pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

स्व -प्रकाशन गाइड

1. कौन प्रतिलिपि पर पब्लिश कर सकता है ?

जो भी अपनी भावनाओं एवं विचारों को अभिव्यक्त करना चाहते हैं वे सभी प्रतिलिपि पर अपनी रचनायें प्रकाशित कर सकते हैं l रचनायें किसी भी तरफ की हो सकती हैं - कहानियाँ, कथेतर गद्य ,या कवितायें l प्रतिलिपि पर व्यवसायिक लेखक की आवश्यकता नहीं है l 

2.प्रतिलिपि पर कैसे लिखें ?

१.लेखकीय टैब  पर कृपया जहाँ ' नई रचनायें लिखें ' लाल रंग में है उस पर क्लिक करें l आपके सामने राइटर पैनल आ जाएगा l 

२.राइटर स्क्रीन पर कृपया अपने फोन के उस की - बोर्ड से टाइप करें  जो भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता हो l 

३.जब आप अपनी रचना लिखना समाप्त कर दें तब प्रकाशन हेतु ' अपलोड' बटन पर क्लिक करें अथवा ऊपर दाहिनी तरफ का मेन्यु रचना को ड्राफ्ट में रखने के लिए इस्तेमाल करें ( जिसे केवल आप ही देख पायेंगे )

3.मैं अपनी रचना कैसे प्रकाशित करूँ ?

१.जब आप लिखना समाप्त करें 'अपलोड़'बटन पर क्लिक करें l 

२.अपनी रचना का डिटेल लिखें -- शीर्षक एवं सारांश ( वैकल्पिक )

3.एक उपयुक्त कवर इमेज डालें (thumbnail)l यह इमेज या तो आपके द्वारा खुद बनाया /क्लिक किया गया हो या फिर पब्लिक डोमेन साईट   (http://pixabay.com) से लिया गया होना चाहिए l कृपया गूगल इमेज इस्तेमाल न करें -- कॉपीराइट इश्यु हो सकता है l 

४.अंतिम प्रक्रिया में उपयुक्त श्रेणी चुने और पब्लिश बटन पर क्लिक करें l 

4. अब आप प्रतिलिपि पर एक धारावाहिक रचना प्रकाशित कर सकते हैं।

1. यदि आपके भाग पहले से प्रकाशित हैं और वे किसी धारावाहिक का हिस्सा हैं, तो आप इन सभी भागों को एक साथ जोड़कर धारावाहिक रचना बना सकते हैं।

2. यदि आप एक नया भाग प्रकाशित कर रहें हैं जो पहले से ही धारावाहिक बन चुकी रचना का अगला भाग है, तो आप इसे सीधे धारावाहिक रचना से जोड़ सकते
हैं।
3. यदि आप एक नई धारावाहिक रचना का पहला भाग लिख रहें हैं, तो आप नई धारावाहिक रचना बना सकते हैं।

5.मैं अपनी रचनायें कहाँ देख सकता हूँ ?

ऐप में आपकी रचनायें  कई जगहों पर दिखेंगीं  

१.राइटर सेक्शन में ( पेन आइकॉन टैब ) आपके ड्राफ्ट्स और  प्रकाशित रचनायें अलग - अलग श्रेणियों में दिखेंगी l 

२.आपके प्रोफाइल सेक्शन में केवल आपकी प्रकाशित रचनायें दिखेंगी l 

6.क्या कारण है जबकि मेरा प्रकाशन असफल हो रहा है ?

यह एक अस्थाई दिक्कत है सिस्टम की तरफ से या नेट के कारण l कृपया फिर से प्रयास करें l अगर आपका प्रकाशन लगातार असफल हो रहा है तो कृपया हमें संपर्क करें।