pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

जासूसी कहानियां | Detective Stories in Hindi

जासूसी कहानियों (detective stories in hindi) में नॉर्मली एक ऐसे एजेंट होते हैं जो किसी विशेष व्यक्ति, संस्था या किसी विशेष रहस्य के पीछे पड़ कर उसके बारे में सबकुछ जानने के लिए जासूसी करते हैं। हम भारतीयों को बचपन से ही अपने आसपास हो रहे कामो की जासूसी करने की आदत होती है। आपने भी कभी अपने दोस्त, भाई-बहन या किसी रिलेटिव की जासूसी करने की कोशिश जरुर की होगी। अब जरा सोचिए जहां लोग बचपन से ही जासूसी करते हो वहां जासूसी की kahaniyan (detective stories in hindi) पढ़ने का शौक भी लोगो को बचपन से ही होगा।

लेटेस्ट जासूसी कहानियाँ हमें एक ऐसी मनोरंजन की दुनिया में ले जाती है, जहां किसी रहस्य या घटना को जानने के लिए एक विशेष टीम या व्यक्ति होते है जो जासूसी करके खुफिया जानकारियाँ निकालते है। कभी-कभी सर्वश्रेष्ठ जासूसी कहानी (detective stories in hindi) में एजेंट बनकर विलेन कैरेक्टर अपने फायदे के लिए खुफिया जानकारी चुराता है या किसी हिंदी जासूसी कहानी में समाज के फायदे या फिर किसी संस्था के फायदा के लिए हीरो विलेन की खुफिया जानकारी निकलता है, ताकि उसे समाप्त करके लोगों की रक्षा या भलाई की जा सके। आपने आपराधिक कहानियां में भी ऐसे जासूसों को जरूर देखा होगा। Also Read - टॉप भूत की कहानियां

जासूसी की कहानियाँ (detective stories in hindi) पढने वाले पाठको का दिमाग जासूसों जैसा ही विकसित हो जाता है। अगर कोई इंसान इस तरह की ज्यादा कहानी पढ़ ले तो उसके मन में हर चीज को लेकर एक शंका पैदा होने लगती है और वह अपनी शंका को दूर करने लिए जासूसी करने लगता है। वैसे यह कुछ हद तक अच्छी बात भी है क्योंकि वह अपने आसपास होने वाले बुरे कामों को लेकर जागरूक हो जाते हैं। और अगर आपको भी पढ़नी है ऐसी कहानियाँ तो आप हमारे कहानियों के कलेक्शन में से इन्हे पढ़ सकतें हैं।

और देखें