सुपर लेखक अवार्ड्स - 9 का परिणाम घोषित किया जा चुका है। हमने प्रतिलिपि की ओर से हर उस लेखक के लिए गारंटीड इनाम की घोषणा की थी जो इस प्रतियोगिता में 100 या अधिक भागों का धारावाहिक लिखेगा।
यह काफी कठिन चुनौती थी क्योंकि 100 भाग का धारावाहिक लिखने में काफी समय, धैर्य, कौशल, अनुशासन और प्रतिभा लगती है।
सच कहें, तो हम लेखकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखकर दंग रह गए। इतने सारे लेखकों ने उत्साहपूर्वक इस चुनौती को स्वीकार किया है और इस लेखन प्रतियोगिता में 120 भाग का धारावाहिक प्रकाशित किया है! उनमें से कुछ ने तो 150/200/250 भागों या इससे भी अधिक भागों के साथ धारावाहिक प्रकाशित किए हैं। अपनी खुशी को व्यक्त करने या अपने लेखकों की प्रशंसा करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं।
ऐसे सभी लेखक जो समय सीमा के अंतर्गत अपने धारावाहिक में 100 या उससे ज़्यादा भाग प्रकाशित करते हुए धारावाहिक को समाप्त करेंगे उन्हे मिलनी वाले इनाम हैं:
परिणाम सूची में स्पेशल मेन्शन प्राप्त होगा और प्रतिलिपि द्वारा ईमेल के माध्यम से विशेष “साहित्य सम्मान पत्र” भी प्राप्त होगा।
→ 100 भागों से ज़्यादा वाले सभी धारावाहिकों में से हम रीडर एंगेजमेंट स्कोर के हिसाब से टॉप 20 धारावाहिकों का चुनाव करेंगे, इन सभी टॉप 20 धारावाहिकों के लेखकों को, प्रतिलिपि द्वारा एक विशेष अवॉर्ड सीधे उनके घर के पते पर भेजा जाएगा।
आप सभी विजेता लेखकों को एक बार फिर बधाई जल्द ही आपको हमारी टीम से एक ईमेल प्राप्त होगा। कृपया ईमेल पर मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक प्रदान करें।
किसी भी सवाल के लिए आप हमें [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।
शुभकामनाएं
टीम प्रातलीपी