दोस्तों, हमारी दुनिया अंगिनत कहानियों का भंडार है और ये हमारा कर्त्तव्य है की हम आपको इन
कहानियों से परिचय करवाए। यूँ तो हमारे पास कई सारे बेहतरीन हिंदी कहानियों(Hindi Story) के सुझाव
है पर आज हम आपके लिए…. जी हाँ !! ख़ास आपके लिए चयन कर लेकर लाए है भिभिन्न भाबनाओं से भरपूर टॉप
हिंदी कहानियां(Top Hindi Story), जिन्हे पढ़कर आप मनोरंजन की नई सीमाओं से खुद को परिचित करवाएंगे
।
ये हिंदी कहानियां(Story in Hindi) कोई निर्धारित क्रम आधार में नहीं है। तो आप इन
कहानियों को अपने हिसाब से चयन पर पढ़ सकते है।
इस हिंदी कहानी(Hindi Story) की शुरुवात आकर्ष और धृति की शादी से होती है। पर इस शादी के पीछे
आकर्ष के पिता, रक्षित सिंह राजपूत का एक ख़ास मकसद है। दरअसल रक्षित, एक आमिर उद्योगपति है और
धृति के गांव में अपनी एक लेदर की फैक्ट्री खोलना चाहता है, पर धृति के पिता यानी गांव के सरपंच
उन्हें इस काम के लिए अपनी ज़मीन बेचने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए रक्षित अपने बेटे, आकर्ष की
शादी धृति से कराकर, वो ज़मीन अपने हक़ में करा लेता है। जबरन हुई इस शादी के कारन, आकर्ष धृति से
चिढ़ा हुआ और दूर रहता है। भले ही धृति सभी घरवालों का दिल जीत लेती है , पर आकर्ष के प्यार से
वो तब भी वंचित रहती है।
क्या आकर्ष धृति को कभी भी अपने पत्नी के रूप में स्वीकार
कर पाएगा ? क्या उन दोनों की दूरियां कभी ख़तम हो पाएगी?
ये हिंदी कहानी(Hindi Story) बड़ी ही दिलचस्प मोड़ से शुरू होती है। कहानी की मुख्य पात्र ,
प्रीत, एक चुलबुली और साधारण सी लड़की है जिसकी शादी अतुल नाम के एक लड़के से तय होती है। पर शादी
के दिन, अतुल और उसकी बारात शादी में ये कहकर आने से मना कर देते है कि प्रीत एक बदचलन लड़की है
जिसके शारीरिक संबंध उसके बचपन के दोस्त, यश के साथ है। यश प्रीत को बचपन से ही चाहता था। अब
परिवार और पिता की इज़्ज़त बचाने के लिए प्रीत यश से शादी कर लेती है, पर कुछ कारण वर्ष उन दोनों
में तलाक हो जाता है। चार साल बाद दोनों एक दूसरे से फिर मिलते है।
क्या होगा जब प्यार में चोट खाए हुए दो दिल फिर मिलेंगे ? और उनका तलाक किस बात पर
हुआ था ?
इस टॉप हिंदी कहानी(Top Hindi Story) की शुरुवात में अनुराग उर्फ़ अन्ना दादा को दो गोली लगती है
और ज़ख़्मी हालात में पुलिस उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर ओ.टी में दाखिला करवाते है। अन्ना दादा शहर
के सबसे बड़ा माफिया डॉन है और हर कोई उनसे काँपता है। शहर के सबसे नामी सर्जन, डॉ तनुश्री को
अन्ना दादा के इलाज के लिए बुलाया जाता है। पर जब तनुश्री अन्ना दादा के इलाज के लिए ऑपरेशन
थिएटर पहुँचती है तो अन्ना दादा को देखकर वो चौंक जाती है।
आखिर क्या रिश्ता है डॉ
तनुश्री और अन्ना दादा का ? और अन्ना दादा की हालत ऐसे कैसे हुई ? क्या डॉ तनुश्री अन्ना दादा
को बचा पाएगी ?
इस हिंदी कहानी(story in Hindi) की शुरुवात अनाया पारीक और उनके गणित प्रोफेसर, अमर राज सक्सेना
से होती है जिन्हे उनके मर्ज़ी के खिलाफ, एक कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के तहत उनके परिवार वालों द्वारा
एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बाँध दिया जाता है। सबकुछ तय अनुसार ही होता है पर शादी के
बाद वाली पार्टी में सिमरन नाम की एक लड़की ज़्यादा दारु पीके बखेड़ा खड़ा करती है और सभी से सामने
ये कबूल करती है कि वो अमर से प्यार करती है और ये भी एलान करती है कि जो वो अनाया की ज़िन्दगी
को तबाह कर देगी।
क्या जबरदस्ती से जोड़ी गई शादी को अनाया और अमर निभा पाएंगे ? या
फिर उम्मीदों के बोझ के तले, दोनों इस रिश्ते से दम तोड़ लेंगे ?
ये हिंदी कहानी ( Hindi Story) एक गंभीर स्तिथि से शुरुवात होती है जहां पर अजय को अपने गर्ववती
भाभी से मजबूरन शादी करना पड़ता है। दरअसल पूरा घटना क्रम कुछ इस प्रकार है की अजय का बड़ा भाई,
अमर जो की एयर फाॅर्स में था, वो बदकिस्मती से शहीद हो जाता है। फिर अपनी भाभी को सामाजिक
मानदंड से बचाने के अजय उनसे शादी कर लेता है। पर कहानी में ज़ोरदार ट्विस्ट तब आता है जब अजय की
एक्स गर्लफ्रेंड, निशा उसके नए जीवन में मुसीबतें लाती है।
क्या अजय इस नई मुसीबत को झेल पाएगा या फिर निशा अपने मंसूबों पर कामयाब हो जाएगी ?
ये टॉप हिंदी कहानी(Top Hindi Story) खनक नाम की एक सुन्दर लेकिन घमंडी औरत से शुरू होती है जो
की एक बड़े सरकारी पद पर प्रतिष्ठित है। पर खनक का दिल अपने से नीचे औदे वाले सेह कर्मचारी, पंकज
पर आ जाता है। चीज़ें इस हद तक बढ़ जाती है कि खनक चाल बिछाकर पंकज को अपने गेस्ट हॉउस रहने के
लिए मजबूर कर देती है। आखिरकार खनक पंकज को ऑफिस में सबके सामने प्रोपोज़ कर उसे अपना पति बनाने
का प्रस्ताव रखती है और पंकज उसे ख़ुशी ख़ुशी स्वीकार कर लेता है। पर एक दिन पंकज की नज़र एक
हॉस्पिटल में चल रहे गैर गतिविधियों पर पढ़ता है और वो उसकी गहराईयों में जाने के लिए अपने एक
दोस्त की मदद से पुलिस का वहां पर रैड करवाता है। पर वो इस बात से अनजान है कि उस हॉस्पिटल के
गैर गतिविधियों की मास्टरमाइंड उसकी होनेवाली मंगेतर खुद ‘खनक’ है।
क्या होगा जब पंकज को खनक की असलियत का पता चलेगा ? क्या वो सभी रिश्तें भुलाकर
सच्चाई के पथ पर आगे बढ़ पाएगा ?
ये कहानी हमारे टॉप हिंदी कहानियों(Top Hindi Story)में से एक है। कहानी की शुरुवात पूजा कोठारी
से शुरू होती है जो की बंगलूरू की सबसे चर्चित और मेहेंगी ‘कॉल गर्ल’ है। पर वो कोई ऐसी वैसी
लड़की नहीं है क्यूंकि वो अपने परिवार की हत्या के गुनहगारों को मारकर अपना बदला पूरा करना चाहती
है। उसके निशाने पर है ‘फॉर स्क्वायर’स’ के चार सदस्य जिन्होंने उसके माता-पिता को चलती ट्रैन
में बेहरमी से हत्या की और उसकी बहन को बलात्कार कर उसे भी मार डाला। तब से लेकर आज तक वो बदले
की भावना से जी रही है।
क्या पूजा का बदला पूरा होगा ? क्या उसके परिवार के गुनहगारों को सज़ा मिलेगी ?
ये हिंदी कहानी ( Hindi Story) सिया नाम की एक लड़की से शुरू होती है जो कि मॉडलिंग की दुनिया
में अपना नाम बनाना चाहती है। पर राजघराने से होने की वजह से उसके दादाजी उसे मॉडलिंग करने से
साफ़ मना कर देते है। सिया करण नाम के एक लड़के से भी शादी करना चाहती है पर इस में भी दादाजी की
न मंजूरी रहती है तो इसलिए सिया घर छोड़ कर मॉडलिंग में अपना करियर बनाने लगती है और बहुत जल्द
मशहूर भी हो जाती है । इस बीच वो करण की मॉडलिंग एजेंसी सेट करने में भी उसकी मदद करती है। एक
बार एजेंसी सेट होने के बाद, करण सिर्फ सिया के नाम का फायदा उठाता है और एक दूसरी मॉडल, लोरी
के साथ रंगरेलियां मना कर सिया को धोखा देता है। पर सिया को ये सब जल्दी पता चल जाता है और
इसलिए करण और लोरी को सबक सिखाने के लिए,राजवीर नाम के एक बड़े आदमी से नाटकीय तरीके से शादी कर
लेती है।
क्या सिया अपने मंसूबों पर कामयाब हो पाएगी ? क्या करण को उसके धोके की सज़ा मिलेगी
?
तो ये रही हमारी टॉप हिंदी कहानियों (Top Hindi Story) के सुझाव , पर अगर आपको हिंदी कहानियों(Hindi Story) को पढ़ने का सिलिसिला यूँ ही ज़ारी रखना है तो आज ही डाउनलोड करे प्रतिलिपि एप्प क्यूंकि ये सभी कहानियां प्रतिलिपि लेखकों के द्वारा लिखी गई है। अप्प डाउनलोड करके लेखकों को प्रोत्साहन ज़रूर दे।