pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

65+ जबरदस्त छोटी कहानियाँ | Short Story in Hindi with Moral

छोटी कहानियाँ (Short Story in Hindi): कहानियाँ पढ़ना किसे पसंद नहीं है ? अरे! भाई सब को पढ़ना पसंद है। आपका यही जबाब होगा, हैं ना ? बिल्कुल सही, वह चाहे कहानियों की लम्बी श्रृंखला हो या कोई लघु कथा (Short Stories in Hindi), लेकिन पढ़ना तो सबको पसंद है। और जब ये छोटी नैतिक कहानियाँ (Short Story in Hindi With Moral) हमे कुछ सीख भी दे जाएँ तो इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है। इंसान के शुरुआत के दिनों में जब मनोरंजन का कोई साधन नहीं हुआ करता था तो स्टोरीटेलिंग ही थी जिससे आदिमानव मनोरंजन किया करते थे। वह लोग शिकार करने के बाद अपने दिन भर की हुई घटनाओं को छोटी कहानियों (Very Short Story in Hindi) के माध्यम से बताते थे और उसी से उन लोगों का मनोरंजन हुआ करता था। Also Read - Top 10 Moral Stories in Hindi

मगर अब समय बदल गया है और मनोरंजन के भी कई साधन आ गये है। जैसे फिल्मे, वेब सीरिज, उपन्यास, Laghu Katha, गेम्स आदि। अब तो इतने मनोरंजन के साधन आ चुके है कि उन्हें देखने या पढ़ने के लिए हमारे पास समय कम पड़ जाता है। और जब समय की बात आती है तो फिर हमारा ध्यान जाता है छोटी कहानियों (Small Stories In Hindi) की ओर। यह मनोरंजन का सबसे बड़ा भंडार होती हैं। इनमें मनोरंजन, शिक्षा और आपकी सोच को एक नई दिशा प्रदान करने की शक्ति होती है। Laghu Katha आपको हर शैली में मिल जाएँगी फिर चाहे वो रोमांटिक, सस्पेंशन एंड थ्रिलर, या हॉरर या बच्चों की नैतिक और शिक्षाप्रद कहानियाँ (Short Stories in Hindi With Moral For Kids) ही क्यों ना हो।

छोटी कहानियों (Short Story in Hindi) की एक खासियत होती है, वह कम से कम शब्दों में आपको इंटरटेनमेंट के साथ एक बेहतरीन शिक्षा प्रदान करती है। इन कहानियों में कोशिश की जाती है कि समाज में होने वाली घटनाओं को मुद्दा बनाकर पाठकों के सामने एक बेहतरीन तरीके से पेश किया जाए। इन कहानियों के प्लॉट भले ही काफी छोटे होते हैं मगर ये कहानियाँ अपने भीतर एक बहुत बड़ा संदेश छुपाये होती है। यानी की कहानियों के मामले में छोटा पैकेट बड़ा धमाका। तो देरी किस बात की, आइये साथ मिलकर पढ़ते हैं।

Also Read - Top Short Stories in Hindi

और देखें