pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

पठन

होमपेज

होमपेज पर आपको ‘पढ़ना जारी रखें’ सेक्शन दिखेगा, वहाँ वे रचनाएँ होंगी जिन्हे आपने पढ़ना शुरू किया है और ‘आपके लिए’ सेक्शन में आपकी पसंद के आधार पर रचनाएँ दिखेंगी। 

आपकी पसंद

आप अपनी पसंद के पर होमपेज के सेक्शंस में रचनाएँ पढ़ सकते हैं। 

i. एप के सबसे ऊपर ‘श्रेणी’ पर क्लिक करें। 

ii. ‘पसंद’’ पर क्लिक करें और आप अपनी रुचि की श्रेणी चुन या हटा सकते हैं 

जिन लेखकों को आप फॉलो करते हैं 

प्रतिलिपि पर किसी लेखक की नई प्रकाशित रचना की सूचना को प्राप्त करने के लिए आप लेखक को फॉलो कर सकते हैं।

फॉलो करने के बाद आप किसी व्यक्ति को मैसेज भी भेज पाएंगे। 

सूचनाएँ रोकने के लिए आप कभी भी उस व्यक्ति को अनफॉलो कर सकते हैं। 

बिना इंटरनेट के पढ़ें 

आप प्रतिलिपि पर रचनाएँ डाउनलोड करके उन्हें बिना इंटरनेट के पढ़ सकते हैं। ऐसा करने के लिए :

i) वाई फाई/मोबाइल डेटा के ज़रिए प्रतिलिपि एप को खोलें। 

ii) अपनी प्रिय रचना को डाउनलोड करें। 

iii) डाउनलोड की गई रचनाएँ आपको ‘लाइब्रेरी’ सेक्शन में मिलेंगी। ‘फोन पर’ के विकल्प को चुनें।

नोट : वेबसाइट पर बिना इंटरनेट के पढ़ने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। 

नाइट मोड 

आप रचनाएँ पढ़ने के लिए हमारे एप और वेबसाइट, दोनों पर नाइट मोड का उपयोग कर सकते हैं। नाइट मोड की सेटिंग के लिए :

i) एप पर रचना पढ़ते समय एक बार स्क्रीन के मध्य में क्लिक करें ताकि स्क्रीन के नीचे विकल्पों की सूची आ सके। इसी सूची में नाइट मोड का विकल्प भी उपलब्ध होगा।    

ii) वेबसाइट पर रचना पढ़ते समय सेटिंग्स के आइकॉन/चिन्ह पर क्लिक करें और ‘बैकग्राउंड’ में नाइट मोड की सेटिंग करें।

सर्च

प्रतिलिपि पर आप अपनी प्रिय रचनाओं और लेखकों को खोज सकते हैं। एप और वेबसाइट पर सबसे ऊपर सर्च का विकल्प दिया गया है। कृपया अपनी भाषा में सर्च करें ताकि उचित परिणाम दिखाए जाएँ।

हिंदी भाषा के लेखक या रचना के नाम को अंग्रेज़ी में खोजने पर संभवतः उचित परिणाम न दिखें।

यदि आपको खोज करने पर कोई परिणाम न दिखे, तो इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं :

1) लेखक ने संभवतः अपनी रचना को अप्रकाशित या डिलीट कर दिया हो।

2) जिस लेखक या रचना को आप खोज रहें हैं, वह प्रतिलिपि पर उपलब्ध नहीं है।

3) यह एक तकनीकी समस्या भी हो सकती है। इसके लिए कृपया [email protected] पर मेल करें। 

लाइब्रेरी 

रचनाएँ सेव करें

आप अपनी प्रिय रचनाओं को अपनी लाइब्रेरी में सेव कर सकते हैं।

रचना को लाइब्रेरी में जोड़ने या हटाने के लिए आप रचना के सारांश पर दिए गए लाइब्रेरी के बटन का उपयोग कर सकते हैं।

कलेक्शन

केवल एप में उपलब्ध : आप अपने द्वारा पढ़ी गई रचनाओं का कलेक्शन भी बना सकते हैं और अपने मित्रों के साथ साझा कर सकते हैं। किसी रचना को कलेक्शन में जोड़ने के लिए रचना के सारांश पेज पर दिए गए 'कलेक्शन' बटन का उपयोग करें।  

पढ़ी गई रचनाओं की जानकारी

केवल एप में उपलब्ध : जितनी रचनाएँ आपने अब तक पढ़ीं हैं, उन सभी की जानकारी आपको लाइब्रेरी के पेज पर मिल जाएगी। 

पठन रिपोर्ट

केवल एप में उपलब्ध : आपकी पठन रिपोर्ट आपकी प्रोफाइल के सबसे आखिर में मौजूद होती है। 

मेरा प्रश्न यहाँ नहीं है

किसी भी प्रकार की जिज्ञासा, समस्या या सुझाव के लिए आप हमें संपर्क करें