पोर्न इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर देती है। बचपन से ही मिशा प्यार और आर्थिक संकटों से जूझती हुई आई है। उसकी शादी 18 साल की कच्ची उम्र में एक मशहूर संगीतकार के साथ हो जाती है। उसे लगने लगता है कि अब उसकी ज़िन्दगी में खुशियों के पल आने वाले है । पर ये शादी उसके लिए और भी बड़े तूफ़ान लाता है। शादी के बाद से ही उसे अपने पति द्वारा मानसिक और शारीरिक शोषण और पीड़ा का सामना करना पड़ता है। एक दिन वो इस असहनीय पीड़ा से भाग निकलने में कामयाब होती है और अपनी ज़िन्दगी जैसे तैसे सवार कर अपने पति को सबक सीखाने के लिए पोर्न इंडस्ट्री में काम करने लगती है।

क्या मिशा अपना बदला ले पाएगी या फिर समाज उसे इस कदम के लिए फिर से गुनेहगार ठहराएगी?

अभी पढ़ें

5. नौकरानी की बेटी

श्रेणी: सामाजिक / पारिवारिक /स्त्री-विमर्श

ये दुखद हिंदी कहानी (sad story in hindi) है एक माँ और उसके संघर्ष की, जो समाज की हर कठिनाईओं का सामना कर अपने बच्चे का सुन्हेरा कल लिखना चाहती है। कहानी की मूल पात्र, मधु एक गरीब घर की औरत है जो हर वक़्त अपने शराबी पति की शारीरिक हिंसा झेलती है। उसकी एक 2 साल की बेटी है पर वो आर्थिक तंगी के वजह से उसका ललन पालन सही से नहीं कर पाती है। पर एक दिन उसकी नौकरी कामवाली बाई के रूप में एक घर में हो जाती है। धीरे धीरे अपना काम दिखाकर वो सबका दिल जीत लेती है। पर चीज़ें तब एक नया मोड़ लेती है जब कुछ लोग उसके हालातों का नाजायज़ फ़ायदा उठाते है।

क्या मधु हालातों से लड़कर अपने बच्चे के लिए एक नया मुकाम लिख पाएगी ? या फिर सामाजिक जंजीरों से जकड़कर हमेशा से मुसीबत के बोझ तले दब जाएगी।

अभी पढ़ें

ये तो रही हमारी संग्रह से जुड़ी कुछ दुखद हिंदी कहानियां(sad story in hindi) । पर आप चाहे तो कहानियों के इस सिलसिले को यूँ ही पढ़ना जारी रख सकते है क्यूंकि इसे और भी ज़्यादा मज़ेदार कहानियां ‘प्रतिलिपि’ एप्प पर पहले से मौजूद है। तो फिर देर किस बात की , आज ही डाउनलोड करे प्रतिलिपि एप्प और पाए ढेर सारी मनोरंजक कहानियों को पढ़ने का मज़ा।