pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

नाटक | Drama Stories in Hindi

हिंदी की वैसी कहानियाँ जिसे हम रंगमंच पर प्रस्तुत कर सकते हैं या फिर जिसे रंगमंच पर प्रस्तुति को नजर में रखकर लिखा गया हो। वह हिंदी नाटक (play In hindi) कहलाती है।

वैसे नाटक की कहानियाँ (drama stories in hindi) हम उन कहानियों को भी कहेंगे जिसे ड्रामा के रूप में लिखा गया हो जैसे आपका फैमिली ड्रामा, मगर हम यहाँ सिर्फ उन कहानियों के बारे में बात करेंगे जिसे रंगमंच पर प्रस्तुत करने के विचार से या फिर उसके हिसाब से लिखा गया है।

नाट्य कथा समाज और लोगों के महत्वपूर्ण मुद्दों को नाटक के माध्यम से लोगों के सामने लाने का काम करता है। अगर आपने कभी नाटक देखा होगा तो यह बात जरूर गौर किया होगा कि नाटक में दिखने वाले सभी समस्या हमारे समाज या हमारे लोगों के बीच के होते हैं। यही कारण है कि जब दर्शक नाटक देखते हैं या फिर नाटक पढ़ते हैं तो उन पात्रो के जगह खुद को पाते हैं। उन्हें ऐसा लगता है जैसे इस नाट्य कथा के सारे चरित्र मेरे आस-पास के हैं।

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नाटक की कहानियाँ हमेशा आम जीवन में आने वाली परेशानियों, सामाजिक विवादों एवं अन्य समस्याओं को आधार बनाकर लिखी जाती है।

मोहन राकेश, गिरीश कर्नाल्ड, बादल सरकार, भारतेंदु हरिश्चंद्र, विजय तेंदुलकर एवं विलियम शेक्सपियर के नाटक की कहानियाँ विश्व प्रसिद्ध है। मोहन राकेश द्वारा लिखित हिंदी नाटक “आधे अधूरे” काफी प्रसिद्ध है। इस नाटक की कहानी के प्लॉट एवं नाटक बहुत ही जबरदस्त तरीके से लिखा गया है। यह नाटक एक मध्यवर्गीय परिवार की कहानी है।

अगर आपको कभी ड्रामा देखने का मौका ना मिला हो तो आप इन नाटक को पढ़ सकते हैं। इसके अलावा प्रतिलिपि पर और भी हिंदी नाटक (play In hindi) हैं। आपको यहाँ नए लेखकों द्वारा लिखित हिंदी नाटक पढ़ें सकते हैं।

और देखें