- प्रतिलिपि सुपर लेखक अवार्ड्स: 60 भागों का धारावाहिक लिखने के 6 सीक्रेट टिप्स22 अगस्त 2023प्रिय लेखक, भारत की सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन लेखन प्रतियोगिता प्रतिलिपि सुपर लेखक अवार्ड्स फिर से शुरू हो गयी है। इस प्रतियोगिता में केवल 60 भाग का धारावाहिक लिखकर, आप प्रतिलिपि में एक प्रतिष्ठित 'सुपर लेखक' बनने, रोमांचक पुरस्कार जीतने और सम्मान पाने का मौका पा सकते हैं। यहां 6 सीक्रेट टिप्स दिए गए हैं कि कैसे आप 25 दिसंबर से पहले आसानी से एक 60 भाग के बेस्टसेलर धारावाहिक की योजना बनाकर उसे लिख सकते हैं। 1. एक लाइन का स्टोरी आइडिया सोचें - एक खाली पेज पर एक लाइन का स्टोरी आइडिया लिखें। यह किसी रोजमर्रा की घटना/अखबार के लेख/टीवी समाचार/सोशल मीडिया पोस्ट/पाठकों की समीक्षा आदि से प्रेरित हो सकता है। 2. अपने धारावाहिक का आधे पेज का संक्षिप्त सारांश बनाएँ - ऊपर बताए गए एक लाइन स्टोरी आइडिया के आधार पर अपने धारावाहिक की एक संक्षिप्त रूपरेखा बनाएँ। लिखें कि धारावाहिक कहाँ से शुरू होता है और कहाँ खत्म। उन महत्वपूर्ण कैरेक्टर्स के बारे में सोचें जिनकी आपको अपने धारावाहिक में आवश्यकता होगी। संक्षिप्त नोट्स बनाएं। 3. अपने धारावाहिक के मेन कैरेक्टर्स का निर्माण करें - अपने मेन कैरेक्टर्स के बारे में सोचें। वे कहाँ रहते हैं? उनके जीवन में चुनौतियाँ क्या हैं? उनका व्यक्तित्व किस प्रकार का है? आपको अपने धारावाहिक में अन्य कौन से कैरेक्टर चाहिए? 4-5 लाइनों के संक्षिप्त नोट्स बनाएं। 4. आपके धारावाहिक में होने वाली शुरू से अंत तक की सभी प्रमुख घटनाओं को लिखें - एक खाली पेज लें। उपरोक्त आधे पेज के सारांश और कैरेक्टर्स के आधार पर, अब उन संभावित प्रमुख घटनाओं के बारे में सोचें और लिखें जो आपके धारावाहिक में घटित होनी हैं। धारावाहिक को शुरुआत से अंत तक बिंदुवार लिखने के लिए 1,2,3,4 जैसी संख्याओं का उपयोग करें। बस एक-एक लाइन लिखें। 5. अपने धारावाहिक को भागों में तोड़ें - अब प्रतियोगिता के लिए अपने 60 भाग के धारावाहिक की योजना बनाने का समय आ गया है। कुल छह सेक्शन बनाएं और प्रत्येक सेक्शन में प्रमुख घटनाओं को वितरित करें। -1-10 भाग11-20 भाग21-30 भाग31-40 भाग41-50 भाग51-60 भाग लिखें कि इनमें से प्रत्येक सेक्शन में आपके धारावाहिक में क्या होता है? इस पर अपने विचार 1-2 लाइनों में लिखें। 6. प्रत्येक भाग पर नोट्स लिखें- अब आप लगभग तैयार हैं! आपने प्रत्येक 10 भाग सेक्शन के लिए अपने विचार लिख लिए हैं। अब आपको धारावाहिक के प्रत्येक भाग की योजना बनानी होगी। प्रत्येक भाग के लिए एक-एक लाइन का रफ आइडिया लिखें कि धारावाहिक के हर भाग में क्या होगा। उदाहरण-भाग 1-भाग 2-भाग 3-भाग 4-और इसी तरह ******************************** इस पूरी प्लानिंग में मुश्किल से 2-3 दिन का समय लगेगा, लेकिन अपने धारावाहिक की शुरूआत करने से पहले यह प्लानिंग करना वास्तव में बहुत मददगार साबित होगा। जब आप प्रतिलिपि सुपर लेखक अवार्ड्स-6 में अपना धारावाहिक प्रकाशित करना शुरू करेंगे, तो यह प्लानिंग आपको बिना किसी रुकावट के धारावाहिक के प्रत्येक भाग को धाराप्रवाह लिखने में बहुत मदद करेगी। चूँकि आपने सब कुछ पहले से ही योजनाबद्ध कर लिया है तो आप यह नहीं कहेंगे कि विचारों की कमी है । इस प्रकार आप पहले से ही अन्य प्रतिभागियों से आगे रहेंगे। टीम प्रतिलिपि द्वारा साझा किए गए इस हैक(शॉर्टकट या युक्ति) को आज़माएं! आप देखेंगे कि पूरा धारावाहिक लिखने की प्रक्रिया आपके लिए कितनी आसान हो गई है। हमें विश्वास है कि आप 25 दिसंबर से पहले 60 भाग का धारावाहिक आसानी से लिखकर पूरा कर सकेंगे। 'सुपर लेखक अवार्ड्स - 6' की पूरी जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें- https://hindi.pratilipi.com/event/a7m7pgmjbe आज से ही लिखना शुरू करें! शुभकामनाएँ,प्रतिलिपि इवेंट्स टीमऔर देखें
- परिणाम : द गोल्डन पेन अवॉर्ड15 अगस्त 2023प्रिय लेखक! 'द गोल्डन पेन अवार्ड' का परिणाम आ गया है! जिसका आपको बहुत इंतजार था। हमने यह लेखन प्रतियोगिता केवल नये प्रतिलिपि लेखकों के लिए आयोजित की थी। इसे इस तरह से बनाया गया था ताकि नए लेखक एक छोटा धारावाहिक प्रकाशित करें और प्रतिलिपि में अपने गोल्डन बैज को प्राप्त करने के एक कदम और करीब पहुंचें। अगर आप सोचते है कि प्रतिलिपि में गोल्डन बैज इतना महत्वपूर्ण क्यों है! सीधे शब्दों में कहें तो, गोल्डन बैज प्रतिलिपि ऐप में अच्छी आमदनी की दिशा में पहला कदम है। हमें उन 176 नए लेखकों को विशेष बधाई देते हुए बेहद खुशी हो रही है जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्डन बैज हासिल किया है। इन लेखकों को अब अपनी कहानी/धारावाहिक को पाठकों के लिए लॉक रखने का विशेष लाभ मिलेगा। जब भी वे कोई नया धारावाहिक प्रकाशित करते हैं, तो 16वें भाग के बाद पूरा धारावाहिक पाठकों के लिए लॉक हो जाएगा और धारावाहिक प्रतिलिपि प्रीमियम धारावाहिक बन जाएगा। पाठक सदस्यता खरीदकर, सिक्कों का भुगतान करके या प्रत्येक भाग को अनलॉक करने के लिए अगले दिन तक प्रतीक्षा करके कहानी के हिस्सों को अनलॉक करने में सक्षम होंगे। उन्हें उन हजारों प्रतिलिपि लेखकों की कम्यूनिटी में शामिल होने का अवसर मिलेगा जो प्रतिलिपि ऐप में नियमित रूप से लंबा बहु-भाग धारावाहिक प्रकाशित करके और धारावाहिक को लॉक करके प्रति माह पांच-दस हजार रुपये से अधिक कमा रहे हैं। इसके अलावा, ये गोल्डन बैज लेखक 'प्रतिलिपि सुपर राइटर अवार्ड्स - 6' में भाग लेने और रोमांचक नकद पुरस्कार, विशेष प्रमाणपत्र और कई अन्य पुरस्कार और लाभ जीतने के भी पात्र बन जाएंगे। हम उन सभी प्रतिभागियों को हार्दिक धन्यवाद देते हैं जिन्होंने 'द गोल्डन पेन अवार्ड' में एक श्रृंखला प्रकाशित की। हम जानते हैं कि आप सभी में सुनहरे शब्दों को लिखने की प्रतिभा और क्षमता है जो भविष्य में लाखों पाठकों को प्रभावित करेगी। यदि आप प्रतिलिपि ऐप में नियमित लंबा धारावाहिक लिखते रहते हैं तो हम आपको एक सफल लेखन करियर बनाने में मदद करने का भी वादा करते हैं। आइए हम 'द गोल्डन पेन अवार्ड' के सभी विजेता लेखकों को उन अद्भुत कहानियों का उपहार देने के लिए बधाई दें जिन्होंने हमारे दिलों को छुआ है - पहले 10 विजेता - प्रथम पुरस्कार क्रूयल हसबैन्ड - वर्ड एडिक्ट राइटर (1000 रुपये का नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि की ओर से फ्रेम किया हुआ विशेष प्रमाण पत्र) द्वितीय पुरस्कारडर का साया - अमर डिवाइन (1000 रुपये का नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि की ओर से फ्रेम किया हुआ विशेष प्रमाण पत्र) तृतीय पुरस्कारBillionaire 's Purchased Wife- नविया खान (1000 रुपये का नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि की ओर से फ्रेम किया हुआ विशेष प्रमाण पत्र) चौथापुरस्कारप्रेम की कसौटी पर.... त्याग की किरण -राजू चौधरी (1000 रुपये का नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि की ओर से फ्रेम किया हुआ विशेष प्रमाण पत्र) पाँचवां पुरस्काररिश्ता दिल से दिल तक का - विनीता नीलू (1000 रुपये का नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि की ओर से फ्रेम किया हुआ विशेष प्रमाण पत्र) छठा पुरस्कारमासूम - मार्शल (1000 रुपये का नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि की ओर से फ्रेम किया हुआ विशेष प्रमाण पत्र) सातवां पुरस्कारMy Unmarried Husband - BL Hunter (1000 रुपये का नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि की ओर से फ्रेम किया हुआ विशेष प्रमाण पत्र) आठवां पुरस्कारधारावाहिक - गणेश पुरोहित (1000 रुपये का नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि की ओर से फ्रेम किया हुआ विशेष प्रमाण पत्र) नौवां पुरस्कारएक शादी ऐसी भी - एफ. खान (1000 रुपये का नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि की ओर से फ्रेम किया हुआ विशेष प्रमाण पत्र) दसवां पुरस्कारतुम से ही मोहब्बत क्यों - पूजा राजपूत (1000 रुपये का नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि की ओर से फ्रेम किया हुआ विशेष प्रमाण पत्र) कुछ अन्य लेखक जो बहुत कम अंतर से विजेता सूची में स्थान बनाने से चूक गए लेकिन इन कहानियों को हमारे निर्णायक मण्डल द्वारा सराहा गया है- कसूर - अफसाना अफ़सा तलाक - अक्षु हकीकत - किरण बाला कातिल साया - मिस नाज़ तलाश - नम्रता वर्मा ए जर्नी बियांड द् टाइम - अंतस पूल वाली चुड़ैल - मुकेश कुमार सोनकर कैसा ये इश्क़ है - लक्ष्मी अग्रवाल बेबाक तुम से तुम तक - विजेता मक्कार - रवि शंकर अंशु कॉल सेंटर.. - आरोही सिंह मुन्नी - दिव्या भारती ओये आफत - श्वेता बेपनाह मोहब्बत - क्रेज़ी बॉय दहशतगर्दी अमरजीत पटेल इस मोड़ से जाते हैं - सिया लीजा... ख्वाब हर दिल का - तन्नू Parent murder mystery - वीरेंद्र देवागन हमदर्द या कोई फरिश्ता - हेमा भट्ट रॉय एम. के._ द क्राइम मॉन्स्टर - मनित कुमार मन्नू माँ भगवान की उत्कृष्ट कृति - हेमा खरे सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई। हम आशा करते हैं कि आप सभी वर्तमान में चल रही प्रतियोगिता 'सुपर लेखक अवार्ड - 6' अथवा किस्से मुहब्बत के में भाग लेंगे और पाठकों को लोकप्रिय और बेस्टसेलर कहानियों का आनंद लेने का अवसर देंगे। विजेता लेखकों से अनुरोध है कि वे अपना नाम, पूरा पता, फोन नंबर, पूरा बैंक विवरण आदि 10 दिन के भीतर अपने प्रतिलिपि प्रोफ़ाइल लिंक के साथ [email protected] पर भेज दीजिए ताकी आपका पुरस्कार भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। सदैव शुभकामनाएँ , प्रतिलिपि इवेंट्स टीमऔर देखें
- शैतानी रस्मों के १००वें एपिसोड का समारोह04 अगस्त 2023इस तिथि को अपने दिल ओ दिमाग में बसा लें क्योंकि हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं एक शानदार ऑनलाइन कार्यक्रम। क्योंकि हम मनाने जा रहे हैं अपनी सबसे शानदार कॉमिक सीरीज में से एक शैतानी रस्में की सौंवे एपिसोड की रिलीज का जश्न। तो कॉमिक्स के दिवानों आप सब आमंत्रित हैं हमारी सनसनीखेज कॉमिक्स शृंखला शैतानी रस्में के सौंवे एपिसोड के भव्य आभासी उत्सव का हिस्सा बनने के लिए। 17 अगस्त सान 2023, इस तिथि को अपने जेहन और कैलेंडर में अंकित कर लें क्योंकि ये उत्सव आपको बहा ले जाएगा रचनात्मक्ता, ज्ञान और उत्तेजना के एक ऐसे प्रवाह में जो आपके आनंद को चरम सीमा तक पहुंचा देगा। इस उत्सव की कुछ महत्वपूर्ण झलकियाँ यहाँ आपको देखने को मिलेगा शैतानी रस्में की रचनाकारों के साथ एक विशेष साक्षात्कार जो आपसे शेयर करेंगे इस कॉमिक सीरीज के निर्माण के पीछे की बारीकियाँ और अपने खट्टे मीठे अनुभव। और वो आपको बताएँगे कि कैसे उनको इस महागाथा को रचने की प्रेरणा मिली। आपको यहाँ ये भी बताया जाएगा कि कैसे आप अपनी लिखी या बनाई कॉमिक्स को प्रकाशित कर सकते हैं। कॉमिक उद्योग के धुरंधर आपको ये भी बताएँगे कि कैसे आप अपनी रचना को स्वप्रकाशित कर सकते हैं। इसके अलावा आपके लिए होंगे बहुत से आश्चर्यजनक उपहार और पुरस्कार भी। आप हिस्सा ले सकते हैं फैन आर्ट और राइटर प्रॉम्प्ट प्रतियोगिताओं में और ढेरों पुरस्कार जीत सकते हैं! फैन आर्ट प्रतियोगिता का विवरण: 🎨📚 सभी कलाकार आमंत्रित : 🎨📚 100वें एपिसोड के माइलस्टोन को पास करते हुए, शैतानी रस्मे फैन आर्ट चैलेंज में शामिल हों! 🎉 🚀 शैतानी रस्मे के लिए बनाएं एक शानदार कवर आर्ट: अपनी रचनात्मकता को खोलें और हमारे प्यारी सीरीज़ शैतानी रस्मे के लिए एक शानदार और दिलकश कवर आर्ट डिज़ाइन करें! इस मोहक सीरीज की मूल भावना को पकड़ते हुए अपनी कल्पना को विकसित करें। 🏆 आश्चर्यजनक पुरस्कार कर रहे हैं आपका इंतजार : फैन आर्ट चैलेंज के विजेता को प्रतिलिपि कॉमिक्स ऐप कि मुफ्त सदस्यता के साथ सम्मानित किया जाएगा, जहां आप खोज सकते हैं मोहक और रचनात्मकता से भरपूर कहानियों का खजाना ! 📱📚 *सभी प्रतिभागियों को प्रतिलिपि कॉमिक्स से एक विशेष 'डिजिटल प्रतिभागी प्रमाणपत्र' ईमेल डरा प्राप्त होगा! 🎥 पाएँ YouTube पर फीचर्ड होने का मौका : आपका अतुलनीय आर्टवर्क स्पॉटलाइट का हकदार है! चयनित विजेता हमारे लाइव इवेंट पर प्रदर्शित किए जाएंगे, जिससे वे विश्व भर में हजारों प्रशंसकों के सामने पहचान प्राप्त कर सकेंगे । 📺🌍 🗓️ आवेदन करने की आखिरी तारीख: जल्दी करें, घड़ी घूम रही है! 15 अगस्त से पहले अपने उत्कृष्ट श्रेष्ठ कृतियों को जमा करें और इस असाधारण समारोह का हिस्सा बनें। चमकने का मौका न गवांए ! ✨ 📝 कैसे प्रवेश करें: 1. आपका शैतानी रस्मे का कवर आर्ट बनाएं। 2. इसे Instagram पर पोस्ट करें, @PratilipiComics को टैग करें और #ShaitaneRasmeFanArt का उपयोग करें। 3. अपडेट और घोषणाओं के लिए @PratilipiComics को फ़ॉलो करें। 4. विजेताओं की घोषणा लाइव इवेंट पर की जाएगी। फैन फिक्शन प्रतियोगिता विवरण: 🖋️📚 सभी लेखक आमंत्रित ! 🖋️📚 एक रसदार कहानी बताएं जो इन 3 की मुख्य शब्दों से मेल खाती हों - महिला नायिका , श्राप, अशुभ रस्में ! 🚀 शैतानी रस्मे के लिए एक मनोरंजक और बांधे रखने वाला कहानी प्लॉट बनाएं: अपनी कल्पना अगले शैतानी रस्मे को सृजित करने का ताकत रखती है! 🏆 आश्चर्यजनक पुरस्कार कर रहे हैं आपका इंतजार: सबसे लुभावनी कृति वाले लेखकों को मिलेगी प्रतिलिपि कॉमिक्स ऐप की मुफ्त सदस्यता, जिससे आप पढ़ पाएंगे अपनी रूचि अनुसार असीमित कॉमिक श्रंखलाए और उनके सभी भाग एकदम मुफ्त ! 📱📚 *सभी प्रतिभागियों को प्रतिलिपि कॉमिक्स से एक विशेष 'डिजिटल प्रतिभागी प्रमाणपत्र' ईमेल में प्राप्त होगा! 🎥 पाएँ YouTube पर फीचर्ड होने का मौका : आपकी रचनात्मकता हक़दार है सम्मान की! प्रतियोगिता के विजेता हमारे लाइव इवेंट पर प्रदर्शित किए जाएंगे, जिससे उन्हें विश्व भर के प्रशंसकों की तालियों से भी सम्मान हो सकेगा प्राप्त। 📺🌍 🗓️ आवेदन करने की आखिरी तारीख: जल्दी करें, यह अवसर कहीं छूट न जाए ! अपनी मास्टरपीस कहानी प्लॉट 15 अगस्त 2023 से पहले भेजे और इस असाधारण समारोह का हिस्सा बनें। अपनी कल्पना को दे उड़ान भरने का मौका! ✨ 📝 कैसे प्रवेश करें: 1. 15 अगस्त से पहले प्रतिलिपि कॉमिक्स के लिए एक पेज की कहानी प्लॉट तैयार करें (शैतानी रस्मे जैसी) 2. इसे [email protected] पर मेल करें। 3. अपडेट और घोषणाओं के लिए @PratilipiComics को फ़ॉलो करें। 4. विजेताओं की घोषणा लाइव इवेंट पर की जाएगी। 🎊 उत्सव का हिस्सा बनें: इस महापड़ाव का उत्सव मनाने में हमारे साथ शामिल हों'शैतानी रस्में' के 100 रोमांचक एपिसोड का जश्न मनाएं! इस मनोरंजन से भरे ऑनलाइन आयोजन के लिए अभी पंजीकरण करें! 🗓️ दिनांक: 17 अगस्त 2023 ⏰ समय: [घोषणा की जाएगी] 📍 स्थान: ऑनलाइन (पंजीकरण के बाद लिंक प्रदान किया जाएगा) 🎟️ पंजीकरण लिंक: https://forms.gle/taQ1jD8xpoL34xUT6 आइए कहानी कहने, कला और कल्पना के जादू का जश्न मनाएं। 17 अगस्त, 2023 को मिलते हैं! प्रश्नों या जानकारी के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें। साभार, टीम प्रतिलिपि कॉमिक्सऔर देखें
- नए बदलाव से जुड़े FAQs15 जुलाई 2023प्रिय लेखक,हम आशा करते हैं कि आप सकुशल हैं।यदि आप एक गोल्डन बैज लेखक हैं और आपका धारावाहिक सुपरफैन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम का हिस्सा है, तो आगे आपकोइस बदलाव के प्रभाव निम्नलिखित रूप में दिखेंगे-1. यह प्रतिलिपि पर मेरी कमाई को कैसे प्रभावित करेगा?हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम सभी गोल्डन बैज धारक लेखकों के लिए कमाई का समान अवसर ला रहे हैं। अब, आपको प्रतिलिपि टीम के आप तक पहुँचने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। आप 'प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम' के तहत अपने किसी भी पूर्ण/समाप्त या जारी धारावाहिक को कभी भी स्वयं जोड़ सकते है।2. मेरे ऑनगोइंग/जारी धारावाहिक पर क्या प्रभाव पड़ेगा, जो सुपरफैन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम का हिस्सा हैं?धारावाहिक जो वर्तमान में सुपरफैन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम का हिस्सा है, स्वचालित रूप से 'प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम' के तहत शामिल हो जाएंगे। हालांकि, पाठकों द्वारा आपके धारावाहिक को पढ़ने के तरीके में हम कुछ बदलाव कर रहे हैं। आपके धारावाहिक 16 वें भाग से लॉक हो जाएंगे। पहले सभी पाठकों को प्रकाशन की तारीख से पढ़ने के लिए 5 दिनों तक प्रतीक्षा करनी पड़ती थी। इस परिवर्तन के साथ, धारावाहिक को फ्री पढ़ने के लिए, अब पाठकों को पिछले भाग को पढ़ने के बाद अगले भाग को अनलॉक करने के लिए एक दिन का इंतजार करना होगा। उसी तरह, जिस तरह प्रीमियम धारावाहिक को इस प्लेटफार्म पर पढ़ा जाता है।3. प्रतिलिपि यह परिवर्तन क्यों कर रही है?यह परिवर्तन समान कमाई का अवसर प्रदान करने और सभी गोल्डन बैज लेखकों की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम से आय बढ़ाने के लिए किया गया है।4. मेरे पाठकों के लिए क्या बदलेगा?-16 वें भाग से सभी भाग आपके पाठकों के लिए लॉक कर दिए जाएंगे और पहले 15 भाग पाठकों के लिए निःशुल्क होंगे।-प्रतीक्षा अवधि उनके अंतिम पढ़े गए भाग से 5 दिनों के बजाय 1 दिन होगी।-प्रीमियम धारावाहिक की तरह अगले भाग को पढ़ने के लिए पाठकों को 1 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। प्रतीक्षा किए बिना इसे लगातार पढ़ने के लिए, वे या तो प्रतिलिपि प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं या सुपर फैन सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं या 5 सिक्कों के साथ अलग-अलग एपिसोड अनलॉक कर सकते हैं।5.मैं अपने जारी/ऑनगोइंग धारावाहिक को 'प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम' में कैसे जोड़ सकता हूँ?नए धारावाहिक लिखते समय पहले 15 भाग फ्री होंगे। एक बार जब 16 वां भाग प्रकाशित हो जाता है, तो यह प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत स्वचालित रूप से लॉक हो जाएगा। ध्यान रहे की पहले 15 भाग प्रकाशित करते समय लेखक ऑप्ट-इन विकल्प नहीं देख पाएंगे। 16वें भाग से ही ऑप्ट इन का विकल्प दिखाई देगा।6. मैं अपना समाप्त (पूर्ण) धारावाहिक को 'प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम' के अंतर्गत कैसे जोड़ सकता हूँ?यदि आप वर्तमान में सुपर फैन सब्सक्रिप्शन के तहत धारावाहिक लिख रहे हैं, तो इस नए परिवर्तन के तहत आपकी रचना स्वयं ही शामिल हो जाएगी। यदि आपने धारावाहिक पूर्ण /समाप्त कर लिया है और आप प्रीमियम प्रोग्राम के अंतर्गत अपना धारावाहिक शामिल करना चाहते हैं, तो आप 'लिखें' ऑप्शन में अपने धारावाहिक पेज पर जा सकते हैं, 'जानकारी संपादित करें' पर क्लिक कर सकते हैं और अपने धारावाहिक को इस प्रोग्राम के अंतर्गत शामिल कर सकते हैं।7. मैं अपने धारावाहिक को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम से कैसे हटाऊं?आप सीधे तौर पर इस कार्यक्रम से अपने धारावाहिक को नहीं हटा सकेंगे। कहानी संपादन विकल्प में, आप 'Make it a part of paid program' विकल्प पर 'No' पर क्लिक कर सकते हैं। एक बार जब आप 'No' पर क्लिक करते हैं तो रिक्वेस्ट हमारी टीम को सेंड की जाएगी। हमारी टीम 72 घंटों के भीतर आप तक पहुंच जाएगी और प्रोग्राम से आपकी धारावाहिक को हटाने में आपकी मदद करेगी।8. ऐप/वेबसाइट से मैन्युअल ऑप्ट आउट विकल्प क्यों हटाया जा रहा है?हम अपने पाठकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव देना चाहते हैं जो पढ़ने के लिए भुगतान कर रहे हैं। यदि किसी धारावाहिक को कार्यक्रम से अचानक हटा दिया जाता है, तो धारावाहिक को पढ़ने के लिए भुगतान करने वाले हमारे पाठकों का का भरोसा टूटता है। 9. क्या मेरी लेखन प्रक्रिया में कोई बदलाव किया जा रहा है?प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत चयनित धारावाहिक के लिए - आप अपने धारावाहिक को हटाने या ड्राफ्ट में रखने में सक्षम नहीं होंगे। आप बदलाव के लिए व्हाट्सएप नंबर या [email protected] के माध्यम से हमारी टीम से संपर्क कर सकते हैं।हालाँकि, आप धारावाहिक के किसी भी भाग को संपादित करने में सक्षम होंगे। भागों को अलग करने की और साथ ही भागो के क्रम में बदलाव करने की अनुमति नहीं होगी। 10. लेखन प्रक्रिया में नए प्रतिबंध क्यों हैं?प्रीमियम यूजर के खराब अनुभव से बचने के लिए हम ऐसा कर रहे हैं। मान लीजिए कि एक पाठक ने एक प्रीमियम/सुपरफैन सब्सक्रिप्शन लिया है और एक धारावाहिक पढ़ना शुरू कर दिया है। यदि कोई लेखक धारावाहिक के किसी भाग को हटाता है या दोबारा क्रम में बदलाव करता है, तो पाठक के पढ़ने के अनुभव में बाधा उत्पन्न होगी।11. यदि मैं अपने धारावाहिक की स्टेज को 'समाप्त' के रूप में चिह्नित कर दूं तो क्या होगा?सब कुछ वैसा ही रहेगा जैसा है। आपका धारावाहिक प्रीमियम कार्यक्रम के अंतर्गत रहेगा और धारावाहिक 16वें भाग से लॉक हो जाएगा। किसी धारावाहिक को समाप्त के रूप में चिह्नित करने से हमें अधिक पाठकों के लिए आपके धारावाहिक का प्रचार करने में मदद मिलेगी।12. क्या मैं इस नए प्रीमियम कार्यक्रम के अंतर्गत धारावाहिक के ड्राफ्ट/भाग शेड्यूल कर सकता हूं?हाँ आप कर सकते हैं। जैसा है वैसा ही होगा।13. क्या मेरे सुपरफ़ैन के पढ़ने के अनुभव में कोई बदलाव आएगा?नहीं, कोई बदलाव नहीं होगा।14. मेरे प्रीमियम धारावाहिक का क्या होगा?प्रीमियम धारावाहिक में कोई परिवर्तन नहीं होगा। सब कुछ वैसा ही रहेगा जैसा है।15. मेरे "समाप्त" हो चुके धारावाहिक अर्ली एक्सेस सब्सक्रिप्शन के तहत प्रकाशित नहीं हुए थे तो क्या मेरा धारावाहिक इस बदलाव का हिस्सा होगा?हाँ। आप पूर्ण/समाप्त किए धारावाहिक को ऑप्ट इन के विकल्प द्वारा इसमें शामिल कर सकते हैं जो अर्ली एक्सेस सब्सक्रिप्शन के तहत कभी भी प्रकाशित नहीं हुई थे। आप अपने धारावाहिक के 'जानकारी संपादित करें' ऑप्शन में विकल्प देख सकते हैं।16. मुझे लगता है इस नए बदलाव से सुपरफैन, पाठकों और कमाई में कमी हो सकती है।शुरुआत में इस बदलाव का असर पाठकों पर पड़ेगा! लेकिन, यह प्रभाव आवश्यक रूप से नकारात्मक नहीं है और यह समय के साथ सब्सक्राइबर को बढ़ाने में मदद करेगा। -अगले दिन भाग हर पाठक के लिए मुफ्त नहीं होगा, एक पाठक जिसने लॉक्ड भाग से पहले पूरे भाग को पढ़ लिया है, वह अगले दिन अगला भाग पढ़ने के लिए स्वतंत्र होगा। यह भाग अन्य पाठकों के लिए लॉक्ड रहेगा। एक पाठक एक दिन में केवल एक मुफ्त भाग पढ़ सकता है। साथ ही, नि:शुल्क उपलब्ध सिक्कों से पाठक कोई भी लम्बा धारावाहिक एक साथ नहीं पढ़ पाएंगे। यदि पाठक सभी भागों को लगातार पढ़ना चाहते हैं, तो उन्हें लॉक्ड किए गए भाग को पढ़ने के लिए सुपरफैन सब्सक्रिप्शन, प्रीमियम सब्सक्रिप्शन या सिक्के खरीदने होंगे।17. क्या इवेंट के अंतर्गत मेरा धारावाहिक इस परिवर्तन का हिस्सा है?हाँ, लेकिन इससे इवेंट में आपकी भागीदारी में कोई बाधा नहीं आएगी।18. मैं अपने धारावाहिक पर रैंडम लॉक/अनलॉक भाग देख सकता हूं। क्या मेरा धारावाहिक प्रीमियम के अंतर्गत शामिल हो चुका है?यदि आपको अपने धारावाहिक पर प्रीमियम (डायमंड) आइकॉन दिखाई देता है, तो यह प्रीमियम के अंतर्गत है। यदि आप स्वयं अपना धारावाहिक चेक करेंगे, तो ऐसे भाग आपके लिए लॉक नहीं होंगे। इसका मतलब यह नहीं है कि इसे पाठकों के लिए अनलॉक कर दिया जाएगा। हालाँकि, यदि आप प्रीमियम का आइकॉन/ चिन्ह देखते हैं, तो यह भाग 16वें से पाठकों के लिए लॉक कर दिया गया है।19. मुझे अपने नए धारावाहिक जो इस नए बदलाव के अंतर्गत शामिल किया गया है, उस धारावाहिक की आमदनी कहाँ देखनी चाहिए?अपने 'मेरी आमदनी सेक्शन में आप महीने के आखिरी दिन अपनी प्रीमियम आमदनी देख पाएंगे।शुभकामनाएं!और देखें
- प्रतिलिपि पर मेरा सफर- सिया14 जून 2023नमस्ते प्रिय लेखक ! हाल ही में हमने प्रतिलिपि के कुछ परिपक्व लेखको के लेखन सफर को आप सब के साथ साझा किया है। इस उम्मीद के साथ कि लेखक होने के क्रम में कुछ सवालो के जवाव आपको अपने आप मिल सकें और आगे बढ़ने के कुछ आइडिया भी मिल जाए। कहा भी यही जाता है कि अपने क्षेत्र में पहले से सफल लोगों का पीछा करने से हम बहुत से अनावश्यक कार्य करने से ना सिर्फ बच जाते हैं। बल्कि कम समय में हमारे सफलता पाने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं। तो, इसी क्रम में आज हम आपसे 'सिया' जी का लेखन सफर साझा कर रहे हैं उन्हीं के शब्दों में- प्रतिलिपि पर मेरा सफर नमस्कार दोस्तों मेरा नाम डॉक्टर प्रतीक्षा त्रिपाठी है। आप सब मुझे सिया के नाम से जानते हैं।वैसे मैं बता दूं सिया मेरा नही मेरी बेटी का नाम है.....आज मैंने सोचा आप सबको अपने प्रतिलिपि के सफर के बारे में बताती हूंमेरे प्रतिलिपि पर सफर की शुरुआत पाठक के तौर पर तो मुझे खुद भी याद नहीं है कब हो गई थी। मैं बहुत सालों से प्रतिलिपि पर कहानियां पढती आ रही थी और इस ऐप में नीचे जो लिखे का ऑप्शन होता है। उसे देखकर कई बार लिखने का मन करता था पर जैसा कि आपने अभी अभी मेरे नाम में पढा है, की मैं एक डॉक्टर हूं इसलिए लगता था, क्या लिखूंगी पर हर बार कुछ ना कुछ लिखने का कीड़ा कुलबुलाता रहता था, पर मैं बस थोड़ा नानुकुर करके शांत हो जाती थी मेरे उस कीड़े को बाहर आने का मौका तब मिला जब तकरीबन 11 वर्ष के अनुभव के बाद मेरी प्रेगनेंसी के लिए मैंने जॉब छोड़ दी और मैं पूरी तरह से घर पर बैठ गई।प्रेगनेंसी के 9 महीने तो बच्चे के इंतजार में कट गए। शुरुआत के कुछ महीने भी बच्चे के साथ कट रहे थे और ये उम्मीद थी की मैं इसके 6 महीने का होते ही वापस काम पर जा सकती हूं, पर उसी दौरान लॉक डाउन लग गया मेरी बेटी महज 4 महीने की थी जब लॉकडाउन लगा था और इतने छोटे बच्चे को घर पर छोड़ कर मैं नौकरी वापस नहीं कर सकती थी कोई भी काम आप कर सकते हो, पर आप करना नहीं चाहते और आप चाह कर भी नहीं कर सकते कि बीच में बहुत बड़ा फर्क होता है और यह वापस ना जा पाने की फीलिंग मुझे बहुत परेशान कर रही थी।मैं कुछ करना चाहती थी सिर्फ अपने लिए, अपनी मानसिक शांति के लिए और इसीलिए मैंने लिखना शुरू कर दिया। पहली बार जब पार्ट लिखा तो एक-एक शब्द को टाइप करके लिखा। उसे लिखने में मुझे बहुत समय लगा, जिसकी वजह से पार्ट इतना छोटा था कि पाठकों को पढ़कर लगा। इतना सा..?? शायद 2 या 3 मिनट का ही रहा होगा। सबसे बड़ी समस्या यह थी कि मैं अपना नाम नहीं लिखना चाहती थी। मुझे डर aलग रहा था कि लोग मजाक बनाएंगे कि डॉक्टर होकर कहानियां लिख रही है। इसलिए मैंने अपनी बेटी का नाम लिख दिया। धीरे-धीरे करके लोगों को मेरी कहानी पसंद आने लग गई। नए चैप्टर की डिमांड बढ़ने लगी।मुझे अच्छे से याद है पहले 1000 रीड और शायद 100 फॉलोवर तो मैंने एक एक करके गिने थे, हर 5 मिनट में ऐप खोलकर देखती थी की कितने रीड और कितने फॉलोअर बढे उसके बाद यह संख्या इतनी तेजी से बढ़ी कि मैं हिसाब ही नहीं लगा पाई। उस दिन का दिन है और आज का दिन है। आप सभी का प्यार मुझे लगातार मिलता ही जा रहा है। पर फिर भी प्यार जितना मिले कम ही होता है इसलिए इस प्यार को कभी कम मत कीजिएगा...तो कुछ इस तरह से मेरी प्रतिलिपि पर शुरुआत हुई थी।इसके बाद मैं कुछ भाग्यशाली लेखकों में से थी जिन्हें शुरुआती दौर में ही मोनेटाइजेशन मैं आने का मौका मिल गया था जब पहली बार प्रतिलिपि ने सब्सक्राइबर का कांसेप्ट स्टार्ट किया था। उस वक्त मेरे 200 से ज्यादा फॉलो थे। इसलिए मैं अपनी कहानी सब्सक्रिप्शन में रख सकती थी। पर सच कहूं तो रखना नहीं चाहती थी, मुझे लग रहा था, कौन पढेगा ? कोई ₹25 नहीं देगा...उस वक्त मेरे हस्बैंड ने मुझे कहा "तुम अपनी मेहनत कर रही हो। अगर लोगों को पसंद आएगी तो ₹25 कोई बड़ी बात नहीं है। खुशी खुशी देंगे।कंपनी अगर कोई नई पॉलिसी ला रही है तो कुछ बेहतर के लिए ही लाई होगी। अपनी कहानी को सब्सक्रिप्शन में रखो"वैसे यहां मैं आप सबको बता दूं कि अब मेरी सारी सफलता का श्रेय वह एक सलाह देने के लिए खुद ले लेते हैं। और आज भी कहते हैं कि तुम्हें सब्सक्रिप्शन में स्टोरी रखने के लिए मैंने कहा था। इसलिए तुम्हें जो भी पैसे मिल रहे हैं, वह मेरी वजह से मिल रहे हैं ना तुम पहले कहानी सब्सक्रिप्शन में रखती और ना तुम्हारी इनकम बढ़ती है...तो कुछ इस तरह से मेरी पहली कहानी सब्सक्रिप्शन में और फिर खत्म करने के कुछ महीनों के बाद प्रीमियम में चली गई । जब मेरी कहानी प्रीमियम में गई उस वक्त मुझे।कुछ भी पता नहीं था। मुझे अंदाजा भी नहीं था कि प्रीमियम से इनकम किस तरीके से आती है। इसके पहले मुझे प्रतिलिपि से 1 महीने में कुछ ,₹1522 मिल चुके थे और सच कहूं तो मुझे लगभग इतने ही पैसों की उम्मीद थी,मुझसे अक्टूबर में प्रीमियम के लिए। कंसेंट ले लिया गया था और मैं उसे देकर भूल गई थी। बाद में मैं अपनी ऑनलाइन क्लासेस में बिजी हो गई तो लिखना भी लगभग बंद कर दिया। फिर अचानक एक दिन मैंने यूं ही नहीं। जब अपनी ऐप खुल कर देखा तो उसमें पैसे बढ़ रहे थे। इसका मतलब था लोग मेरी कहानी को पढ़कर सिक्के दे रहे थे। प्रोत्साहन दे रहे थे।बस यहां से मेरे प्रतिलिपि के अंदर एक प्रोफेशनल लेखक के तौर पर मेरी सफर की शुरुआत हो गई। एक कहानी के बाद दूसरी दूसरे के बाद तीसरी चौथी और अभी पांचवी कहानी चल रही है। मैं लगातार लिखती जा रही हूं। अब ऐसा हो गया है कि जिस दिन ना लिखूं उस दिन खुद को पछतावा होता है। की पूरा दिन बर्बाद कर लिया। इससे तो अच्छा होता। एक या 2 चैप्टर ही लिख लेतीसमय के साथ मैंने यह जाना की प्रतिलिपि में आप अगर अच्छा लिखते हैं। तो बहुत सीधे और सटीक तरीके से कमा सकते हैं। आपने शुरू से प्लान कर रखा है और आप मानसिक तौर पर बच्चे को छोड़कर जाने के लिए तैयार है यह शुरुआती दौर में हर कामकाजी इंसान के साथ होता है, वो एक समय के बाद काम पर लौटता ही है...मेरा भी यही प्लान था और पुराना में मेरे प्लान को ब्लॉक कर दियाऔर लगभग ढाई साल अपनी बेटी के साथ घर पर बिताने के बाद अब मैं उसे छोड़कर नहीं जाना चाहती थी एक मां के तौर पर मुझे महसूस हो रहा था कि मेरे बच्चे की जो देखभाल मैं कर पा रही हूं वह कोई भी नहीं करेगा,सिया के स्वास्थ्य और खानपान की आदतों में मेरी परवरिश झलक रही थी वह हर चीज बहुत अच्छे से सीख रही थी और आज भी सीखती है बहुत जल्दी सीख जाती है,कोरोना के चले जाने के बाद भी मैं अपनी बेटी को किसी हाउसहेल्प के सहारे छोड़कर नहीं जाना चाहती थी और भगवान की कृपा से परिवार भी इतना सक्षम है कि उन्हें मेरे नौकरी करने की जरूरत नहीं थी। और अपना मेडिकल से रिलेटेड काम मैं घर से मेडिकल के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा ही रही थी। अब मेरे पास इनकम के दो जरिए बने हुए हैं। एक तो मेरी ऑनलाइन क्लासेस है जिसमें में सभी तरह के मेडिकल के स्टूडेंट्स को पढ़ाती हूं और दूसरा प्रतिलिपि.........आप सब को जानकर हैरानी होगी और हंसी भी आएगी की सोर्सेस की वजह से मेरे हस्बैंड ने तो यह तय ही कर लिया है कि अब मैं यही करूंगी। उनसे अगर अब नौकरी के लिए बोलो, भी तो उनका जवाब आता है। तुम अच्छा खासा तो कर रही हो। अब बाहर जाकर काम करके क्यों परेशान होना चाहती हो। मुझे उनके यह कहने से कोई एतराज नहीं है। क्योंकि अपने सब्जेक्ट की कांटेक्ट में हूं। मैं वही पढ़ाती हूं जो मैंने पढ़ा हैइसलिए मुझे भी बाहर जाकर नौकरी ना कर पाने का कोई पछतावा नहीं होता।मेरे इस कहानी को आप सबके साथ शेयर करने का सिर्फ एक कारण है। अगर आप में से किसी को भी यह लगता है कि सिया की प्रोफाइल पर बहुत सारे फॉलोअर्स है या बहुत सारे पाठक संख्या है। तो यह हर किसी की कहानी पर हो सकती है। यह हर किसी की कहानी हो सकती है। अगर आप अच्छा लिखते हैं लोगों को आपका लिखा हुआ पसंद आता है तो आपके लिए पूरा आसमान खुला है।मेरे प्रतिलिपि में लगातार लिखते रहने की कुछ बहुत बेसिक और मूल कारण है। सबसे पहला तो यह कि मुझे यहां का माहौल पसंद है। एक पाठक के तौर पर हो या एक लेखक के तौर पर प्रतिलिपि में आपको सम्मान किया जाता है। आपको सिर्फ शब्द छापने की मशीन नहीं बनाया जाता। अगर आप अच्छा लिखते हैं? तो बहुत ही सीधे-साधे तरीकों को फॉलो करके आप को प्रमोट किया जाता है। आप की कहानी को प्रीमियम में ले लिया जाता है और इतने साल के तजुर्बे से मैं यह कह सकती हूं की प्रतिलिपि में हर एक लेखक के अच्छे से अच्छा कमा पाने के जो भी साधन जुटाए जा सकते हैं, उसकी कोशिश हर पल जारी रहती है।प्रतिलिपि के अंदर ही मैं कुछ और भी ऐसे लोगों को जानती हूं जो सिर्फ कहानियां लिखकर अपना घर चला रहे हैं और यह बहुत अच्छी बात है रही बात मेरी तो प्रतिलिपि ने मुझे इस बात का हौसला दिया है कि मैं नौकरी छोड़ कर भी घर पर रह सकती हूं जो शायद अगर आप मुझसे 3 या 4 साल पहले पूछते तो मैं कभी उस चीज के लिए राजी नहीं होती, पर अब मैं फाइनेंशली इंडिपेंडेंट हूं। अपने मन का काम कर रही हूं। अपनी बेटी की देखभाल कर पा रही हूं। अपनी बेटी का बचपन जी पा रही हूं। मेरे लिए इससे ज्यादा बड़ी बात कुछ भी नहीं है। अब आपको एक मजेदार बात बताती हूं। प्रतिलिपि से कहा गया था कि अगर मैंने कोई ऐसी चीज ली है। प्रतिलिपि की कमाई से जिसे देख कर मुझे बहुत अच्छा लगता है तो वह है मेरे हस्बैंड के लिए आईफोन 13 प्रो मैक्स!हालांकि यह फोन वो पहले ही लेने वाले थे और मुझे खुशी है कि जब उन्होंने लिया उसकी पेमेंट मैं कर सकी। और ये मेरी अपनी कमाई थी जो मैने प्रतिलिपि से अर्जित की थी..अगर मेरी कहानी मेरा सफर आप सब को अच्छा लगा तो समीक्षा करके जरूर बताइएगा और अगर मेरी कहानी पढ़कर आप में से कुछ लोग भी इंस्पायर्ड महसूस करते हैं और आपका लिखने का मन पक्का हो जाता है तो यकीन मानिए मेरा ऐसे लिखना सफल हो जाएगा।मैं अंत में एक बार फिर वही बात दोहरा रही हूं" अगर सिया कर सकती हैं तो कोई भी कर सकता है। लेखक का तो वैसे भी पूरा आसमान होता है। यह वाकई पूरा आसमान खुला हुआ है। आप चाहे जैसे रंग भरने और जितने रंग भरने आपकी मर्जी..."धन्यवाद।आपकी सिया प्रोफ़ाइल लिंक - https://hindi.pratilipi.com/user/siya-5g94010t74और देखें
- प्रतिलिपि पर मेरा सफर- ‘वर्षा’13 जून 2023प्रिय लेखक ! अगर आपको हॉरर पसंद हो और आपने "वर्षा जी " का नाम ना सुना हो, ये तो हो ही नहीं हो सकता है। 'वर्षा जी' का नाम हॉरर लेखन में अब किसी पहचान का मोहताज़ नहीं है। इतनी परिपक्व लेखिका ने जब अपना लेखन सफर प्रतिलिपि पर साझा किया तो हमने सोचा क्यों ना उनका ये शानदार सफर आप सभी लोगों से भी साझा किया जाए। प्रतिलिपि पर मेरा सफर- वर्षा नमस्कार दोस्तों, लीजिए मैं फिर हाजिर हूं। मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। एक और नया विषय - प्रतिलिपि पर मेरा सफर!आज मैं किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं करूंगी बल्कि आपको अपनी कहानी सुनाऊंगी। मेरा यहां आना, लिखना आप सबसे जुड़ना, सबकुछ! हां ये कहानी थोड़ी बोरिंग लग सकती है बिना किसी हॉरर के, बिना किसी सस्पेंस थ्रिलर के!बात है जनवरी 2019 की जब मैं घूमते फिरते प्रतिलिपि पर आ गई थी। मैं यहां पढ़ने को आई थी और पहला अनुभव था ऑनलाइन कुछ पढ़ने का! वरना पुरानी किताबों पन्नों से उठती मुश्क से अलग ही इश्क है हमारा।ऐसा लगता था जैसे एक लेखक हमेशा था मेरे अंदर जो बाहर आने को मचलता रहता था। बहुत सी कहानियां लिखीं थी मैंने और ट्रक भर डायरियां भर दी थीं। कमरा भर पुरस्कार जीते थे लेखन में.... नहीं ऐसा कुछ नहीं है! पढ़ते हुए ही एक दिन मैंने पाया कि मैं यहां लिखा भी जा सकता है तो सोचा चलो लिखती हूं! लिखने का वो मेरा पहला अनुभव था और कभी सोचा नहीं था कि लिखूंगी कभी। इस तरह मैंने अपनी पहली छोटी सी कहानी का पहला छोटा सा भाग लिखा। कहानी? वही मुर्दों की ट्रेन-भाग 1!मुझे याद आता है तब उस पहले ही भाग पर मिली चार समीक्षाएं - बहुत अच्छी शुरुआत है! अगला भाग कब आएगा?अरे वाह! कोई मुझे पढ़ना चाहता है! क्या बताऊं ये महसूस करना कितना खास था। जरूर लिखूंगी अगला भाग! देखी आपने समीक्षाओं की ताकत! मैंने तो यूं ही हिचकते हुए गाड़ी स्टार्ट कर दी थी। धक्का तो आप पाठकों ने लगाया। और मेरा लिखने का सफर चल पड़ा जो आज तक जारी है।मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे शुरू से ही, अपनी पहली कहानी से ही पाठकों का भरपूर प्यार और सहयोग मिला है। मैंने कभी सोचा नहीं था लिखूंगी। मेरे भीतर के हद से ज्यादा दबे हुए लेखक को बाहर लाने, उसे मौका देने और निखारने का श्रेय पूरी तरह प्रतिलिपि व पाठकों को जाता है। वरना मैं और लिखना? दूर दूर तक कोई संभावना ही नहीं थी।मुझे आज भी याद है मैं एक पेननेम के साथ लिखा करती थी। शुरुआत का एक साल तो कोई मुझे मेरे नाम से जानता तक नहीं था! और यही नहीं मुझमें इतनी ज्यादा झिझक थी कि मैंने घर पर भी किसी को नहीं बताया था कि मैं लिखती भी हूं। पर एक दिन मेरे बड़े भाई को पता चला और उन्होंने डांटा। ये क्या है? मैं अपने नाम से क्यों नहीं लिखती? और "शैतान से समझौता" के बाद मैंने अपने नाम से लिखना शुरू किया। मगर आपको आज भी मेरी शुरुआती कहानियों पर कुछ ऐसे कमेंट्स दिख जाएंगे - "बहुत अच्छी कहानी है सर!"मैं लिखती रही और हर कहानी पिछली कहानी से ज्यादा आनंद देती। मुझे भी और पाठकों को भी। बस ये प्रिय शौक बन गया मेरा। बस इतना ही तो था। मगर एक दिन मुझे प्रतिलिपि की आईपी टीम से फोन आता है; वो मेरी कहानियों के राइट्स लेना चाहते हैं, ताकि उनपर कुछ और भी काम किए जा सकें। और भी काम! मसलन कामिक्स, आडियो बुक और हां! वेबसीरीज तक! क्योंकि वो पहले ही इस दिशा में काम कर रहे थे।और मैं सोच रही थी ये क्या है भई! ऐसा भी होता है क्या? मतलब मैं तो अपने लिखने में ही खुश थी! खैर एग्रीमेंट हुआ और मुझे मेरी पहली कमाई हुई वो भी लिखने से! ये सब किसी अनदेखे सपने के सच होने सा था। मैंने एक लंबा समय नौकरी की थी फिर खुद का काम करते हुए बिताया था। पर ये कमाई जरा खास थी क्योंकि ये मुझे मेरी राइटिंग ने दी थी।और लगभग उसी एग्रीमेंट के साथ प्रतिलिपि ने मेरी दो कहानियों की डील प्रसिद्ध आडियोबुक कंपनी स्टोरीटेल के साथ भी की! उस जैसी कंपनी के साथ जुड़ना ही मेरे जैसी नई लेखक के लिए गर्व की बात थी! और मेरी शुरूआत की कहनियों में शामिल "सिंड्रेला" और "बहरूपिया" को चुना गया था। छोटी ही कहानियां थी मगर इनके लिए मुझे बकायदा किसी स्थापित लेखक की तरह ही पेमेंट किया गया था। बात सिर्फ पैसों की नहीं थी, मगर इसने मुझमें एक आत्मविश्वास जगाया था। हम लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं! मतलब सच में ऐसा हो सकता है? दूसरी तरफ यहां पाठकों का प्यार और सहयोग भी था जो लगातार बढ़ रहा था। बस और क्या चाहिए!मुझे प्रतिलिपि की यही बात सबसे अच्छी लगती है कि हमें यहां इंतजार नहीं करना पड़ता, हम जो लिखते हैं उस पर पाठकों की प्रतिक्रियाएं तुरंत मिलती हैं। किसी अनमोल खजाने सी! इनसे प्रेरित होकर, समझकर, खुद में सुधार लाकर हम बहुत कुछ बेहतर कर सकते हैं। लिखना सीख सकते हैं और मैंने हमेशा यही किया है।खैर एग्रीमेंट के बाद प्रतिलिपि ने मेरी कहानियों पर कामिक्स के लिए काम शुरू किया। हांलांकि मैं थोड़ा हिचक रही थी। कहानियों पर कामिक्स! पता नहीं क्या होगा? और मेरा पूरा जोर अपनी कहानियों के पेपरबैक लाने पर था। दिमाग में ऐसी बातें भरी हुई थीं कि बिना पेपरबैक के लेखक होने का क्या मतलब? और पेपरबैक के आते ही दोनों तरफ एक-एक पंख जुड़ जाते। आकाश से देवता पुष्प वर्षा करते हैं, अप्सराएं नृत्य करती हैं वगैरह वगैरह..खैर तब प्रतिलिपि भी नई ही थी इस क्षेत्र में। "सिंड्रेला" "बहरूपिया" और "मुर्दों की ट्रेन" इनकी शुरुआत की कामिक्सों में से थीं। बहरूपिया और सिंड्रेला भी पसंद की गईं पर भाईसाब मुर्दों की ट्रेन! छा गई ये तो कामिक्स में! बहुत ज्यादा पसंद किया गया इसे। धीरे धीरे 'शैतान से समझौता' और 'निया' भी जुड़े इस क्रम में। और इसी दौरान एक नया अनुभव भी हुआ - कामिक्स लिखना!मुझे प्रतिलिपि कामिक्स की तरफ से काल आया कि क्या मैं अपनी कहानियों के एपिसोड्स लिखूंगी? और मैंने भी सोचा चलो ये भी कर के देखा जाए! ना तो मैं करती नहीं कभी! और मुझे खुशी है कि ये काम भी मैंने पहले सीखा फिर अच्छी तरह से किया। टीम ने भी काफी सहयोग किया और मुझे कुछ नया सीखने का मौका मिला। कामिक्स भी उम्मीद से कहीं ज्यादा सफल हुई। निया सीरीज प्रतिलिपि कामिक्स की सबसे सफलतम कामिक्सों में से एक है। जितनी वो कहानी यहां नहीं पढ़ी गई उससे कहीं ज्यादा, बल्कि बहुत ज्यादा कामिक्स एप पर पढ़ी गई। उसने एक अलग ही पहचान बनाई अपनी। मुझे प्रतिलिपि कामिक्स के पाठक भी पहचानने लगे थे। बल्कि उनमें से बहुत से मेरे आज यहां नियमित पाठक हैं। आगे चलकर मैंने बकायदा एग्रीमेंट किया। कहानियों के एपिसोड्स लिखे और इसके लिए प्रतिलिपि की तरफ से पैसे भी मिले।उस कामिक्स की विडियो एनिमेशन भी बनीं और यूट्यूब पर भी काफी लोकप्रिय हुई। मुर्दों की ट्रेन ने तो करोड़ व्यू का आंकड़ा भी छुआ था। ये भी जबरदस्त अनुभव रहा।इसी दौरान प्रतिलिपि से एक और डील हुई जिसमें उन्होंने मेरी और भी कहानियों के राइट्स लिए। एक बार फिर बढ़िया पैसे मिले और इससे मैंने कोई महंगे शौक तो पूरे नहीं किए। इसके लिए कोई शौक होने भी तो चाहिए। मैं निरी लहरी हूं इस मामले में! बस ये मेरी सेविंग का हिस्सा बनते गए और मेरा आत्मविश्वास बढ़ाते गए।इसी दौरान मैंने वेबसीरीज प्रतियोगिता भी जीती और प्रथम पुरस्कार जीता। ई मुकिया तो कमाल कर गई। और प्रतियोगिता को जीतना तो एक जबरदस्त अनुभव था ही!उसी समय निया सीरीज को एक वेबसीरीज में ढालने की कोशिश चल रही थी। प्रतिलिपि ने इसके लिए याली ड्रीमवर्क के साथ काम शुरू किया। मुझे फिर काल आया कि मुझे एक मीटिंग में अपनी दो कहानियां (खिड़की, निया सीरीज) का काल पर नरेशन देना होगा। मीटिंग हुई प्रोड्यूसर विवेक रंगचारी जी और उनके पार्टनर के साथ।अब बताइए कहानी सुनाएं वो भी हम! अरे आवाज़ तो निकलती ही नहीं मेरी ये करूं कैसे? हां मेरी अलग समस्या थी भई! खैर मीटिंग हुई और ये भी शानदार अनुभव रहा। बैठ कर अपनी कहानी घंटों तक सुनाना और खुद को कोसना कि (छोटा नहीं लिख सकती थी!!!) पर सच में मजा बहुत आया। कभी नहीं सोचा था कि मैं खुद अपनी कहानी किसी प्रोड्यूसर को सुनाऊंगी।इस मीटिंग के बाद ही निया सीरीज चुन ली गई। दोस्तों इस सीरीज पर काफी दिनों से काम चल रहा है और कुछ बेसिरपैर की रुकावटें भी आ रही हैं। पहले ही कोविड ने देर करा दी। मगर जैसे ही कुछ तय होता है आप सबसे शेयर करूंगी। कहते हैं न अच्छे कामों में रुकावटें ज्यादा आती हैं।खैर हम फिर लग गए शान्ति से लिखने में और कुछ दिनों बाद एक और डील हुई। गाना एप पर खिड़की खुलने वाली थी! मतलब इसकी आडियो बुक वहां पॉडकास्ट होती! ये डील भी गज़ब की थी। एक बार फिर हमको बड़की लेखिका की तरह ट्रीट किया गया और बढ़िया पैसे मिले इस डील से!मगर एक शौक बाकी था जिसे मैंने बहुत पीछे छोड़ दिया था। अपनी खुद की किताब को छपते देखना। बस शौक ही था मैं लगातार पेपरबैक के लिए शायद ही लिखती। ये शौक भी पूरा हुआ जब मंजुल पब्लिकेशन ने मेरी पहली प्रिंट बुक बहरूपिया प्रकाशित की। सच में इसकी प्रति को हाथ में लेना, इसे महसूस करना वैसा ही था जैसे किसी बच्चे को पहली बार गोद में लेना हो। अद्भुत! मैंने कई ब्लॉग भी पढ़े जहां इसकी ढेरों सकारात्मक समीक्षाएं दर्ज थीं। पहले उपन्यास को देखते हुए मेरे लिए इतना भी बहुत था।इसी बीच प्रतिलिपि एप पर भी नए बदलाव आए। पहले स्टिकर्स, फिर प्रीमियम और फिर सुपरफैन सब्सक्रिप्शन। ऐसा ही था शायद! मेरी कहानियों को प्रीमियम मे तब जगह नहीं मिली थी। मैं ज्यादा लंबा नहीं लिखती थी न। मतलब लंबे धारावाहिक ही इसके लिए चुने गए थे शुरुआत में। पर जब सुपरफैन सब्सक्रिप्शन आया तब जरूर पाठकों ने मुझे सब्सक्राइब किया। हांलांकि एक नई बहस भी शुरू हुई - क्या लेखकों को पैसे कमाने चाहिए? क्या इस एप को पैसे कमाने चाहिए? चुपचाप साहित्य सेवा नहीं करनी चाहिए?खैर मैं इस बारे में पहले भी अपने विचार कई बार रख चुकी हूं इसलिए इस लेख को लंबा नहीं करूंगी। मैं शुरू से ही इस पक्ष में रही हूं कि हां, लेखकों को उनका हक मिलना चाहिए। लेखन हमारे यहां भी एक स्थापित कैरियर होना चाहिए और हमारे पाठकों में पढ़ने के बदले पैसे देने की आदत होनी चाहिए। मैंने खुल कर इसका समर्थन किया और आज भी करती हूं। बात पैसों की नहीं है और देखा जाए तो इनसे कोई खास कमाई भी नहीं है। बात उसूलों की है, लेखकों के आत्मसम्मान की है। और मुझे खुशी है कि प्रतिलिपि ने इस दिशा में प्रयास किया। और कुछ हो न हो ये अपने आप में एक सकारात्मक बदलाव तो थे ही।मुझे कभी किसी चमत्कार की उम्मीद थी भी नहीं। धीरज तो सबसे ज्यादा जरूरी है फिर चाहे हम कुछ भी करें। और कहते हैं न कि हर बड़ी चीज़ समय मांगती है। अच्छे, बड़े और सकारात्मक बदलाव यूं ही नहीं होते। मैं नहीं सोचती कि इन सब्सक्रिप्शन और प्रीमियम के पैसों से लेखक मालामाल हो जाएंगे। पर सबसे बड़ी चीज़ है भविष्य की उम्मीद जो यहां नज़र आती है। शायद आगे प्रतिलिपि भी लेखकों के लिए यूट्यूब की तरह काम करे और लेखक इसे प्रोफेशन बना सकें। बाकी मेहनत का कोई विकल्प नहीं। हमें खुद की पहचान बनानी है, बने रहना है तो लिखना होगा, लिखते रहना होगा। निरंतरता तो जरूरी है वो भी धीरज के साथ। इसका कोई और विकल्प नहीं फिर चाहे आप कुछ भी करें।ऐसा नहीं कि इस दौरान सब अच्छा ही हुआ। कुछ बुरे अनुभव भी थे। जब पहचान मिली तो कुछ और भी लोगों ने संपर्क किया। कुछ पब्लिशर्स, कुछ दूसरी आडियो बुक कंपनी। उनसे कुछ डील की भी हुई और अनुभव अच्छा तो बिलकुल नहीं रहा। मैं ये नहीं कहती कि प्रतिलिपि के बाहर काम नहीं करना चाहिए या नहीं करूंगी। पर एक बात कहना चाहूंगी कि जो सुरक्षा का एहसास यहां हुआ है वो कहीं और नहीं हुआ। आए दिन सुनती हूं आडियो कंपनीयों के घोटाले! उनसे परेशान लेखक! मगर ऐसी कोई दिक्कत यहां नहीं हुई। यहां भी विवाद हुए, आपसी मतभेद हुए मगर ये भरोसा हमेशा रहा कि प्रतिलिपि कभी लेखकों के साथ कुछ गलत नहीं करेगी।अभी भी मैं लिख रही हूं और उम्मीद है लिखती रहूंगी। पता है क्या? मेरा एक सपना है कि मैं लिखूं और लेखक के तौर पर ही जानी जाऊं। भले ही शुरूआत शौकिया तौर पर की हो मगर मैने जिस चीज़ में अपना समय, मन, मेहनत, आत्मा झोंक दी है उसे सिर्फ 'शौक' कैसे कह सकती हूं। काश मैं लेखन को एक दिन कैरियर के तौर पर अपना सकूं। मैं आज भी किसी परिचित को नहीं बता पाती कि सुनो मैं लेखक हूं। पता नहीं क्यों। पर उम्मीद है कि कभी वो दिन भी आए जब मेरे बताने की जरूरत न पड़े।फिलहाल लिख रही हूं। दो कहानियां जारी हैं, 'द राइटर्स ब्लॉक' और 'द्विजरक्ष : बहरूपिया की वापसी'बहरूपिया का अगला सीजन तो बहुप्रतीक्षित था ही। सुखद आश्चर्य तो ये हुआ कि मेरी लिखी मर्डर मिस्ट्री भी पाठकों को इतनी पसंद आ रही है। पहली बार ही कुछ ऐसा लिखने की कोशिश की है।आगे भी बस लिखना है और तो कुछ खास सोचा नहीं। बस हर बार कुछ नया, कुछ अनोखा ही लाना है। ढर्रे से अलग नया प्रयोग! होता भी है, आए दिन नई कहानियां जन्म लेते रहती हैं इस शैतानी खोपड़ी में और मैं यहां आप सबसे उन्हें रूबरू कराती रहती हूं। इन दोनों कहानियों के बाद शायद 'वृत्त : द सर्कल्स ऑफ डेथ' आएगी।फिलहाल इतना ही। मिलती हूं अगले रविवार एक नए विषय के साथ।वर्षा प्रोफ़ाइल लिंक -https://pratilipi.page.link/zvZND51G2GDXpWSHAऔर देखें
- पेपरबैक05 जून 2023प्रिय प्रतिलिपि पाठकों.. हम आपके साथ कुछ रोमांचक समाचार साझा करना चाहते हैं! हमारे प्रतिभाशाली लेखक Amit Khan, Anil Shekhar 'Amas', Astha Jain 'Antas' ने अपनी पुस्तक 'नाईट क्लब', 'क़ैदी', 'तांत्रिक अघोरानन्द', 'बड़े घराने की बहु' के साथ एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, प्रतिलिपि पर प्रकाशित पुस्तक को वेस्टलैंड, एक प्रसिद्ध प्रकाशक द्वारा प्रकाशित गया है, और अब नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अमेज़ॅन पर पेपरबैक प्रारूप में उपलब्ध है:Amazon link: 1. नाईट क्लब - https://www.amazon.in/dp/9395767936?ref=myi_title_dp2. क़ैदी - https://www.amazon.in/dp/935776190X?ref=myi_title_dp3. तांत्रिक अघोरानन्द (Book 1) - https://www.amazon.in/dp/9395767928?ref=myi_title_dp4. तांत्रिक अघोरानन्द (Book 2) - https://www.amazon.in/dp/9357762957?ref=myi_title_dp5. बड़े घराने की बहु -https://www.amazon.in/dp/9357763155?ref=myi_title_dp Amit Khan, Anil Shekhar 'Amas', Astha Jain 'Antas' को प्रतिलिपि समुदाय का हिस्सा होने पर हमें बेहद गर्व है और इस उपलब्धि पर हम उन्हें बधाई देते हैं। जिन लोगों ने अभी तक पुस्तक नहीं पढ़ी है, वे अभी भी प्रतिलिपि पर नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पा सकते हैं:Pratilipi Link:1. नाईट क्लब - https://hindi.pratilipi.com/series/dnl21fsgyeg82. क़ैदी - https://hindi.pratilipi.com/series/b05dkortq9433. बड़े घराने की बहु -https://hindi.pratilipi.com/series/nynhc84qybsu हम आपको अपना समर्थन दिखाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, पुस्तक की एक प्रति खरीदकर और उनकी खूबसूरत कहानी को पढ़कर उन्हें समर्थन दे सकते हैं। प्रतिलिपि का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।और देखें
- 100 या अधिक भागों का धारावाहिक प्रकाशित करने वाले सुपर लेखकों को बधाई !15 मई 2023प्रिय लेखकों, हमारे पास आपके लिए एक खुशखबरी है! बहुप्रतीक्षितसुपर लेखक अवार्ड्स - 4का परिणाम कुछ दिन पहले ही आया है! जो नहीं जानते उनके लिए इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी लेखकों को हमने कड़ी चुनौती दी थी। हमने प्रतिलिपि की ओर से हर उस लेखक के लिए निश्चित पुरस्कार की घोषणा की थी जो 100 या अधिक भागों का धारावाहिक लिखता है। यह काफी कठिन चुनौती थी क्योंकि 100 भाग का धारावाहिक लिखने में काफी समय, धैर्य, कौशल, अनुशासन और प्रतिभा लगती है। लेखन के प्रति अत्यधिक प्रेम के बिना यह करना संभव नहीं है। सच कहें, तो हम लेखकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखकर दंग रह गए । इतने सारे लेखकों ने उत्साहपूर्वक इस चुनौती को स्वीकार किया है और इस लेखन प्रतियोगिता में 100 भाग का धारावाहिक प्रकाशित किया है! उनमें से कुछ ने तो 150/200/250/300/500 भागों या इससे भी अधिक भागों के साथ धारावाहिक प्रकाशित किए हैं। अपने विस्मय को व्यक्त करने या अपने लेखकों की प्रशंसा करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं। हम भाग्यशाली और गौरवान्वित हैं कि हमारे मंच पर इतने शानदार लेखक है। हमें विश्वास है कि साथ मिलकर हम एक उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं और इस तरह के समर्पण, जुनून और कड़ी मेहनत से कुछ बड़ा कर सकते हैं। प्रतियोगिता में आपकी भागीदारी और इस प्रतियोगिता को एक शानदार सफलता बनाने के लिए दिल से धन्यवाद। लेखन के प्रति आपके जुनून ने हमें प्रेरित किया है। हमें यकीन है कि यह अन्य लेखकों को भी प्रेरित करेगा। इसलिए हम आपकी विशेष उपलब्धि को पूरे प्रतिलिपि परिवार के साथ साझा करेंगे और उसका जश्न मनाएंगे! जैसा कि हमने वादा किया है हम आप सभी को कूरियर के माध्यम से एक विशेष उपहार भेजेंगे। कृपया कुछ दिन प्रतीक्षा करें, इस संबंध में हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी। हिन्दी में प्रकाशित सबसे लंबा धारावाहिक इस बार के सुपर लेखक अवार्ड्स में अब तक के सारे रेकॉर्ड्स तोड़ते हुए सबसे लंबा धारावाहिक लिखा गया जिसमें कुछ 554 भाग हैं और जिसका रीडिंग टाइम है 96 घंटे, जिसे लिखा है प्रतिलिपि की प्रतिभाशाली लेखिका अंजली झाने और धारावाहिक का नाम हैमीरा कलंक या प्रेम 100 या अधिक भागों वाली धारावाहिक प्रकाशित करने वाले सभी लेखकों की सूची 1 मीरा कलंक या प्रेम अंजली झा 2 कहानी 4 पीढ़ियों की रेनू विश्वकर्मा 3 एक सपना आवारा सा महेश समीर 4 दिल का अरमान दिव्या आस्था 5 वो लड़की भोली भाली सी अशफ़ाक़ अहमद 6 To The Criminal,,,, फैसल पाशा 7 जिंदगी लाजवाब है सुमित सिंह पवार 8 अर्धांगिनी या सेविका कविता वर्मा 9 अद्रश्यम्...!! रितेश एम. भटनागर 10 कब्रिस्तान - श्मशान की चीख। Pramila Joshi 11 जिंदगी की कहानी दीवा शंकर सारस्वत 12 तुम जो मिले .. राधा गौरांग 'राधिका' 13 अनामिका मंजु शर्मा 14 Unexpected Marriage Zs 15 गैरत सिमर एस कैन्ग 16 धूमिल धूप पापिया मुखर्जी 17 श्रापित पुनर्जन्म Kavita Panthi 18 Love impossible Sarika Verma 19 दिल पर जोर नहीं अंशु झा 20 जाल Ram Binod Kumar 21 गोल्डन हार्ट Rimita 22 MY CONFUSED LOVE ( चाँद का चकोर ) Madhuri Borah 23 वचनबद्ध Anshika Vashisth 24 छम छम बार Rajeev Murthy 25 बेकरार Anuradha Pachwariya 26 आओ चलें अब गांव की ओ RAVINDRA JHA "बबलु पंडित" 27 कटास राज : द साइलेंट विटनेस नीरजा पाण्डेय 28 जोडीएक एंड दी किंगडम ऑफ कांस्टेलेशन Dream Walker 29 अनंत सफ़र nitesh Bhardava 30 दरमियां प्रिया गुप्ता 31 Stolen heart Haryanvi queen 32 ना हूँ मैं तेरी लाडो़ बिटिया Pinki Sangwan 33 यू आर ओनली माइन Anjana 34 सरोगेट निशि सक्सेना 35 Destiny-hated love यामी एस 36 हौंसलों की ऊंची उडान Shija Sharma 37 मानिनि गंगारानी चतुर्वेदी 38 माय माफिया Divyanshi Ranjan 39 Secretly Married To My Professor Vaishnavi 40 पचेंल्डा प्रथा Mamta Meena 41 समझौता Kavita Panthi 42 आनंद मठ धर्मो रक्षति रक्षितः महेश समीर 43 अधूरे इश्क की मुकम्मल दास्तां Mukesh kumar Jha 44 इंतज़ार तेरा Kavita Panthi 45 नफ़रत - ए - इश्क़ Nikki Rajput 46 नाजायज से जायज मोहब्बत ... Kirti Kesharwani 47 अवनी: धरा या विषध Anamika Srivastav 48 तुझ संग प्रीत लगाई Poornima Kiran 49 Revenge साराह हयात 50 कॉन्ट्रैक्ट मैरिज : इश़्क दोबारा Pratiksha Verma 51 सतरंगी तेरा इश्क है पिया,,, सुरभि गुप्ता 52 चीखती हवेली Divyanshu Tripathi 53 अतीत के पन्ने Sheejeet 54 वो मासूम थी... प्रकृति पूजा 55 का पर करूं सिंगार Rita Jha 56 तुझ संग प्रीत राची! शिखा श्रीवास्तव 57 एक रिश्ता ऐसा भी अनजानी लेखिका 58 भूत प्रेत चुड़ैल की सच्ची घटनाएं सुरेश वर्मा 59 स्वाभिमान Aaradhima Jha 60 मर्दानगी सीमा बी. 61 लॉ ने बना दी जोड़ी Reema 62 इश्क एक अनोखी दास्तां अंत ही आरंभ हैं 63 वो तेरी चांद बालियां Kajal Pawar 64 अदिति-जिंदगी अभी बाकी है Soniya Jadhav 65 बप्पा Yash Gokhe 66 DREAM : the vision of love Secret Writer 67 चहक Vआर 68 तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई Jyoti Jain 69 hindi.pratilipi.com/series/vtgw9bu18nyu 70 भैसा कुंड Vishnu Jaipuria 71 तेरा मेरा साथ Sonia Chetan kanoongo 72 श्रीमहाभारत-गाथा सुनील आकाश 73 रब बन गए हो तुम Shilpi Gupta 74 हॉरर उपन्यास आनंद जलालपुरी 75 आर जर्नी - फ्रॉम हेट टू लव दीक्षा घिल्डियाल 76 अपराधी कौन..?? Vijaykant Verma 77 वचनबद्ध Indrajeet keot 78 दिल का रिश्ता सुजल पटेल 79 कर्ण पिशाचिनी Devendra Gamthiyal 80 मुक़म्मल इश्क़ Gulfshana 81 रहस्यमई महल दिनेश दुब 82 Pyar to hona hi tha Kitty 83 पंकज इन पंक SURUCHI KUMARI 84 राक्षस : सत्य और मिथ्या संवर्त हर्षित 85 लव इन कोरिया Pooja Kaser 86 टू ऑफेन इन साइलेंस श्वेता सागर 87 आवाज़ Speak For Truth Bhavi Kavi 88 कसूर मोहब्बत का जेनिस जमीला खान Khan 89 वो फेसबुक वाली लड़की Ankit Malik 90 जुनून:- इश्क़ या हैवानिय VANI KIRORIWAL 91 कॉन्ट्रैक्ट मैरिज : अजनबी से रिश्ता मिनी 92 मिहिका दिव्या भट्ट 93 कालजयी - एक प्रेम गाथा अक्षय गुप्ता 94 इल्जाम Priyanka Kumari 95 क्योंकि मैं धड़कन...तू मेरा दिल दीपाली निगम 96 रोग ( इश्क ओर बीमारी ) छकुली बड़गे 97 नरसिंह Narsingh Narayan Mishra 98 मेरा जुनून सिर्फ़ तुम NiShI NM 99 अमरप्रेम आकाश 100 नीलपुरुष अनिल शेखर 101 बंदिश-ए-मोहब्बत मनीषा झा 102 नीलकंठी Sheela Pandey 103 बिसराए प्रेम की पहेली भार्गवी 104 कोई ना बचेगा दिनेश दुबे 105 क़िस्मत कनेक्शन Sandhya Dewangan 106 कोख - स्त्री का सुख या संघर्ष... Kumkum Dadhich 107 अघोरी एक रहस्य Sachin 108 जिंदा तस्वीर अर्चना 109 इश्क बेहद Muskan Hooda 110 मैं माया Sunanda Aswal 111 पसूरी ए इश्क शालिनी सिंह 112 जुनूनी इश्क Silent Girl 113 My Alien wife Anjana Singh 114 द बिग प्लान P.S.N 115 समय , सबक और सफलता seema ojha 116 नक्षत्र प्रज्ञा माहौर 117 इस प्यार को क्या नाम दूँ Dhaara Shree 118 माफिया सीईओ Divyanshi Ranjan 119 ऐसी भी ज़िंदगी! Laxmi Tyagi 120 बनू मैं तेरी सुहागन नेहा सैनी 121 DON'T TOUCH MY SOUL मिस्टर ऋषि 122 वैश्या Salman Khan 123 श्याम की दीवानी दिनेश दुबे 124 अपारदर्शी सच कविता वर्मा 125 सजदा ए वतन अंजानी 126 एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा Meena Bhatt. 127 अस्मिता आज़ाद...सफ़र जिंदगी का प्रियांशी आर. 128 LOVE FOREVER: SWORN ENEMIES Archana Verma 129 इश्क़ की चाहत Aardhya Singh 130 गैंगस्टर इनोसेंट लवर Krishu 131 MY POSSESSIVE MAFIA LOVER स्वेक्षिता खुशी 132 समी द मिरेकल ऑफ सोसाइटी Dr. Meenakshi 133 यही जीवन है मनमोहन भाटिया 134 सुपर लेखक अवॉर्ड्स -4 साहित्य प्रतियोगिता रेखा तोमर 135 You Are Only Mine Forever Aastha Verma 136 अरेंज मैरिज Shital Kale 137 दीवाना हुआ बादल मृणालिका दुबे 138 मैं किस्से कहुं अपने मन की मनीष कुमार "मित्र" 139 दिल ना जानेया दुःखी आत्मा 140 ब्रह्माण्ड की योद्धा Aradhana Aw 141 सत्संग की महिमा अरुणा सिंह 142 स्त्री पुरुष , इंट्रस्टिंग मैजिकल छकुली बड़गे 143 मेरी मेमसाहब ! मिस लेखिका 144 ग्रहण: मौत की रात Dr. Piyush Kumar 145 प्यार का सफर Daanu 146 अनचाही शादी में मनचाहा दूल्हा कहानी संघर्ष 147 भटकन एक रहस्य शशि कला 148 त्रिशिखा - एक अर्धनारी रीना 149 रूहानी इश्क़ Secret writer Nancy 150 INTOXICATION OF LOVE RAKSHA DATIR 151 बेपनाह रोमियो 152 Royal Brothers Love Vaishnavi 153 बेताब है कोई... रिदा खान 154 2072- अ लव स्टोरी ! भानू भट्ट 155 धर्मशाला का रहस्य Rekha Jain 156 दूसरा ख्वाब रफ़त परवीन 157 ताने बाने राखी अनामिका 158 क़यामत की मोहब्बत सुमन रॉय 159 इस रिश्ते को नाम क्या दूं Swati Kumari 160 तलाक़ तलाक़... सुषमा तोमर 161 छोटू Ashit Sharan 162 अलबेली जोगन सत्यम सिन्हा 163 महाप्रलय:एंड ऑफ़ द वर्ल्ड अंजन आचार्य 164 मोक्ष नीतू सिंह 165 लिलिथियंस अशफ़ाक़ अहमद 166 बाल गृह अलका माथुर 167 सा जा परिवार रमनदीप कौर 168 ये तेरा मेरा मिलना डार्क क्वीन 169 एक बहू ऐसी भी Rajlaxmi Shrivastava 170 M3 : मन...... मस्त मलंग ! Pragya Mishra 171 "असिस्टेंट थ्री एक्स बी सेवन" Poet Baba Vk 172 चक चक चकल्लस मीरा परिहार 173 अपराजिता ;जीवन की मुस्कान अनामिका शर्मा 174 नफरत से इश्कबाजियों तक शैली सिंह 175 संगदिल सनम लाइबा नूर 176 ये दीवानगी तुझसे शुरू तुझ पर खतम..! डॉ. शैलजा श्रीवास्तव 177 ये दिल मेरा साक्षी कुमारी 178 दास्तां प्यार की नीलम सिंह 179 कंट्रैक्ट मैरिज - प्यार की प्यास... Kumkum Dadhich 180 संन्यासी Rukmani Mishra 181 Healthy Hairs Dr. !d!@ @$@!k@ 182 निगाहें Ashwani kumar "Ashu" 183 अमरप्रेम आकाश हमारी नजर में आप सभी सुपर लेखक हैं! इसी जुनून के साथ लिखते रहें। हमें पूरा यकीन है की एक उज्ज्वल भविष्य आपकी प्रतीक्षा कर रहा है! हम आशा करते हैं कि आप सभी वर्तमान में चल रही प्रतियोगिता सुपर लेखक अवार्ड्स- 5'में भाग लेंगे और पाठकों को नई, लोकप्रिय और बेस्टसेलर कहानियों का आनंद लेने का अवसर देंगे। भाग लेने के लिए आपको बस 4 अगस्त तक 60 भाग का एक धारावाहिक प्रकाशित करना होगा । विशिष्ट पुरस्कारों और प्रतियोगिता के अन्य नियमों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें: https://hindi.pratilipi.com/event/B8-5-4n77ihqw09 आपके अगले धारावाहिक का इंतजार है, प्रतिलिपि इवेंट्स टीमऔर देखें
- 10 पार्ट सीरीज चैलेंज : परिणाम10 मई 2023प्रिय लेखकों, 10 पार्ट सीरीज चैलेंज अपनी तरह की अनोखी प्रतियोगिता रही जिसे आप लेखकों का भरपूर प्यार मिला और बहुत सारी विविधता से भरी कहानियाँ हमें इस प्रतियोगिता में पढ़ने को मिली। काफी बड़ी संख्या में नये लेखकों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। हम आप सब के हृदय से आभारी हैं। अब समय है विजेता सूची की घोषणा का तो यह रही 10 पार्ट सीरीज चैलेंज की विजेता सूची। प्रथम पुरस्कार 1. विधवा विवाह - मोना जैन (1000 रुपये का नकद पुरस्कार और विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) द्वितीय पुरस्कार 2. मंदबुद्धि - किरण पारिक (1000 रुपये का नकद पुरस्कार और विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) तृतीय पुरस्कार 3. केशवी - रश्मि गर्ग (1000 रुपये का नकद पुरस्कार और विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) 4. राह - म्यूज़िकल लाइफ (1000 रुपये का नकद पुरस्कार और विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) 5. एक-बूँद-इश्क़ - मोनिका पाटीदार (1000 रुपये का नकद पुरस्कार और विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) 6. भँवरजाल - मधुलिका सिन्हा (1000 रुपये का नकद पुरस्कार और विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) 7. वारिस-एक-श्राप - ममता मीना (1000 रुपये का नकद पुरस्कार और विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) नोट - हम सभी 7 विजेता सुपर लेखकों से अनुरोध करते हैं कि वे अपना नाम, बैंक विवरण, पैन कार्ड नंबर, पिन कोड, फोन नंबर के साथ पूरा पता और संपर्क नंबर हमें [email protected] पर भेजें। 8. खूनी-कौन? - प्रीति शर्मा (विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) 9. नसबंदी - स्वाती ग्रोवर(विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) 10. कल्याणी - सोमा शुक्ला (विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) 11. अग्निस्नाता - ईप्सितादेब (विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) 12. हीरामन-तोता - कोमल टंडन(विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) 13. कालचक्र-वापसी-एक-रहस्य - रीमा ठाकुर (विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) 14. निर्दोष-अपराधी - सागर वैष्णव (विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) 15. मेरा-क्या-कसूर - मनीष कुमार मित्र(विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) 16. गाँव-की-आशा-दीदी - हर इशक(विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) 17. रहस्मयी-गाँव - रुचि बर्नवाल (विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) 18 गुमराह - माधुरी पाटील (विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) 19. टोटका - सुशील कुमार(विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) 20. समय-का-चक्र - मीरा सजवान(विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाणपत्र) नोट - विशेष फ्रेमयुक्त प्रमाण पत्र पाने के लिए आप अपना पूरा पता मोबाइल नंबर और पिनकोड के साथ हमें [email protected] पर भेजें। 21. मेरी-शरीकेहयात - गुलफ़शाँ सिकंदर : डिजिटल प्रमाणपत्र 22. विक्रम - काव्यांशी श्रीवास्तव: डिजिटल प्रमाणपत्र 23- बाल विधवा - प्रमिला जोशी: डिजिटल प्रमाणपत्र 24- चरित्रहीन - उपेन्द्र कुमार सिंह: डिजिटल प्रमाणपत्र 25- किस्सा-ए-कुर्सी - कविता झा: डिजिटल प्रमाणपत्र 26. कहानी ये-जीवन-है - सीमा प्रियदर्शिनी सहाय: डिजिटल प्रमाणपत्र 27. मेरे-अपने - अनीता प्रसाद: डिजिटल प्रमाणपत्र 28. उत्तर प्रदेश पुलिस - रियाज़ुल हसन: डिजिटल प्रमाणपत्र 29. बौने-और-बर्फीले-भेड़िए - सुमित सिंह पवार: डिजिटल प्रमाणपत्र 30. रगड़ता-बिहार - गौतम मधुकर: डिजिटल प्रमाणपत्र 31- बेटियां - सूरज कुमारी: डिजिटल प्रमाणपत्र 32. समिधा - बीना अवस्थी: डिजिटल प्रमाणपत्र 33. किराए-की-कोख - मॉडर्न बंजारन: डिजिटल प्रमाणपत्र 34. टाक्सिक लव - बी पोसीटिव: डिजिटल प्रमाणपत्र 35. थंबलीना - लता शर्मा सखी: डिजिटल प्रमाणपत्र 36. द राजपूत्स - आयुष माथुर: डिजिटल प्रमाणपत्र 37. परिवार - अनुपमा तिवारी: डिजिटल प्रमाणपत्र 38. गुलकंद - अग्रवाल श्रुति कीर्ति: डिजिटल प्रमाणपत्र 39. अनसुनी-अश्रुता - प्रारब्ध: डिजिटल प्रमाणपत्र 40. सफलता-की-कुंजी - चंदन उपाध्याय: डिजिटल प्रमाणपत्र 41. बड़े-घर-की-बहू - संगीता गुप्ता: डिजिटल प्रमाणपत्र 42. संगीताबा - प्रियंका एच जडेजा: डिजिटल प्रमाणपत्र 43. क्या-अतीत-से-बाहर-निकलना-आसान-होता-है - मोना गुप्ता: डिजिटल प्रमाणपत्र 44. आर्मी-पोस्ट-ऑफिस - धर्म पाल सिंह रावत: डिजिटल प्रमाणपत्र 45. अपराधी-कौन - आजाद आईना: डिजिटल प्रमाणपत्र 46. गुप्त-लिपि - मयंक: डिजिटल प्रमाणपत्र 47. यात्रा - रवि मिश्रा रवि: डिजिटल प्रमाणपत्र 48. होटल-अलेक्जेंडर - चंद्र धर मिश्रा: डिजिटल प्रमाणपत्र 49. अतीत-की-भयानक-परछाई - फ्लोरा अग्रवाल: डिजिटल प्रमाणपत्र 50. इंटरनेट-का-दर्द - सुकून: डिजिटल प्रमाणपत्र सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई। हम आशा करते हैं कि आप सभी वर्तमान में चल रही प्रतियोगिता 'सुपर लेखक अवार्ड - 5' में भाग लेंगे और पाठकों को लोकप्रिय और बेस्टसेलर कहानियों का आनंद लेने का अवसर देंगे। भाग लेने के लिए आपको बस 4 अगस्त तक 60 भाग की कहानी प्रकाशित करनी होगी। अनन्य पुरस्कारों और भाग लेने के तरीके के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें: https://hindi.pratilipi.com/event/B8-5-4n77ihqw09 सदैव शुभकामनाएँ , प्रतिलिपि इवेंट्स टीमऔर देखें
- सुपर लेखक अवार्ड्स - 4 : परिणाम04 मई 2023प्रिय लेखकों, इंतजार की घड़ियाँ खत्म हुईं! हमें सबसे प्रतीक्षित परिणाम 'सुपर लेखक अवार्ड्स - 4' की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. विजेता लेखकों के नामों का खुलासा करने से पहले, हम आपके साथ कुछ शब्द साझा करना चाहते हैं। इस सीजन ने प्रतिभागियों की संख्या के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हमने देखा है कि कई नए लेखकों ने गोल्डन बैज हासिल करके इस प्रतियोगिता में भाग लिया है और 60 भाग वाली कई शानदार कहानियां प्रकाशित की हैं। हमें यह देखकर गर्व होता है कि कैसे 'सुपर लेखक अवार्ड' देश में सबसे लोकप्रिय साहित्य पुरस्कारों में से एक बन गया है। भारत में 12 भाषाओं में हजारों लोकप्रिय और नए लेखकों के भाग लेने और बड़ी संख्या में बेस्टसेलर कहानियों को प्रकाशित करने के साथ - इस राष्ट्रीय स्तर की लेखन प्रतियोगिता ने हमारे देश में मौजूद प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर दिया है! उत्कृष्ट लेखन के लिए हम प्रतिलिपि के सभी 'सुपर लेखकों' का हृदय से अभिनंदन करते हैं। हमें प्राप्त हुई अनगिनत प्रविष्टियों में से आपका लेखन उत्कृष्ट रहा है, और हम आपकी उपलब्धियों को मान्यता देकर रोमांचित हैं। सभी प्रतिभागियों को, हम उनकी भागीदारी और इस प्रतियोगिता को एक शानदार सफलता बनाने के लिए धन्यवाद देते हैं। लेखन के प्रति आपका जुनून हमें प्रेरित करता है। हमें गर्व है कि हमारे मंच पर इतनी बड़ी संख्या में लेखन प्रतिभा है। रोमांचक क्राइम थ्रिलर, दिल को झकझोर देने वाली डरावनी कहानियां, शानदार प्रेम कहानियां, सशक्त संदेश वाली सामाजिक कहानियां, साइंस फिक्शन, ऐतिहासिक गाथाएं - ये सब हमने देखा है! इस प्रतियोगिता में हमारे लेखकों द्वारा प्रकाशित कहानियों की गुणवत्ता उल्लेखनीय है! ईमानदारी से कहूं तो हर कहानी ने हमारे दिल को छू लिया और कुछ हमेशा के लिए हमारे दिल में रहेंगी। हालांकि, प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार विजेताओं का चयन किया जाना है। इसलिए, अथक प्रयासों के बाद, हमारे जजों के पैनल ने हजारों प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ सामग्री को चुना है। कृपया नीचे 'सुपर लेखकों' के नाम खोजें- सुपर लेखकों की विजेता सूची- प्रथम पुरस्कार बाल गृह - अलका माथुर (51,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि की ओर से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + डायरेक्ट प्रीमियम प्रविष्टि + एक Amazon Kindle + प्रतिलिपि के प्रकाशन गृह द्वारा पुस्तक का प्रकाशन + लेखक को 20 निःशुल्क प्रतियां) द्वितीय पुरस्कार नीलपुरुष - अनिल शेखर अमस (36,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि की ओर से एक विशिष्ट फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + डायरेक्ट प्रीमियम प्रविष्टि + एक Amazon Kindle + प्रतिलिपि के प्रकाशन गृह द्वारा पुस्तक का प्रकाशन + लेखक को 20 निःशुल्क प्रतियां) तीसरा पुरस्कार आवाज़ - भावी कवि (23 ,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि की ओर से एक विशिष्ट फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र +प्रतिलिपि की ओर से सरप्राइज़ उपहार + डायरेक्ट प्रीमियम प्रविष्टि ) चौथा पुरस्कार मेरा कलंक ये प्रेम - अंजली झा (16,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि की ओर से एक विशिष्ट फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + प्रतिलिपि की ओर से सरप्राइज़ उपहार + डायरेक्ट प्रीमियम प्रविष्टि) पांचवां पुरस्कार सिरमौर - डॉ. ज्योत्स्ना गुप्ता रौशनी (11,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि की ओर से एक विशिष्ट फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + प्रतिलिपि की ओर से सरप्राइज़ उपहार + डायरेक्ट प्रीमियम प्रविष्टि) छठा पुरस्कार लिलिथियंस - अशफ़ाक़ अहमद (5,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + डायरेक्ट प्रीमियम प्रविष्टि) सातवाँ पुरस्कार वैदेही सत्य और संघर्ष की दास्तान - मीरा सजवान मानवी (5,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + डायरेक्ट प्रीमियम प्रविष्टि) आठवां पुरस्कार लोपमुद्रा करकोट लोक - नरेंद्र नवप्रभात (5,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + डायरेक्ट प्रीमियम प्रविष्टि) नौवां पुरस्कार नीलकंठी - शीला पाण्डेय (5,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + डायरेक्टप्रीमियम प्रविष्टि) दसवां पुरस्कार ताने बाने - राखी अनामिका (5,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + डायरेक्टप्रीमियम प्रविष्टि) तू मेरी ज़िंदगी है - भावना भट्ट(1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + डायरेक्टप्रीमियम प्रविष्टि) त्रिशूर - मीना कौशल (1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + डायरेक्टप्रीमियम प्रविष्टि) जोडीएक एंड दी किंगडम ऑफ कांस्टेलेशन - ड्रीम वॉकर (1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + डायरेक्टप्रीमियम प्रविष्टि) तलाक़ तलाक़ - सुषमा तोमर(1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + डायरेक्टप्रीमियम प्रविष्टि) तालीम - सूर्येन्दु मिश्र "सूर्य" (1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + डायरेक्टप्रीमियम प्रविष्टि) दुर्गा- द गर्ल हू केम टू गेट जस्टिस - सुजल पटेल सलिल(1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + डायरेक्टप्रीमियम प्रविष्टि) कालिंदी - अंजली लाल(1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + डायरेक्टप्रीमियम प्रविष्टि) ज़िंदगी की कहानी - दीवा शंकर सारस्वत(1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + डायरेक्टप्रीमियम प्रविष्टि) पचेंल्डा प्रथा(वरदान या अभिशाप) - ममता मीना (1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + डायरेक्टप्रीमियम प्रविष्टि) स्त्री: संघर्षों के साये में - विनोद कुमार दवे (1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र + डायरेक्टप्रीमियम प्रविष्टि) अबूझमाड़ का अतिथि - रंजीत भट्टाचार्य (1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र) 'आसमां से आगे...! ' - सुमन बी राव(1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र) बड़ी दीदी - सीमा वर्मा (1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र) भूतिया तिराहा - आनंद जलालपुरी(1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र) सोल स्वॉप - ए टेल ऑफ़ लव एंड रिवेंज - दीक्षा घिल्डियाल (1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र) "असिस्टेंट थ्री एक्स बी सेवन" - पोइट बाबा वीके (1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र) 2072- अ लव स्टोरी ! - भानु भट्ट (1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र) IH (invisible heros) - रवींद्र सजवान (1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र) तोरांग टीला - डॉ. सुभाष पलसापुरे (1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र) सरोगेट - निशि सक्सैना (1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र) ग्रहण: मौत की रात - डॉ. पीयूष कुमार(1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र) वचनबद्ध - आंशिका वशिष्ठ (1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र) रक्त ग्रहण - निरंकार सिंह चौहान (1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र) यही जीवन है - मनमोहन भाटिया (1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र) मैं किस्से कहुं अपने मन की - मनीष कुमार मित्र (1,000/- नकद पुरस्कार + प्रतिलिपि से एक विशेष फ़्रेमयुक्त विजेता प्रमाणपत्र) हम सभी विजेता सुपर लेखकों से अनुरोध करते हैं कि वे अपना नाम, बैंक विवरण, पिन कोड के साथ पूरा पता और संपर्क नंबर हमें इस पते पर भेजें [email protected] नोट : जैसा की हमने वादा किया था 100 भागों से ज्यादा लंबी सीरीज लिखने वाले सुपर लेखकों की घोषणा जल्द की जाएगी। कुछ अन्य शानदार कहानियों का विशेष उल्लेख- यदि हम नीचे की कहानियों का विशेष उल्लेख न करें तो यह नाइंसाफी होगी। यह कहानियाँ बहुत कम अंतर से विजेता सूची में जगह बनाने से चूक गईं।हम इन्हें अगली बार उपरोक्त सुपर लेखक सूची में देखने की उम्मीद करते हैं। 1. गुलमोहर - सूर्यनारायण पेरी 2. कर्ण पिशाचिनी - देवेन्द्र गमथियाल 3. छोटू - अशित शरन 4. अनंत सफ़र - नितेश "निहर्ष" 5. हस + बैंड - निक्की राजपूत 6. द बिग प्लान - पी एस एन 7. चंद्रिका :द नायिका - डाॅ.शुभ्रा वार्ष्णेय 8. आर्तनाद! an untold story - मधुबाला शुक्ल "मधु" 9. कर्मों का फल - ज्वाला 10. मोक्ष - नीतू सिंह 11. निषेधवन- क्रॉनिकल्स ऑफ फॉरबिडन लैंड! - एकांत 12. नक्षत्र -प्रज्ञा माहौर 13. समय , सबक और सफलता - सीमा ओझा 14. हौंसलों की ऊंची उडान - शीजा शर्मा 15.कहानी 4 पीढ़ियों की - रेनू विश्वकर्मा हम आशा करते हैं कि आप सभी वर्तमान में चल रही प्रतियोगिता 'सुपर लेखक अवार्ड - 5' में भाग लेंगे और पाठकों को लोकप्रिय और बेस्टसेलर कहानियों का आनंद लेने का अवसर देंगे। भाग लेने के लिए आपको बस 4 अगस्त तक 60 भाग की कहानी प्रकाशित करनी होगी। अनन्य पुरस्कारों और भाग लेने के तरीके के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें: https://hindi.pratilipi.com/event/B8-5-4n77ihqw09 सदैव शुभकामनाएँ , प्रतिलिपि इवेंट्स टीमऔर देखें
- सकारात्मक और नकारात्मक समीक्षाओं को कैसे मैनेज करें04 अप्रैल 2023प्रिय लेखक ! हम आशा करते हैं कि आपका लेखन हरेक आने वाले दिन के साथ निखर रहा है। लिखने के इस सफर में अनेक बाधाएं आना स्वाभाविक है। और उन्हीं बाधाओं में से एक है। "नकारात्मक समीक्षाएं " पाठकों से मिली नकारात्मक समीक्षाएं किसी भी लेखक का मनोबल गिराकर उन्हें असहज महसूस करवा सकती हैं। वहीँ सकारात्मक समीक्षाएं उत्साह को बढ़ा देती हैं। ऐसे में एक लेखक के लिए नकारात्मक व सकारात्मक दोनों तरह की समीक्षाओं को मैनेज करना आना चाहिए। हमें प्रतिलिपि पर इसी टॉपिक पर लिखा एक लेख मिला जिसे बड़े ही मजेदार ढंग से प्रतिलिपि की अनुभवी लेखिका अपर्णा जी ने लिखा है। उस लेख को हम यहाँ प्रकाशित कर रहे हैं। इस विश्वास के साथ कि आपके लिए मददगार साबित हो । सकारात्मक और नकारात्मक समीक्षाओं को कैसे मैनेज करें? जब कभी आप किसी सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने विचार रखते हैं या लिखते हैं, तब आपको हर तरह की समीक्षा और टिप्पणियों के लिए तैयार रहना पड़ता है.. भई जब कपिल शर्मा जैसे सेलिब्रिटी स्टार ट्विटर पर अपने कमेंट पर इतनी सारी आलोचनाएं सुनते हैं तो फिर हम किस खेत की मूली है..? जरूरी नहीं कि आप की लिखी कहानी, लेख या कविता पर हर बार आपको सिर्फ तारीफ ही सुनने को मिले.. ! जब तारीफ सुनने को मिलती है तो हम में से हर कोई फूलकर कुप्पा हो जाता है और हम खुशी से भर जाते हैं लेकिन ऐसा हर बार होना संभव नहीं है.. सकारात्मक समीक्षाएं तो हम सभी को भाती है, लेकिन नकारात्मक समीक्षा दिल को चुभ जाती है ! तो आइए मैं आपसे साझा करती हूं कि मैं अपनी कहानियों पर पाठकों की समीक्षाओं को कैसे मैनेज करती हूं... नकारात्मक समीक्षाओं को कैसे मैनेज करें.. :- 1) तुरंत प्रतिक्रिया देने से बचें:- अक्सर होता है कि एक लेखक बहुत मेहनत से अपनी कहानी को तैयार करता है, और कहानी तैयार करने के बाद पोस्ट करता है..तब वह खुद इसी इंतजार में बैठा होता है कि, पाठक उसकी कहानी का कैसे स्वागत करते हैं ? ऐसे में अगर किसी पाठक ने एक सितारा चमका कर आपकी कहानी की बुराई लिख दी तो लेखक को बुरा लगना लाजिमी है !! लेकिन.... ऐसे में जब आप तुरंत उस कहानी की समीक्षा पर प्रतिक्रिया देते हैं तो, अक्सर गलत शब्दों का चुनाव करके अपनी भड़ास निकाल जाते हैं ! और भावुकता और जल्दबाज़ी में हमारे द्वारा किया गया गलत शब्दों का चुनाव सिर्फ उस पाठक को हमारी तरफ से जवाब नहीं होता, बल्कि हमारी पूरी इमेज को दर्शाती हमारी तस्वीर होती है...! ऐसा मौका पड़ने पर मै अक्सर उस वक्त तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं देती हूँ !! और वहाँ से हट कर अपना दिमाग दूसरी तरफ लगा लेती हूँ !! एक दिन बीत जाने के बाद अक्सर ऐसी नकारात्मक समीक्षाओ का असर कम हो जाता है, तब सोच समझ कर उस समीक्षा का उत्तर लिखने का प्रयास करती हूँ.. ! मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि, किसी भी तरह का विवाद खड़ा ना हो ! मेरे दिमाग में हमेशा यह बात रहती है कि, मैं अपनी ख़ुशी के लिए लिख रहीं हूँ, और अगर मेरे लेखन के कारण मुझे मिली प्रतिक्रिया से मुझे दुःख हो रहा है तो, उसका उल्टा जवाब देकर मै अपना दुःख और बढ़ाने की जगह कुछ अच्छा लिख कर अपना मूड रिफ्रेश करने की कोशिश करती हूँ.. और अक्सर जब मैं अपने रचे किरदारों की दुनिया में चली जाती हूं तो मेरा मूड एकदम फ्रेश हो जाता है... और वापस आने के बाद जब मैं उस नकारात्मक समीक्षा को दोबारा पढ़ती हूं तो मेरा सारा गुस्सा मेरी मुस्कान में बदल जाता है !आप भी आज़मा के देखिये ! 2 )शब्दों के पीछे छिपे भाव समझने की कोशिश करना :- बहुत बार पाठक हमारी कहानी के पार्ट्स जल्दी पढ़ने की उत्सुकता में भी हमें नकारात्मक समीक्षा से नवाज देते हैं | ऐसे में उनके शब्दों के पीछे छिपे भावों को समझकर ही हमें उनकी समीक्षा पर टिप्पणी करनी चाहिए! 3) नजरअंदाज करना सीखें:- कभी-कभी कुछ पाठक ऐसे होते हैं जो किसी लेखक के पीछे हाथ धोकर पड़ जाते हैं ! ऐसे में वह लेखक को इरिटेट करने के लिए, बिना वजह परेशान करने के लिए नकारात्मक समीक्षा और रेटिंग गिराने का काम करते हैं ! ऐसे में हम लेखक और तो ज्यादा कुछ कर नहीं सकते इसलिए इतना ही कहूंगी कि ऐसे समय में भी धैर्य रखकर ऐसे पाठकों को नजरअंदाज करिए ! और अगर परेशानी हद से ज्यादा बढ़ जाए तो, ऐसी समीक्षाओं को रिपोर्ट कर दीजिए ! प्रतिलिपि इस पर तुरंत एक्शन लेता है और ऐसी समीक्षा को हटा कर ऐसे पाठकों को ब्लॉक कर देता है ! 4) तुलना पर बौखलाये नहीं :- बहुत बार कुछ पाठक लेखकों की कहानी पर आरोप सा गढ़ देते हैं कि आप की कहानी किसी अन्य कहानी से प्रभावित लग रही है, ऐसे में लेखकों को एक बार फिर से धैर्य रख के उस हिस्से के बारे में पाठक से चर्चा करनी चाहिए कि आखिर उन्हें लेखक के मौलिक लेखन में कैसे किसी अन्य कहानी की छाप नजर आ रही है..? क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि दो लेखकों की सोच भी एक जैसी हो सकती है, और इसीलिए कहानी के कुछ हिस्से किसी अन्य कहानी या उपन्यास आदि से मिलते जुलते हो सकतें हैं..! ऐसे में शांति से चर्चा करना ही ज्यादा लाभप्रद होता है बनिस्बत पाठक पर लाठी लेकर टूट पड़ने के.. ! अब कुछ बिंदु सकारात्मक समीक्षाओं के लिए :- सकारात्मक समीक्षाएं हमेशा लेखक के उत्साह को दुगुना चौगुना कर देती हैं ! इन समीक्षाओं से पाठक और लेखक के बीच एक रिश्ता सा बन जाता है प्रतिलिपि पर तो जाने कितने सारे ऐसे रिश्ते बन चुके हैं, जिनसे ना कभी मिलना हुआ है और ना ही कोई जान पहचान है, लेकिन एक पाठक की समीक्षा और एक लेखक की कहानी के बीच का गहरा नाता इनके बीच बन चुका है! सकारात्मक समीक्षाएं भी कई तरह की होती हैं... 1) बहुत से पाठक अपने लेखक की कहानी में आगे जो पढ़ना चाहते हैं उसे समीक्षा के माध्यम से बता देते हैं...!! 2)कुछ पाठक ऐसे भी होते हैं कि बड़ी समझदारी से कहानी में लिखी कमियों को अपने सुंदर शब्दों से समीक्षा का रूप देकर लेखक को समझा देते हैं..!! 3)वहीँ कुछ पाठक ऐसे बेहतरीन तरीके से समीक्षा लिखते हैं कि लेखक को बहुत बार समीक्षा से ही कहानी में आगे क्या लिखना है, इसका आईडिया मिल जाता है..!! 4) कुछ पाठक लेखक के सम्मान में उनकी कुछ बड़े साहित्यकारों से तुलना भी करते है और ज़ाहिर है आज के लेखकों की तुलना अगर श्रेष्ठ साहित्यकारों से हो तो बड़ा अच्छा लगता है...! 5)कुछ पाठक बहुत खूबसूरत शब्दों में काव्यात्मक समीक्षा लिखते हैं इन्हें पढ़ने का भी लेखकों को अलग ही मजा मिलता है! सकारात्मक समीक्षाएं सिर्फ लिखने का ज़ज़्बा ही नहीं बढाती बल्कि एनर्जी बूस्टर का भी काम करती हैं !! इसलिए तो लेखक जब तब यहीं गुहार लगाते नज़र आते हैं कि हमारी कहानी को अपनी कीमती समीक्षाओं से नवाज़िये..आशा करती हूं समीक्षाओं पर प्रतिक्रिया के विषय में लिखा यह छोटा सा लेख नए लेखकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा.. वैसे तो प्रतिलिपि पर सभी लेखक बेहद ऊर्जावान, जुझारू और समझदार हैं !! और सभी लेखकों का पाठकों की समीक्षाओं पर प्रतिक्रिया देने का अपना-अपना तरीका है..!! मैं किसी भी लेखक के तरीके को अनुचित या गलत नहीं कह रही हूं, सभी अपने हिसाब से उचित प्रतिक्रिया ही देते हैं..| ऊपर लिखे बिंदु मैंने अपनी प्रतिक्रिया के हिसाब से लिखे हैं अगर नए लेखकों को मददगार लगते हैं तो मुझे बड़ी खुशी होगी| जल्दी ही किसी तीसरे मसले पर अपने विचार रखूंगीतब तक मेरे पाठकों से गुजारिश है कि मुझे पढ़ते रहिए और लंबी-लंबी समीक्षाएं लिखते रहिए ! धन्यवाद। अपर्णा अपर्णा जी का प्रोफ़ाइल लिंक-https://hindi.pratilipi.com/user/aparna-r1xb199437और देखें
- धारावाहिक पर पाठक कैसे बढ़ाएं30 मार्च 2023प्रिय लेखक,आशा है आप हर दिन बेहतर कर रहे है। प्रतिलिपि लेखक द्वारा लिखित यह लेख "धारावाहिक पर पाठक कैसे बढ़ाएं ?" हम यहाँ प्रकाशित कर रहे हैं, इस उम्मीद के साथ कि अगर आप भी इसी समस्या से गुजर रहे हैं तो इस लेख से आपको कुछ बेहतरीन टिप्स मिल सके। 1.नियमित प्रकाशन की आदत (regular publication habit)- यह किसी भी धारावाहिक पर पाठक बढ़ाने का केंद्र बिंदु है। सबसे पहले इसी बारे में बात करती हूं अगर आप चाहते हैं कि आपका धारावाहिक ना सिर्फ लोकप्रिय बने अपितु उसके ज्यादा से ज्यादा पाठक हो तो उसके लिए आपको उसका नियमित प्रकाशन करना ही होगा ।यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव है प्रतिलिपि परइसलिए आपसे साझा कर रही हूं। निरंतर लिखते रहने से आप पाठकों को बांधे रहते हैं। 2.एकरसता से बचना चाहिए (monotony should be avoided)- पाठक आपके धारावाहिक से जुड़े रहे ज्यादा से ज्यादा पाठक संख्या रहे इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आप कथानक को मनोरंजक और रुचिकर बनाए रखें इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है एकरसता से बचना।इस बात को हम इस तरह से समझ सकते हैं कोई भी व्यक्ति अगर छोले भटूरे, नान पनीर या फिर रसगुल्ले पसंद करता है, तो क्या अगर उसे भोजन में रोज-रोज यही परोसा जाए तो क्या वह इस भोजन में अपनी रुचि रख पाएगा नहीं कदापि नहीं।उसे यह भोजन तभी रुचकर लगेगा जब उसे कभी-कभी खाने को मिलेगा। इसी प्रकार अगर आप अपनी कहानी में लगातार प्रेम या लगातार हास्य यह लगातार दुख दिखाते रहेंगे तो कहानी उबाऊ लगने लगेगी एकरसता आ जाएगी और पाठक हटने लगेंगे इसलिए आपको कथानक का संतुलन बनाते हुए नवरस की तरह हास्य करुणा प्रेमउत्साह, रौद्र, भयसभी का समावेश अपनी रचना में लाना पड़ेगा तभी वह रुचकर बनेगा और पाठक जुड़े रहेंगे बल्कि मैं कहूं पाठक बढ़ते जाएंगे। 3.अन्य लेखकों पर समय खर्चिए (spend time on other writers)- जैसा कि मैंने अपने पहले चैप्टर में भी कहा है अच्छी लिखने के लिए खूब पढ़िए। प्रतिलिपि पर अगर आप पाठक संख्या बढ़ाना चाहते हैं तो यहां पर अन्य लेखकों को फॉलो कीजिए उनकी रचनाओं पर समय दीजिए लाइक कमेंट कीजिए।अब पूछेंगे आपकी इसका क्या फायदा है सबसे पहले तो सीधा-सीधा देन लेन का व्यापार जो खूब प्रचलन में हैं आप मेरी रचना पर आइए मैं आपके रचना पर जाऊंगा या जाऊंगीJokes apart अगर आप चाहते हैं कि आपको अच्छे पाठक मिले तो आप और लेखकों को पढ़ कर आइए जिससे आप उनकी लेखन शैली समझेंगे और जानेंगे पाठक उनको क्यों पढ़ना पसंद करते हैं। ऐसी क्या विशेषता है कि वह पाठकों को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं।साथ ही साथ अगर आप उनसे अपनी रचना पढ़ने के लिए कहेंगे तो आपको एक पाठक भी मिलेगा और महत्वपूर्ण सुझाव भी आपको अपनी रचना में क्या बदलाव या सुधार करना चाहिए। 4.पाठकों से बातचीत(conversation with readers)- यह सबसे महत्वपूर्ण बात है आप अपने पाठकों से धारावाहिक के दौरान बातचीत कीजिए उनके कॉमेंट्स को पढ़िए समझने की कोशिश करिए कि पाठक आपकी रचना को कैसा महसूस कर रहे हैं उनका फीडबैक आपकी धारावाहिक के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।यह पाठकों का फीडबैक ही है जो हमें प्रेरित करता है कि हम रचना को किस दिशा की ओर ले जाएं आपने देखा होगा कि कभी-कभी पाठकों के कमेंट पढ़कर आपको लगने लगता है कि आपको अगला अंक कैसा बनाना चाहिएमैं ऐसा नहीं कहती कि इससे आपको अपनी रचनात्मकता नष्ट कर देनी चाहिए और पाठकों के अनुरूप चलना चाहिए लेकिन समझिए तो सही पाठक चाहते क्या हैं आपकी कहानी से वह कितना जुड़ाव महसूस कर रहे हैं और आप उन्हें कितनी देर तक जोड़े रखेंगे। पाठक तो तभी बने रहेंगे ना जब तक आप उन्हें धारावाहिक से बांधे रखेंगे तो बातचीत कीजिए पाठकों से। 5.रूचि उत्पन्न कीजिए (generate interest) - जैसे दाल में बढ़िया तड़का लगा दो तो साधारण सी दाल भी आनंद दे जाती है इसी प्रकार किसी भी भाग में या किसी भी धारावाहिक के अंक में कुछ रुचि लाइए चाहे वह कविताओं की पंक्ति हो या फिर हास परिहास सभी को दृश्य के रूप में प्रस्तुत कीजिए या फिर जबरदस्त एक्शन या भय का दृश्य ।जब तक पाठकों की रूचि नहीं बनेगी तब तक वह धारावाहिक पर समय नहीं देंगे।अब कोई रस्सी से तो बांध के नहीं रख सकते पाठकों को यह तो आपके शब्द ही होंगे जो रस्सी का काम करेंगे उन्हें जोड़े रखने के लिए.बोरियत ना आने दें(don't let boredom set in)- बेवजह कोई प्रसंग इतना लंबा ना खींच दे कि वह कई धारावाहिक के अंकों को चाट जाए और पाठक बोर होकर उस धारावाहिक से अलग हो जाएंमैंने स्वयं देखा है अगर कथानक एक जगह आकर रुक जाता है और उसे हम कई अंको में बार-बार दोहराते रहते हैं तो पाठक हटने लगते हैं धारावाहिक से वह बोर हो जाते हैं। 7.अपने शब्दों का स्वाद चखिए/संपादन (savor your words/ editing)- और अंत में आते हैं हम इस सबसे महत्वपूर्ण बिंदु पर एक बार प्रकाशित करने से पहले सटीक संपादन कीजिए अपने धारावाहिक के अंक कादेखिए गलती तो नहीं है कहीं मात्राएं गलत हो गई हो या फिर डायलॉग डिलीवरी के लिए इनवर्टेड कोमा या फिर पैराग्राफ छूट गया हो , सोचा तो हो लेकिन वह शब्द आप लिखना भूल गए हो तो फिर चुस्त संपादन कीजिए फिर प्रकाशित कीजिए।मित्रों रुचिकर धारावाहिक बनाइए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कीजिए स्वयं को निखारिए सोचिए पाठकों को मेरा पिछला अंक कैसा लगा था ...मैं अगले अंक में ऐसा क्या करूं जिससे पाठक और भी ज्यादा आकर्षित हो।तो मित्रों बस कलम दौड़ाइए और पाठक बढ़ाइए। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं धन्यवाद ! डा.शुभ्रा वार्ष्णेय डा.शुभ्रा वार्ष्णेय का प्रोफ़ाइल लिंक -https://pratilipi.page.link/LHnzZnDc2ET2dXLZAऔर देखें
- धारावाहिक के भागों में निरंतरता कैसे बनाये रखें ?21 मार्च 2023नवोदित लेखकों की मदद के लिए हम कुछ टॉपिक्स लेकर आये हैं जो प्रतिलिपि के लेखकों के द्वारा लिखें गए हैं ये टॉपिक्स विशेष तौर पर नवोदित लेखकों के लिए बहुत उपयोगी हैं। आज का टॉपिक- "धारावाहिक के भागों में निरंतरता कैसे बनाएं?" धारावाहिक लिखते समय उसकी निरंतरता बनाये रखना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। यहाँ कुछ बिंदुओं के माध्यम से आपको बताने की कोशिश कर रही हूँ कि धारवाहिक के भागों में निरंतरता कैसे बनाएं:- (1) एक रूपरेखा या प्रारूप बनाए:- तो मित्रो हर लेखक का धारावाहिक या उपन्यास शुरू करने का अपना तरीका होता है, लेकिन रूपरेखा बनाना हर किसी के लिए जरूरी होता है। रूपरेखा बनाने से आप अपने विचार एक जगह एकत्रित कर लेते हैं। छोटे-छोटे बिंदुओं पॉइंट में लिखने से आपको आगे आसानी होती है और यदि रूपरेखा तैयार है तो फिर जब भी आप नया के धारावाहिक या उपन्यास लिखेंगे तो निरंतरता बनी रहेगी और आपको धारावाहिक रोकने की आवश्यकता नहीं होगी। ये बिंदु या रूपरेखा आपको धारा प्रवाह लेखन में सहायक होंगे। (2) चरित्र या किरदारों को आकार देना:- आप जितने भी मुख्य चरित्र या सहायक चरित्र ले रहे हैं अपने धारावाहिक में उनके नाम व चारित्रिक विशेषताओं को लिख कर रखें, ताकि चरित्र एक दूसरे पर हावी( ओवरलैप) न हो और लिखते समय आप की निरंतरता उनके गुणों व चारित्रिक विशेषताओं को सोचने के कारण बाधित ना हो। निरंतरता तभी बनती है जब किरदार और उनके काम आपके दिमाग में क्लीयर हो। (3) समय व दिनचर्या का चुनाव:- धारावाहिक लेखन के लिए यह एक महत्वपूर्ण पॉइंट है। लेखन में निरंतरता बनाए रखने के लिए आपको आपकी दिनचर्या व्यवस्थित करनी होगी, और अपनी दिनचर्या से कोई निश्चित समय लेखन के लिए चुनना होगा।जो भी समय आपका सही लगे वह चुनिए। फिर वह समय सुबह का हो या शाम का दोपहर या रात का। दिनभर का कोई भी समय जब आप शांत मन से लेखन कर सकें अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं। आप चाहें तो एक साथ लंबा भाग लिख सकते हैं या दिनभर थोड़ा-थोड़ा करके लिखें पर समय और दिनचर्या निर्धारित होगी तो लेखन में निरंतरता बनी रहेगी। निश्चित समय और दिनचर्या लेखन को नियमित करेगी और निरंतरता बनी रहेगी। (4) जितना मन में आए उतना लिखकर ड्राफ्ट करें: - जरूरी नहीं कि हर समय आप लिखने के लिए मानसिक रूप से तैयार हों, इसलिए जब जितना दिमाग में आए उसे लिखकर ड्राफ्ट करके सेव कर लें, और फिर जब भी समय मिले उसे एडिट करके नया भाग बना लें। इस प्रकार धारावाहिक लेखन बाधित नहीं होगा और निरंतरता बनी रहेगी। यूँ छोटे-छोटे पार्ट के ड्राफ्ट बनाने से आपके लंबे धारावाहिक में निरंतरता आएगी और आप को रुकना नहीं पड़ेगा। (5 ) संपादन खुद करने की कोशिश करें:- जब आप नियमित धारावाहिक लिख रहे हों तो अपने धारावाहिक के भागों को यथासंभव खुद ही संपादित करने की कोशिश करें। यदि समय का अभाव है तो आप किसी सहायक से संपादित करवा सकते हैं। खुद लिख कर खुद संपादित करने से आपको पता होगा कि आपकी क्षमता क्या है और आप किस अंतराल से लिख कर प्रकाशित कर सकते हैं और इस प्रकार आप एक निश्चित समय पर अपनी रचना को प्रकाशित करेंगे और आपकी रचना प्रकाशन में निरंतरता बनी रहेगी। (6) साथियों से सलाह लीजिये:- अपनी रचना को मित्रों और साथियों को दिखाइए और उनसे सलाह मशवरा कीजिए। उनसे पूछिये कि कहां सही नहीं है? क्या गलती हुई है और कहां आप सुधार ला सकते हैं? इस तरीके से उनसे सलाह कर लेने से आपको आगे लिखने में मदद मिलेगी और निरंतरता बाधित नहीं होगी। (7) खूब सारी पुस्तकें पढ़िए:- खूब पढ़िये । खासकर उस शैली की पुस्तकें पढ़िए जिस शैली में आपको लेखन पसंद है। इससे आपका लेखन मजबूत होगा और लेखन में निरंतरता आएगी।कहते है न अच्छा लेखक बनने के लिए अच्छा पाठक होना जरूरी है और यदि आप अच्छा साहित्य पढ़ेंगे तो लेखन खुद व खुद मजबूत होगा। ( 8 ) खुद के लिए लिखिए:- हर समय सिर्फ दूसरों का सोच कर दूसरों की संतुष्टि के लिए ना लिखे। लिखिये पर अपनी खुद की संतुष्टि के लिए..! खुद की खुशी के लिए लिखिये। जैसा चाहे वैसा लिखिए। जो शैली आपको पसंद है उसमे लिखिए क्योंकि आप अगर अपनी पसंद की शैली में लिखेंगे तो निरंतरता अवश्य आएगी और निरंतर लिखने से सफलता भी अवश्य मिलेगी। (9) अतिरिक्त भाग सहेज के रखिये:- निरंतरता बनाये रखने के लिए जरूरी है कि जो भाग प्रकाशित कर रहे है उसके आगे के कुछ भाग लिखकर सहेज के रखे ताकि किसी कारण आप एक दो दिन न लिख पाएँ तो भी निरंतरता बनी रहे। धन्यवाद ! डॉ शैलजा श्रीवास्तव। प्रतिलिपि प्रोफ़ाइल लिंक -https://pratilipi.page.link/VKHJ2NYTKMuybo7i9और देखें
- एक अच्छी न्यूज !20 मार्च 2023प्रिय लेखक! एक अच्छी न्यूज! प्रतिलिपि अपने लेखकों के लिए ऐप में एक नया बदलाव ला रही है ताकि वे अधिक कमाई कर सकें। ये ठीक से काम करे इसलिए हम आपसे गूगल प्लेस्टोर से ऐप को अपडेट करने का अनुरोध कर रहे हैं। यदि आपका ऐप अपडेट नहीं हैं तो आपका लेखन अनुभव बाधित हो जाएगा। इसलिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऐप को अपडेट करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pratilipi.mobile.androidhl=en_INgl=US इस नए बदलाव के बारे में हम बहुत जल्द आपको अपडेट करेंगे। बदलाव के बारे में समझाते हुए एक विस्तृत जानकारी बहुत जल्द भेजी जायेगी । धन्यवाद।और देखें
- परिणाम : प्यार की एक अनोखी कहानी सीजन 214 फ़रवरी 2023प्रतिलिपि द्वारा आयोजित की गयी 'प्यार की एक अनोखी कहानी सीजन 2 में बड़ी संख्या में आई रचनाओं और उनके इतने भिन्न-भिन्न रंग-रूप, रचाव, पृष्ठभूमि और अंदाज को देखकर हम इस बात से बहुत आश्वस्त हैं कि प्यार और उसके किरदार अपने बहुत अलग रंग रूपों में सामने आकर हमें किसी शायर के इस शेर की याद दिलाते रहेंगे; मोहब्बत की कहानी नहीं मरती लेकिन, लोग किरदार निभाते हुए मर जाते जाते हैं इन कहानियों का जज़मेंट बहुत मुश्किल था। हालांकि, विजेताओं का चयन प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार किया जाना है इसलिए, अथक प्रयासों के बाद, हमारे जज पैनल ने सैंकड़ों प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ रचनाओं का चयन किया है। हम इन लेखकों को उनके लेखन जुनून, समर्पण और सफलता के लिए दिल से बधाई देते हैं। आपको हमारे मंच पर पाकर हम गौरवान्वित हैं। अपनी कलम से हजारों कहानियों और पात्रों के साथ दुनिया को एक खुशहाल जगह बनाते रहिए और लिखते रहिए- परिणाम प्रथम विजेता रिबॉर्न फॉर रिवेंज - मनीषा झा द्वितीय विजेता महामाया - अर्चना ठाकुर तृतीय विजेता लुटेरी हसीना - ममता मीणा अगले 17 विजेता प्रेम और प्रतिशोध - ममता यादव लेट्स फल इन लव टुगेदर - सीक्रेट राइटर टाएड विथ सोल्स - सर्वम ये है मोहब्बते उम्र का अजब मोड़ - मोना गुप्ता अजीबोगरीब मोहब्बत - अशित शरन शरीफों की शराफत - लवकुश तिवारी इश्क का साया - कुमकुम द सिक्स्थ सेंस - रितेश एम. भटनागर शब्दकार चुप्प्प..84 खातो की पहेली - युवराज सिंह चौहान फेक कपल - अशफ़ाक़ अहमद जानें तू कहां है - प्रियंका बैरवा प्रिया मोहब्बत हो गयी आपसे - राधा गौरांग राधिका गैंगेस्टर से प्यार - मसानी अख्तर कॉन्ट्रैक्ट मैरिज - विश्वास की डोर - रेणुका देवांगन सावित्री - यश गोखे विराज-द हिडन वैम्पायर - अंकित मलिक ट्वेंटी वन इयर्स विद आउट यू - शालिनी सिंह सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई। विजेता सूची के अलवा हम कुछ ऐसे प्रविष्टियों की एक सूची भी यहाँ दे रहे हैं जो बहुत कम अंतर से इस विजेता सूची में जगह नहीं बना पाईं लेकिन इन कहानियों ने हमारे निर्णायक मण्डल और पाठकों के हृदय को छुआ है। लव यू वैम्पायर - साक्षी झा पागल दो दिल जब मिले - पूजा यादव ट्विनकी कॉन्ट्रैक्ट मैरिज विथ एन आईआईटियन - डॉ. प्रियंका अग्रवाल कॉन्ट्रेक्ट विवाह - श्रुति पुर्बे बदला - मेघा दिवाकर और... प्यार हो गया - आस्था सिंघल पुनर्जन्म का रहस्य - रीमा छल - माही ए मेरे हमसफ़र - तनु त्यागी घुटन - रोनीता कुंडु नोट- सभी टॉप-20 विजेताओं से निवेदन की अपना पूरा पता मोबाईल नंबर सहित हमें [email protected] पर मेल करें जिससे आपको सर्टिफिकेट भेजें की प्रक्रिया शुरू की जा सके। सभी चयनित लेखकों को शुभकामनाएँ! यदि आप इस प्रतियोगिता में स्थान नहीं बना पाए हैं कृपया निराश न हों, हम प्रतिलिपि पर निरंतर प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहे हैं, इस समय चल रही प्रतियोगिताओं की जानकारी यहाँ देखी जा सकती हैं। सादर, टीम प्रतिलिपिऔर देखें
- परिणाम : फैन फिक्शन14 फ़रवरी 2023प्रिय लेखकों, हम आशा करते हैं कि आपने हमारे द्वारा एक अलग तरह की थीम पर आयोजित की गई 'फैन फिक्शन' प्रतियोगिता आपको पसंद आई होगी। आपकी सुंदर प्रविष्टियों ने हमारे पाठकों को विभिन्न स्वाद वाली अनेक रचनाएं पढ़ने का अवसर दिया है जिसके लिए हम आपके आभारी हैं। हम आपको अपने लेखन कौशल में सुधार करने और अपनी कहानियों के साथ प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कड़ी मेहनत करते रहें और अपने प्रशंसकों, फॉलोवर्स और पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली रचनाएं करते रहें। हम आने वाली प्रतियोगिताओं में आपकी प्रविष्टियां देखने की उम्मीद करते हैं। प्रथम विजेता खोए मोरे नैना - पपिया मुखर्जी दूसरा विजेता कामना - संगीता अग्रवाल तीसरा विजेता दी\या और बाती हम - रीना कविता चौथा विजेता दिया और बाती हम (जोड़ी वहीं परिस्थितियां नयी....) - सुरभि गुप्ता अगले 10 विजेता साथ निभाना साथिया - संध्या सिंह चौहान राघव अंजुरी भर प्रेम! - शिखा श्रीवास्तव शिखा अनुराग प्यार की ये एक कहानी (मेरी दीवानगी तुझ तक) - सारिका वर्मा अनुपमा - अंजली लाल तुमसे ही मोहब्बतें--(ये है मोहब्बतें से प्रेरित ) - सीमा प्रियदर्शिनी सहाय शक्तिमान - डॉ. फैसल रहमान साथ निभाना साथिया - राजलक्ष्मी श्रीवास्तव तारक मेहता का अनोखा चश्मा - दिव्य भट्ट संयम ये है मोहब्बते उम्र का अजब मोड़ - मोना गुप्ता इस प्यार को क्या नाम दूँ - वैदेही वैष्णव इनके अलावा 5 कहानियाँ जो बहुत कम अंतर से विजेता सूची में स्थान बनाने से चूक गईं लेकिन इन कहानियों को भी प्रतिलिपि के पाठकों और निर्णायक मण्डल ने पसंद किया है। जिद्दी , होना बनता है। - सनी मराठा राजकुमारी दिशा - जय हिन्द डिटेक्टिव वकील के डी पाठक - मुहम्मद ज़हीर मेरा क्या कसूर - ज़िया बागड़े नफरत जेसी माहोबत - प्रियंका राजपूत नोट- सभी टॉप-14 विजेताओं से निवेदन की अपना पूरा पता मोबाईल नंबर सहित हमें [email protected] पर मेल करें जिससे आपको सर्टिफिकेट भेजें की प्रक्रिया शुरू की जा सके। सभी चयनित लेखकों को शुभकामनाएँ! यदि आप इस प्रतियोगिता में स्थान नहीं बना पाए हैं कृपया निराश न हों, हम प्रतिलिपि पर निरंतर प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहे हैं, इस समय चल रही प्रतियोगिताओं की जानकारी यहाँ देखी जा सकती हैं। सादर, टीम प्रतिलिपिऔर देखें
- परिणाम: जाते हुए साल31 जनवरी 2023प्रिय प्रतिभागियों, जाते हुए साल-शॉर्ट स्टोरी चैलेंज में बेहद सुंदर और दिल को छू लेने वाली कहानियाँ हमें पढ़ने को मिलीं इन्हें पढ़ना अपने आपको बहुत सुंदर रचनात्मक अनुभवों से समृद्ध करना रहा। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। (टॉप-3 विजेताओं का लिखित साक्षात्कार हमारे एप पर प्रकाशित होगा) 1- लच्छो - नीतू सिंह 2- ईवा - वैष्णवी सिंह 3- गुड़िया - शिल्पी गुप्ता (इन 10 विजेताओं को सर्टिफिकेट्स से सम्मानित किया जाएगा) 4- कहते हैं ,,,पहाड़ों में प्यार हो जाता है - इंदु शर्मा 5- अवगुंठन - अरुण गुप्ता 6- अमंगली - पिंकी खुराना 7- मैं बोझ नही बनूँगी - कोपल गुप्ता 8- पीढ़ियों का अंतराल - रोनीता कुंडु 9- चीन को धूल चटाई - अशोक कंसल 10- पहाड़ों का श्राप - पूनम देवी 11- अलविदा प्राण प्रिये निर्मला देवी - शैलेन्द्र कुमार 12- मेरी विभु - काजल पवार 13- मोह - मुस्कान चौधरी (इन 5 विजेताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट्स से सम्मानित किया जाएगा) 14- मैं पति हूं तुम्हारा! - प्रज्ञा माहौर 15- बस कंडक्टर - प्रवीण सोनी 16- प्रतिबंध - राखी अनामिका 17- बूढ़ा पेड़ - गुँजन जौहरी 18- लघु संगिनी - रीमा ठाकुर नोट- टॉप-13 विजेताओं से निवेदन की अपना पूरा पता मोबाईल नंबर सहित हमें [email protected] पर मेल करें जिससे आपको सर्टिफिकेट भेजें की प्रक्रिया शुरू की जा सके। सभी चयनित लेखकों को शुभकामनायें! यदि आप इस प्रतियोगिता में स्थान नहीं बना पाए हैं कृपया निराश न हों, हम प्रतिलिपि पर निरंतर प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहे हैं, इस समय चल रही प्रतियोगिताओं की जानकारी यहाँ देखी जा सकती हैं। सादर, टीम प्रतिलिपिऔर देखें
- ताश्री - ग्राफ़िक नोवेल15 दिसम्बर 2022लीजिए हाजिर है प्रतिलिपि द्वारा प्रस्तुत 108 पन्नों का ग्राफ़िक नावेल। सालों से बंद पड़े ताश्री मर्डर केस पर इंस्पेक्टर नंदिनी फिर जांच पड़ताल चालू करती है, जब उनके हाथों लगती है ताश्री की एक पुरानी डायरी. ताश्री, एक ऐसी लड़की थी जो अपनी अलौकिक शक्तियों से किसी का भी मन पढ़ सके. हर रात उसे एक अनजान तांत्रिक के सपने आते थे, और उसकी मुलाकात होती है अंतस नाम के एक लड़के से, जो उसे उसकी सच्चाई से अवगत कराता है. आखिर ऐसा क्या था ताश्री की डायरी में? कैसे हुई थी ताश्री की हत्या? अदभुत रोमांच और रहस्यो से भरी इस प्रेम कहानी को एक नये अंदाज़ मे पढ़ने के लिए आज ही खरीदे ((Amazon Link) लेखक - सुमित मेनारिया(Author Profile)और देखें
- परिणाम: त्योहारों का सीजन30 नवम्बर 2022लीजिए हाजिर है "त्योहारों का सीजन" प्रतियोगिता का परिणाम- यह प्रतियोगिता हमारे त्योहारों की तरह ही रंग-बिरंगी और जीवन के हर रंग से भरी कहानियों के लिए याद की जाएगी। कम समयावधि की इस प्रतियोगिता में हमारे लेखक इस उत्साह से भाग लेंगे यह हमने नहीं सोचा था। हमारे लेखक हमें हर बार चौंकाते हैं एक रचनात्मक प्लेटफ़ॉर्म के रूप में यह हमें बहुत आश्वस्त करता है प्रतिलिपि की यह रचनात्मक यात्रा आप जैसे सहयात्रियों के साथ इसी तरह की प्रतियोगिताओं और ढेर सारी योजनाओं के साथ अनवरत जारी रहेगी। आप सब जिन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हम आपके आभारी हैं। लिखते रहिए-पढ़ते रहिए। विजेता सूची (पहले तीन विजेता जिनका लिखित साक्षात्कार प्रतिलिपि एप पर प्रकाशित होगा। साथ ही फिजिकल सार्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।) प्रथम विजेता 1. मिट्टी के दीये - दामिनी द्वितीय विजेता 2. अच्छी वाली दीवाली.... - अभिषेक हाड़ा तृतीय विजेता 3.आखिरी करवाचौथ-भारती दुबे (अगले 10 विजेता जिन्हे फिजिकल सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे) 4.मेरे राम - Stranger Girl/ वैदेही यदुवंशी 5. वेदिका का वनवास - डॉक्टर शिल्पा जैन 6. आस भरी दीपावली - पूनम देवी 7. मेरी सच्ची दीवाली - काजल पँवार 8.तेरी राह निहारुं पिया❤ - श्वेता खंडेलवाल 9.आशू राज की दिवाली - P.S.N.(विक्रांत ,,रहस्यमय योद्धा) 10.एक भाईदूज ऐसी भी - रश्मि त्रिवेदी 11.एक अनोखी " Diwali " 🎇 - ज्योति मित्तल 12.इंतज़ार...लेकिन कब तक! - रिया सिंह "रोली" 13.दीपावली मनाई सुहानी - मनीषा मिश्रा (अगले 5 विजेता जिन्हें डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे) 14. छोटे लोग - अरुणिमा दिनेश ठाकुर 15. पटाखा - पंकज नामदेव 16. अगले त्योहार में आएंगे - कृष्णा शुक्ला 17. विरिणी - नीतू सक्सेना 18. दीवाली और बर्बादी - पारुल (ऐसी 5 कहानियाँ जो बहुत कम अंतर से प्रतियोगिता की विजेता सूची में जगह नहीं बना सकीं लेकिन इन्होंने हमारे निर्णायक मण्डल के हृदय को छुआ है) 19. हालात गलत या इंसान - कुलदीप-सिंह-चौहान 20. दीए तो जरूर जलेंगे - रत्ना साहू 21. सबक.. - केशव चंद्र जोशी "धौला खंडी" 22. झुक गया चाँद - मिन्नी मिश्रा 23. छोटी दीपावली - कहानियों वाली नानी दिसंबर माह के अंत तक सभी प्रतिभागियों को भागीदारी के लिए डिजिटल प्रमाण पत्र भेज दिये जाएँगे। हम आपके प्रयासों और प्रतिभा की सराहना करते हैं।सुपर लेखक अवार्ड्स - 4के लिए लिखते रहें, आप अगली बार हमारे 'सुपर लेखक' बन सकते हैं! हम टॉप-13 विजेताओं से अनुरोध करते हैं कि वे अपना नाम, पूरा पता, फोन नंबर आदि 10 दिनों के भीतर अपने प्रतिलिपि प्रोफाइल लिंक के साथ[email protected] पर मेल के माध्यम से भेजें ताकि आपका प्रमाण पत्र भेजा जा सके। एक बार पुन: बधाई।और देखें
- प्रतिलिपि में लंबी और कई भागों वाली सीरीज लिखने के अविश्वसनीय लाभ24 नवम्बर 2022प्रिय लेखक, आशा है कि आप सकुशल होंगे! आज हम आपको बताएंगे कि प्रतिलिपि ऐप में कई भागों वाली एक लंबी श्रृंखला लिखने से आपको क्या-क्या लाभ हो सकते हैं। श्रृंखला लिखने में काफी समय, धैर्य और कहानी कहने के असाधारण कौशल की आवश्यकता होती है। शायद आपको विश्वास न हो लेकिन जब आप एक लेखक के रूप में प्रतिलिपि ऐप पर अपना समय देते हैं और एक लंबी श्रृंखला लिखते हैं तो आपको कितना लाभ हो सकता है। यह लेख आपके सभी सवालों का जवाब देगा और आपको इस बारे में 100% स्पष्टता प्रदान करेगा। आइए देखें कि प्रतिलिपि ऐप में एक से अधिक लंबी श्रंखला लिखने से आपका जीवन कैसे बदल सकता है- (पूरा लेख पढ़ें। सबसे बड़े लाभ सबसे नीचे हैं) 1. यदि आप प्रतिलिपि में एक लोकप्रिय लेखक बनना चाहते हैं, तो शुरुआत कीजिए अपने लेखन करियर की और हमारे अन्य 20000+ लेखकों की तरह अपनी कहानियों से रॉयल्टी अर्जित कीजिए- इसका एकमात्र तरीका है लंबी श्रृंखला लिखना! 2. प्रतिलिपि ऐप के एल्गोरिथम को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह पाठकों की डिवाइसेस (मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप इत्यादि) में लंबी श्रृंखला की कहानियों को अधिक दिखाता है। इसका मतलब है नए पाठकों और फॉलोवर्स को प्राप्त करने की अधिक संभावनाएं! 3. उपरोक्त बिंदु को फिर से पढ़ें। यदि आपके पास प्रतिलिपि में गोल्डन बैज नहीं है, तो इसे पाने का सबसे आसान तरीका है आज से ही एक लंबी श्रंखला लिखने की शुरुआत करना! आप देखेंगे कि पाठकों के बीच आपकी लोकप्रियता किस जादुई अंदाज में बढ़ती है। 4. एक लंबी कहानी अधिक पाठकों को जोड़े रहती है। एक बार जब पाठक आपकी लंबी श्रंखला को पढ़ना शुरू करते हैं, तो वे अंत तक सभी भागों को पढ़ते रहते हैं। इस प्रकार वे आपकी प्रोफ़ाइल में अधिक समय बिताते हैं और आपकी कुल पढ़ने की संख्या बढ़ जाती है। 5. उपरोक्त कारण से, आपकी कहानी जितनी अधिक पढ़ी जाएगी, उसे ऐप होमपेज पर आने की संभावना बढ़ती जाएगी। एक बार ऐसा हो जाने पर, आप देखेंगे कि हज़ारों पाठक आपकी प्रोफ़ाइल पर एक साथ आ रहे हैं। 6. आपके उपन्यास/कहानी के जितने अधिक भाग होंगे, आपको पाठकों से उतना ही अधिक प्यार और उतने ही अधिक स्टिकर आपको मिलेंगे। 7. यदि आप एक लंबी श्रृंखला लिखते हैं और इसे सदस्यता के तहत रखते हैं, तो इस बात की और भी अधिक संभावना है कि पाठक जिज्ञासावश सिक्कों के माध्यम से बंद भागों को अनलॉक करेंगे। इससे आपकी आय बढ़ेगी। 8. जब गोल्डन बैज लेखक रोमांचक और आकर्षक लंबी श्रृंखला लिखना शुरू करते हैं, तो उनके पास सुपरफैन सब्सक्राइबर प्राप्त करने का एक सुनहरा मौका होता है जो आपकी कहानी पढ़ने के लिए भुगतान करते हैं। आपको यह बताने की जरूरत नहीं है कि सुपरफैन सब्सक्राइबर्स से प्लेटफॉर्म पर आपकी आय सीधे को प्रभावित होती है। 9. प्रतिलिपि टीम हमेशा प्रीमियम सेक्शन के लिए 60/80/100 से अधिक भागों वाली लोकप्रिय लंबी श्रृंखलाओं की तलाश में रहती है। यदि आप एक लंबी श्रृंखला लिखते हैं और यह लोकप्रिय हो जाती है, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि हमारी टीम आपकी कहानी की समीक्षा करेगी, आपसे संपर्क करेगी और आपकी कहानी को प्रीमियम अनुभाग में रखेगी। एक बार जब आपकी कहानियों प्रीमियम अनुभाग में चली जाती है, तो आप अपने शेष जीवन के लिए हर महीने सदस्यता से रॉयल्टी अर्जित करेंगे! ज़रा सोच के देखिए! 10. मान लीजिए कि आपकी कहानियाँ भविष्य में प्रीमियम अनुभाग में ले ली जाती हैं और एक प्रीमियम पाठक आपकी कहानियों पढ़ता है। ऐसे में, आपकी श्रृंखला के जितने अधिक भाग होंगे, सदस्यता से आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी - केवल इसकी लंबाई के कारण! 11. प्रतिलिपि प्रीमियम अनुभाग में हजारों कहानियाँ हैं। लेकिन डेटा कहता है कि लंबी श्रृंखला की कहानियों जिनमें 100 से अधिक भाग हैं, बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और वर्तमान में सबसे अधिक क्लिक की जा रही हैं। पाठक इन कहानियों को सबसे अधिक पढ़ रहे हैं और इन लेखकों को सबसे अधिक मासिक रॉयल्टी मिल रही है। 12. यहाँ एक मजेदार तथ्य है। अब जैसा कि आप जानते हैं कि यदि आप लगातार लंबी श्रंखला लिखते रहेंगे, तो आपकी कहानियों को पाठकों की डिवाइस में बेहतर दृश्यता मिलेगी। इस वजह से, बहुत सारे प्रीमियम पाठक भी आपकी प्रोफ़ाइल पर जाएँगे, अपनी चल रही श्रृंखला के लॉक किए गए हिस्सों को अनलॉक करेंगे और कहानियों को पढ़ेंगे। इसके लिए आपको महीने के अंत में रॉयल्टी की अतिरिक्त राशि प्राप्त होगी। 13. यदि आपकी लंबी श्रृंखला प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय हो जाती है, तो इस बात की अधिक संभावना है कि आपकी कहानी प्रतिलिपि आईपी टीम द्वारा अधिग्रहित की जाएगी। हमारी आईपी टीम हमारे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सर्वोत्तम कहानियों की तलाश करती रहती है और लेखक से उन कहानियों/उपन्यासों के कॉपीराइट खरीदती है। बदले में, लेखक को एक कानूनी अनुबंध और एक आकर्षक साइनिंग अमाउंट मिलता है। 14. कहानियों के एक लंबे रूप में अधिक संभावनायें है और इसे लंबी ऑडियोबुक, कॉमिक्स, वेब सीरीज, YouTube वीडियो आदि में परिवर्तित किया जा सकता है। किसे पता आपकी अगली कहानी पर ही कॉमिक या ऑडियोबुक या वेब सीरीज़ बन जाए। यह आपके लिए एक लेखक के रूप में शानदार कमाई के अवसरों की एक नई खिड़की खोल सकता है! ___________________________ संक्षेप में, वर्तमान में यदि आप एक लेखक के रूप में जल्दी से सफल होना चाहते हैं और भारत के सबसे बड़े डिजिटल प्रकाशन मंच में एक लेखन करियर बनाना चाहते हैं, तो प्रतिलिपि- लंबी श्रृंखला लिखना ही एकमात्र तरीका है! इस समय, कई लघु कथाएँ लिखने के बजाय, हम आपको सुझाव देंगे कि आज से ही 1 या 2 वास्तव में लंबी श्रृंखला लिखना शुरू कर दें, प्लॉट, सबप्लॉट, पात्र बनाने में अपना समय निवेश करें और 100 से अधिक भागों से आगे जाने का प्रयास करें। प्रतिलिपि द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रम विशेष रूप से इस बात को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं कि प्रतिलिपि ऐप में पाठकों द्वारा किस प्रकार की कहानियों को ज्यादा पढ़ा जा रहा है। यदि आप सभी चल रहे आयोजनों में भाग लेते हैं और प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार श्रृंखला लिखते हैं, तो यह भविष्य में आपको कई रोमांचक तरीकों से लाभान्वित कर सकता है। न केवल रोमांचक नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र, बल्कि आप लेखन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई दीर्घकालिक लाभों और मासिक आय के अवसरों का आनंद ले सकते हैं। चल रही सभी लेखन प्रतियोगिताओं के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक https://hindi.pratilipi.com/event यदि आपके कोई संदेह/प्रश्न हैं तो बेझिझक हमें [email protected] पर लिख भेजिए। हमें आपकी मदद करके बेहद खुशी होगी! आपकी अगली लोकप्रिय लंबी श्रृंखला पढ़ने की प्रतीक्षा है! प्रतिलिपि इवेंट्स टीमऔर देखें