pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

5 श्रेष्ठ प्रेरक कहानियाँ | Best Motivational Story In Hindi

दोस्तों, हर इंसान को ज़िन्दगी में किसी न किसी मोड़ पर प्रेरणा की सख्त ज़रुरत होती है। ये प्रेरणा स्रोत उसे कहीं से भी प्राप्त हो सकता है, कभी अपने मित्रों से, कभी अपने परिवार से, या फिर किसी कामयाब व्यक्तित्व के मार्गदर्शन की कहानियों ( Story in Hindi ) से। पर क्या आपको पता है कि आप अगर चाहे तो प्रेरक कहानियों (Best Motivational Story In Hindi) और उनके किरदारों से भी अपनी ज़िन्दगी में प्रेरणा ले सकते है ? जी हाँ, कहानियों से !! आपको इस बात पर शायद यकीन न हो लेकिन आपको बता दें कि छोटी कहानियों या Short Story in Hindi की दुनिया जितनी मज़ेदार होती है उसे भी कई गुना ज़्यादा प्रेरणादायक भी। हालांकि ये दुनियाँ किसी की कल्पनाओं से बुनी ज़रूर हो सकती है पर इसकी  बुनियादी परिस्तिथियां आम ज़िन्दगी से जुड़ी होती है। इसलिए ये हमारी ज़िन्दगी में प्रेरणा का एक और स्रोत बन जाती है।

पर अब बात ये है की ऐसी प्रेरणादायक कहानियां आपको मिलेंगी कहां से? तो आपको बता दें कि आज हम आपके लिए लेकर आए है कुछ ऐसी प्रेरक कहानियाँ (Best Motivational Story In Hindi) जिन्हें पढ़कर आपको जिन्दगी जीने की एक नई ऊर्जा मिलेगी और आप हर एक चीज़ को एक नए दृष्टिकोण से देखेंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के इन्हे पढ़तें हैं। 

1 . साध्वी का प्रेम

श्रेणी: प्रेरक / स्त्री-विमर्श

ये प्रेरणादायक हिंदी कहानी (motivational story in hindi) है तारा की जो एक आम सी साधारण लड़की है, पर आर्थिक और सामाजिक बेड़ियों से मज़बूर। तारा के शराबी पिता उसपर हरदम शारीरिक शोषण करते है, अपना हुकुम चलाते है। तारा के पास अपने पिता के जुल्मों को सहने के अलावा कोई और कोई चारा नहीं है क्यूंकि बचपन में ही उसकी माँ गुज़र गई थी अब बस उसके पिता ही उसका एकमात्र सहारा है। पर एक दिन तारा की मुलाकात रामु से होती है, जो ज़मींदारों के पालतू जानवरों का सैर करवाता है। दोनों में धीरे धीरे प्यार होता है और इसकी खबर उनके परिवारों को हो जाती और फिर दो प्यार करने वालों को वो जुड़ा करने की कोशिश करते है। फिर एक दिन मौका पाकर, 16 साल की तारा और 18 साल का रामु गांव छोड़कर शहर फरार हो जाते है।

क्या तारा और रामु का प्रेम शहर के मुश्किल हालातों में टिक पाएगा ? आखिर क्या लिखा है इस युवा जोड़े के भाग्य में ?

अभी पढ़ें

2. विर्जिनिटी

श्रेणी: प्रेम / प्रेरक / स्त्री-विमर्श

ये प्रेरणादायक हिंदी कहानी (motivational story in hindi) है कोमल की जो अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए समाज की छोटी सोच से लड़ती है। ‘विर्जिनिटी’ एक ऐसा शब्द है जिससे हर औरत की चरित्र को टोला जाता है और ये कहानी इसी मानसिकता को तोड़ने के लिए और नई सोच की रौशनी को फ़ैलाने के लिए लिखी गई है। कहानी कोमल से शुरू होती है जिसकी शादी विजय नाम के एक लड़के के साथ हो जाती है। पर घमासान तो तब होता है जब विजय को शादी के दूसरे दिन कोमल के ‘नॉन-वर्जिन’ और चरित्रहीन होने की बात पता चलती है और वो हंगामा मचा देता। कोमल को अपनी बचाव करती है और विजय की गलतफैमियां दूर करने की कोशिश करती है। पर विजय की छोटी मानसिकता बात को तलाक तक ले जाती है। कोमल भी विजय की इस घटिया सोच को अदालत में चुनौती देने के लिए तैयार हो जाती है

अब क्या करेगी कोमल ? कैसे भरे अदालत में अपनी बात रखेंगी ?

अभी पढ़ें

3. निवी द (सीक्रेट एजेंट )

श्रेणी: सस्पेंस / एक्शन / देश

इस प्रेरणादायक हिंदी कहानी (motivational story in hindi) की मुख्य पात्र है निवी जो की एक पुलिस ट्रैनी है। आपने महिलाओं की बहादुरी पर आधारित अनेक कहानियां तो ज़रूर सुनी होंगी, पर ये कहानी साहस के कई और पहलुओं को भी छूती है। निवी, एक साधारण सी लड़की पर अपने असाधारण हुनर और बहादुरी से पुलिस ट्रैनी बनती है। अपने मेहनत के दम पर वो बड़े-बड़े पद धारक अफसरों का ध्यान अपनी और खींचने में कामयाब रहती है। जिसके फल स्वरुप उसे बेहद महत्वपूर्ण ऑपरेशन्स में भाग लेने का मौका मिलता है। उन ऑपरेशन्स में वो दुश्मनों के छक्के छुड़ाती है और डिपार्टमेंट से प्रमोशन लेती है। पर प्रमोशन पाकर वो अपनी डिपार्टमेंट से एक ख़ास व्यक्ति के घर रैड डालने की अनुमति मांगती है।

कौन है वो जिसके घर रैड डालने के लिए निवी ने इतने बड़े कदम उठाए ? आखिर क्या मकसद है निवी का ?

अभी पढ़ें

4. वन मैद लव

श्रेणी: हॉरर / हॉरर मैराथन

ये ज़बरदस्त प्रेरणादायक हिंदी कहानी (motivational story in hindi) मानव की है जो अपने घर में एक मानसिक रूप से असंतुलित भिखारन को ले आता है। घटनाओं का सिलसिला कुछ इस प्रकार है कि कुछ गुंडे उस भिखारन का पीछा कर रहे थे। तभी वहां मानव की गाड़ी आ पहुँचती है। मानव नेक दिल इंसान होने के नाते अपने बंदूक की ज़ोर पर उस भिखारिन की मदद करने में कामयाब रहता है। पर कुछ ही देर बाद वहां भिखारियों की टोली आ जाती है। उसमें से एक महिला उस पागल भिखारिन को अपने से डांट कर लेती जाती है। एक पल के लिए तो मानव को सब सही लगता है पर दूसरे ही पल उसे दाल में कुछ काला लगता है तो वो भिखारियों की बस्ती में चला जाता है। वहां उसे वो औरत उन गुंडों के साथ दिखाई देते है जो उस पागल भिखारिन के पीछे थे। वो औरत उस पागल भिखारिन को उन गुंडों के पास बेचने की कोशिश करती है। पर एहम मौके पर मानव पुलिस की मदद से उन गुंडों को पकड़ लेता है और उस पागल भिखारिन को अपने शरण में रख लेता है।

पर मानव ऐसा क्यों कर रहा है ? क्यों वो एक अजनबी को अपने घर पनाह दे रहा है ? आखिर एक पागल भिखारिन के प्रति उसकी इतनी हमदर्दी क्यों ?

अभी पढ़ें

5. हेल्लो ! आई एम यश

श्रेणी: ड्रामा /प्रेम

ये प्रेरणादायक हिंदी कहानी (motivational story in hindi) यश की है अपने स्कूल की बुरी यादों को भुलाकर एक सामान्य ज़िन्दगी जीने की कोशिश करती है। पहले यश का नाम विनी था और वो अपने पढ़ाई लिखाई में बहुत तेज़ थी। स्कूल में उसकी दोस्ती सिर्फ एक सर्वस्त्र नाम के लड़के के साथ थी। पर सर्वस्त्र की एक और दोस्त, आहना को विनी से जलन थी। उन दोनों की दोस्ती तोड़ने के लिए आहना एक षड़यंत्र रचती है जिस से विनी का नाम स्कूल में ख़राब हो जाता है और वो आत्महत्या करने की कोशिश करती है। पर वो हार नहीं मानती और दूसरे स्कूल में यश नाम से दाखिला ले लेती है। वहां वो अपने आप को और सशक्त बनाने के लिए मार्शल आर्ट सीखती है। पर वक़्त का पहिया फिर से उसे वही लोगों के बीच लेकर आती है।

अब क्या करेगी यश उर्फ़ विनी ? कैसे सामना करेंगी अपने पुराने ज़ख्मों से ?

अभी पढ़ें

ये रही हमारी कुछ गिनी चुनी प्रेरणादायक हिंदी कहानियों (motivational story in hindi) का संग्रह। आशा करते की उन्हें पढ़ते वक़्त आपके अंदर जोश और उमंग की भावनाएं उत्पन हो। पर ये संग्रह यहाँ तक सिमित नहीं है। अगर आप यूँ ही कहानियों के सिलसिले को आगे बरक़रार रखना चाहते है तो अभी डाउनलोड करे ‘प्रतिलिपि’ एप्प और पाए ऐसे और कई प्रेरणादायक हिंदी कहानियों को पढ़ने का मौका।