सामाजिक कहानियाँ (social stories in hindi) के माध्यम से सामाजिक विचारों, सामाजिक मुद्दों और सामाजिक जीवन के बारे में आम जनता तक काफी विस्तार में जानकारी पहुचायी जाती है। बेहतरीन समाजिक कहानियों के माध्यम से लेखक लोगों के सामने सामाजिक सहयोग, सामाजिक न्याय एवं सामाजिक कुरीतियों को सामने लाकर उनपे विचार करने का बढ़ावा देते है। आपने ऐसी कई बेहतरीन समाजिक कहानियाँ पढ़ी होंगी जिनका मोटिव समाज में हो रहे गलत काम या समाजिक समस्याओं को लोगों के सामने लाना होगा। सबसे अच्छी समाजिक कहानियों का प्लॉट इस तरह से गढ़ा जाता है कि वह समाज के इर्द-गिर्द ही घूमें ताकि उससे पाठक को एक बेहतरीन मैसेज मिले। अगर हम कुछ सामाजिक कहानियाँ के बारे में बात करें तो आपने ‘ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसी कहानी जरूर सुनी होगी या फिर कहीं पढ़ी होगी। इस कहानी में ये समझाने की कोशिश की गई है कि लड़कियों का जन्म, सुरक्षा और उन्हें शिक्षा मिलना कितना जरूरी है। बेहतरीन समाजिक कहानियाँ समाज में बेटियों को लेकर तरह-तरह के हो रहे अपराधों से लोगों को रूबरू कराती है। इसी तरह आप सदाबाहर सामाजिक कहानियाँ के उदहारण ढूंढ सकते हैं। शायद आपने ऐसी कई सामाजिक कहानियाँ पढ़ी होंगी जिसमें एक सोशल मैसेज दिया गया हो। इस तरह की सामाजिक कहानियों की खूबसूरती होती है कि वह बहुत ही आसान भाषा में मनोरंजन के साथ आपको एक बेहतरीन मैसेज भी दे सके। सामाजिक कहानियाँ (social stories in hindi) अधिकतर वह लेखक ज्यादा लिखना पसंद करते हैं जो समाज में कुछ बदलाव देखना चाहते हैं या फिर जिन्हें सामाजिक समस्याओं से फर्क पड़ता है। तो क्या आप भी बदलाव लाने के लिए तैयार है, अगर हाँ तो पढ़े सामाजिक कहानियाँ हमारे साथ।