टॉप हिंदी छोटी कहानियां /Top Short Stories in Hindi
दोस्तों छोटी-छोटी कहानियां पढ़ने का मज़ा ही अलग होता है। एक तो ये जल्दी ख़तम हो जाते है और दूसरी बात ये है कि आप एक ही दिन में कई प्रकार के अलग अलग कहानियों का लुफ्त उठा सकते है। पर किसी भी विषय में इतनी बारीक़ और सटीक छोटी कहानीयां लिखना भी तो एक कला है जिसे बार बार दोहराना हर किसी के बस की बात नहीं है । इसलिए आजकल अच्छी हिंदी छोटी कहानियों (short story in hindi) को पढ़ने का अवसर बहुत ही कम लोगों को ही ,मिलता है।
पर आप निराश न हो, क्यूंकि आज हम ख़ास आपके लिए लेकर आए है कुछ ऐसे रोमांचक छोटी हिंदी कहानियों (short story in hindi) का संग्रह जिसे पढ़कर आपको नई तरह की खुशी और आनंद का एहसास होगा। कहानियां कोई उचित क्रम में नहीं है इसलिए आप कोई कहानी से इस संग्रह की शुरुवात कर सकते है।
1 . उधार की दुल्हन
श्रेणी: प्रेम
ये छोटी हिंदी कहानी (short story in hindi) छौरी जी और उनके बेटे चैतराम से शुरू होती। छौरी जी की अंतिम इच्छा ये रहती है कि वो मरने से पहले अपने बेटे की शादी देखना चाहती है। लेकिन वो ग़रीब है और उनका बेटा एक साधारण मजदूर, इसलिए कोई भी परिवार उनके घर अपनी बेटी नहीं भेजना चाहता। पर अपनी माँ की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए चैतराम, इंदर के पास जाता है जो कुछ पैसों के बदले औरत जुगाड़ कर देता है। आर्थिक तंगी के कारन, चैतराम इंदर से सिर्फ पांच सालों के लिए एक औरत को अपनी पत्नी बनाने के लिए अपने घर लेकर आता है। वो औरत, कमली जल्द ही घर बार संभाल कर छौरी जी का दिल जीत लेती है और चैतराम के करीब भी आ जाती है। पर जल्द ही पांच साल का समय समाप्त हो जाता है और इंदर वापस कमली को लेने आता है।
अब क्या करेगा चैतराम जहाँ एक तरफ़ उसके माँ की खुशियां है तो वही दूसरी तरफ़ इंदर से किया गया सौदा ?
2. ईश्वर का जीता जागता रूप है माँ
श्रेणी: प्रेम / पारिवारिक /जीवन
इस छोटी हिंदी कहानी (short story in hindi) की शुरुवात मालती से होती है जो अपने बेटे रोहन से बेहद प्यार करती है। लेकिन चीज़ें तब बदलती है जब रोहन बड़ा हो जाता है और उसकी शादी हो जाती है। माँ का प्यार अचानक से उसके लिए नासूर बन जाता और वो अपने माँ से पीछा छुड़ाने के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाता है जिसका पछतावा उसे बाद में होता है पर उस चीज़ के लिए काफ़ी देर हो चुकी होती है।
आख़िर ऐसा क्या होता है मालती जी और रोहन के रिश्तें की चीज़ें ऐसी कठोर करवट लेती है ?
3. धोखा
श्रेणी: प्रेम
इस छोटी हिंदी कहानी (short story in hindi) की शुरुवात निशा से होती है जो कि एक बड़े बिजनेसमैन, राजवीर की पत्नी है। पर एक दिन किसी पार्टी से लौटते वक़्त उसे रास्ते में एक लड़की अधमरे हालात में पड़ी हुई दिखाई देती है। जल्द ही उसे पता चलता है ये लड़की शिरीन है, तो वो और उसका ड्राइवर शिरीन को डॉक्टर के पास ले जाते है। डॉक्टर उन्हें बताते है कि शिरीन की हालात बेहद गंभीर और वो दोनों इसमें कानूनी तौर पर फस सकते है। इसलिए वो उन्हें सलाह देते है कि वो शिरीन को एक अंजान जगह पर छोड़कर, बाद में उन्हें वो जगह बता दे ताकि वो पुलिस को इक्तिलाह कर शिरीन को किसी तरह दूसरे हॉस्पिटल में भेज सके। इस तरह निशा कानून की नज़रों से दूर रहेंगी। निशा ठीक वैसा ही करती है पर थोड़े देर बाद उसे डॉक्टर से पता चलता है कि शिरीन अपने निर्धारित जगह से गायब है। पर इसे भी तेज़ झटका उसे तब लगता है जब दूसरे दिन कोई उसे कुछ तस्वीरों के ज़रिए शिरीन और पिछली की घटनाओं को लेकर ब्लैकमेल करता है और एक बड़े रकम की मांग करता है।
अब क्या करेगी निशा ? कैसे अपने आप को बचाएगी इस मुश्किल हालातों से ?
4. इश्क़ मोहल्ले का
श्रेणी: प्रेम
ये काफ़ी अलग किस्म की छोटी हिंदी कहानी (short story in hindi) है जिसमें हमारा मुख्य पात्र आशीष को लतिका नाम की एक लड़की से प्यार है और उसे पाने की चाहत में जी तोड़ पढ़ाई लिखाई कर आई.आई.टी में दाखिला लेता है। पर एक दिन उसे पता चलता है कि उसके बड़े भाई की शादी लतिका से हो रही है। वो बिखर जाता है और अपने बड़े भाई से बातें करना बंद कर देता है। पर शादी के कुछ महीने बाद उसके बड़े भाई का देहांत हो जाता है और लतिका गर्ववती विधवा। घरवालें लतिका को अपने पति के मौत का ज़िम्मेदार समझ कर उसे घर छोड़ने पर मजबूर करते है और उसी क्षण आशीष एक बड़ा फैसला लेता है।
आखिर क्या है आशीष का बड़ा फैसला ? क्या वो लतिका और उसके बच्चे को अपनाकर उसे एक नया जीवन देगा ?
5. गूंजा: एक अनोखी माँ
श्रेणी: सामाजिक
ये दिलचस्प हिंदी छोटी कहानी (short story in hindi) गूंजा नाम की एक औरत की है जिन्होंने बचपन में ही अपनी माँ को खो दिया था। पर वो कभी अपनी ज़िम्मेदारियों से पीछे नहीं हटी। अपनी माँ के मृत्यु के बाद ही 3 साल की कच्ची उम्र में अपने दादा, बाबा और छोटे भाई को संभाला। विपरीत परिस्तिथियों का सामना कर अपने आप और अपने छोटे भाई को कामयाब बनाया। ससुराल में भी उसे माँ का प्यार न मिला और उसका पति भी उसे रूठा ही रहता था।
क्या कभी भी गूंजा को माँ का प्यार और अपनापन मिलेगा या फिर वो सदा के लिए इन चीज़ों के लिए तरसती रहेगी ?
6. राक्षस
श्रेणी: सामाजिक/प्रेम
ये दिलचस्प छोटी हिंदी कहानी (short story in hindi) सुधाकर के बारे में है जो एक बेहद लम्बा आदमी है। अपने कद काठी के वजह से वो खुदको हमेशा से किसी न किसी वजह से मुसीबत में पता है पर जब उसकी दोस्ती कहानी के सूत्रधार से होती है तो चीज़ें बदलने लगती है। दोनों के बीच में गहरी दोस्ती के अलावा कई आपसी मतभेद और तकरार ज़रूर होता है जब एक लड़की सुधाकर के ज़िन्दगी में आती है। कहानी तब एक संगीन मोड़ लेती है जब कहानी के सूत्रधार उसे प्यार और दोस्ती के बीच कोई एक चुने के लिए विवश करता है।
तो आखिर क्या फैसला लेगा सुधाकर ? प्यार या दोस्ती ?
7. काली परछाई
श्रेणी: हॉरर
ये एक रोमांचक छोटी हिंदी कहानी (short story in hindi) है जिसमें डेविड नाम के एक व्यक्ति को पुलिस अपने परिवार के क़त्ल के जुर्म में हिरासत में ले लेती है। पर जब उसे एक मनोचिकित्सक के सामने बैठाया जाता है तो वो बताता है कि उसके परिवार का क़त्ल उसने नहीं बल्कि एक अदृश्य काली परछाई ने की है।
क्या डेविड सच कह रहा है या फिर वो सजा से बचने की कोशिश कर रहा है ?
अब ये तो थी हमारी छोटी हिंदी कहानियों (short story in hindi) का संग्रह पर कहानियों का सिलिसिला इसी तरह आगे बढ़ता रहेगा क्यूंकि सभी कहानियां “प्रतिलिपि” एप्प से ली गई है। तो अगर अप्प ऐसे और कहानियां पढ़ना चाहते है अभी करें “प्रतिलिपि” एप्प डाउनलोड और उठाईए ढेर साड़ी अन्य कहानियों के मज़े।