इस विलक्षण राज्य में आप सभी का स्वागत है जहां शब्द जीवंत हो उठते है, और कहानियां अपना मनोरम जादू बुनती है। मैं इस लेखन के अभयारण्य के पीछे स्याही से सना हुआ जादूगर हूँ, आपकी कल्पना को प्रज्वलित करने और आपको अज्ञात स्थानों में ले जाने की खोज में इस साहित्यिक सफर का अग्रिम राही!
तो मन्त्तमुग्ध होने के लिए तैयार रहें, क्योंकि यहां वाक्यों और अनुच्छेदों की मनोरम लय, गद्य और कल्पना के सागर के बीच आपक लेखक के दिल को अपनी कहानियों को साझा करने के लिए उत्सुक पाएंगे। मैं इस सफर में नवीन हूँ, त्रुटिपूर्ण हूँ पर समय के साथ आप हमारे इस सफर को सकारात्मक संशोधन की प्रक्रिया में देखेंगे।
तो आइए और मेरे इस छोटे से परिवार का हिस्सा बनिये।
मैं हमेशा मानता हूँ कि-
'अप्राप्यं नाम नेहास्ति धीरस्य व्यवसायिनः।'
अर्थात
'जिसके पास साहस व धैर्य है और जो मेहनत करता है, उसके लिए कुछ भी अप्राप्य नहीं है।'
लेखन की विधाओं में मेरी प्रिय व कौशल विधाएं है-
• साइंस फिक्शन
• एक्शन व रोमांच
• फैंटेसी
• इसके साथ ही मेरी कहानियो में आपको मार्शल आर्ट्स की व्यापकता देखने मिलेगी, तो जिन्हें तकनीकी एक्शन पसंद है उन्हें मेरी कहानियों में जरूर दिलचस्पी होगी।
• पहली कथा श्रेणी 'The 13th' जो कि एक बड़े यूनिवर्स का हिस्सा है।
* सुपर लेखक अवार्ड-4 में 13th स्थान प्राप्त कहानी 'ज़ोडीएक एंड दी किंगडम ऑफ कांस्टेलेशन'।
उम्र बीस वर्ष, जवाहर नवोदय विद्यालय नर्मदापुरम से 2019 में पास और वर्तमान में NMV कॉलेज नर्मदापुरम में तृतीय वर्ष का छात्र हूँ। आप सभी की तरह जीवन की चुनोतियाँ को स्वीकर करता, परिस्थितियों में संघर्ष करता हुआ एक आम व्यक्ति। बचपन से ही पढ़ाई के शौक ने कल्पना की दुनिया में रचना करना सिखा दिया और इसी दुनिया को आप सभी को दिखाने के लिए इन हाथों ने कलम पकड़ ली।
संपर्क के लिए आप मुझे प्रतिलिपी पर ही संदेश भेज सकते है। इसके अलावा निम्न बिंदुओं पर मुझ से संपर्क कर सकते है-
• इंस्टाग्राम आईडी- dream.walker000 (फिलहाल इसका इस्तेमाल कम ही करता हूँ)
• ईमेल आईडी- [email protected]
एक बार फिर से मैं आप सभी का स्वागत करता हूँ।
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या