प्रिय लेखकों,
सुपर लेखक अवार्ड्स - 8 का परिणाम कुछ ही देर पहले घोषित हो चुका है।
हमने इस प्रतियोगिता में सभी उभरते लेखक जो पहली बार प्रतिलिपि पर 80 भागों से ज़्यादा का धारावाहिक लिखेंगे उन्हे साम्मानित करने का वादा किया था।
यह काफी कठिन चुनौती थी क्योंकि 80 भाग का धारावाहिक लिखने में काफी समय, धैर्य, कौशल, अनुशासन और प्रतिभा लगती है।
सच कहें, तो हम लेखकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखकर दंग रह गए।
अपनी खुशी को व्यक्त करने या अपने लेखकों की प्रशंसा करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं।
हम भाग्यशाली और गौरवान्वित हैं कि हमारे प्लेटफ़ॉर्म पर इतने शानदार लेखक है।
प्रतियोगिता में आपकी भागीदारी और इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए दिल से धन्यवाद। लेखन के प्रति आपके जुनून ने हमें प्रेरित किया है। हमें यकीन है कि यह अन्य लेखकों को भी प्रेरित करेगा।
जैसा कि हमने वादा किया है आप सभी को प्रतिलिपि की तरफ से एक खास प्रशंसा पत्र ईमेल के माध्यम से भेजा जाएगा।
हम आपका प्रशंसा पत्र कुछ ही दिन में ईमेल के माध्यम से आपको भेजेंगे।
प्रतिलिपि पर एक उभरते लेखक के रूप में जगह बनाने के लिए आपको फिर एक बार बधाई।
हमें उम्मीद है आप सभी उभरते हुए लेखकों को हम आगे भी विजेता सूची में जरूर देखते रहेंगे। ऐसे ही शानदार कहानियाँ लिखते रहें।
प्रतियोगिता से जुड़े किसी भी सवाल को आप हमे इस [email protected] ईमेल पर भेज सकते हैं। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जवाब 24 घंटों के भीतर देने का प्रयास करती है।
शुभकामनाएं
टीम प्रतिलिपि