pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

प्रेरक प्रसंग (Moral Inspiring Stories in Hindi)

प्रेरणात्मक कहानियाँ (Inspirational Stories ) के बिना हर इंसान के जीवन में एक बार ऐसा पड़ाव या स्थिति जरुर आता है जहाँ से उसे आगे की दुनिया अंधकार लगने लगता है। उसे समझ में नहीं आने लगता है कि अब इस सिचुएशन से कैसे निकले और वह हार मानने लगता है। तब उस मोटिवेशन की आवश्यकता होती है और यह मोटिवेशन हमें उत्साही कहानियाँ ही देती है। इस तरह की कहानी हमें नई ऊर्जा, जोश और अपने लक्ष्य को लेकर एक नई दिशा देती है। आप अपने आसपास ऐसे कई लोगों के देखे होंगे जिनको अपने कैरियर में सफल होने के पीछे उन्हें प्रेरित कहानियों का काफी सहयोग रहा है। उत्साही कहानियाँ हमें सिखाती है कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास , खुद पर विश्वास , असफलताओं से डटकर मुकाबला करना और हमेशा अनुशासित दिनचर्या फॉलो करना। साथ ही यह भी बताती है कि इंसान के पास अपार शक्ति है जिससे वह किसी भी तरह के लक्ष्य को हासिल कर सकता है। हम अपने प्रेरणा के लिए अपने फील्ड में सक्सेसफुल इंसानों के प्रेरित कहनियाँ पढ़कर उससे प्रेरणा लेते हैं। प्रेरणात्मक कहानियाँ (Inspirational Stories) लिखते वक्त लेखक प्लॉट को इस तरह से डेवलप करते हैं ताकि वह कहानी लोगों को प्रेरणा दे सके। वैसे आपको उत्साह देने वाली कहानियाँ नॉन फिक्शन कैटेगरी में अधिक मिलेगी क्योंकि लोगों का मानना होता है सफल लोगों के जीवनी पढ़ने से उन्हें ज्यादा प्रेरणा मिलती है। ज्यादातर लोगों को भीमराव अंबेडकर , डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, मार्क जुकरबर्ग और एलॉन मस्क जैसे सफल लोगों के उत्साह देने वाली कहानियाँ को पढना काफी पसंद होता है। प्रेरणात्मक कहानियाँ (Inspirational Stories ) हमें मनोरंजन के साथ - साथ अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें रास्ता भी दिखाता है अगर हम उन बातों पर अमल करें तो जल्द से जल्द सफल भी हो सकते हैं।

See More