आप सभी का मेरी प्रोफाइल पर स्वागत है। मेरे आदर्श मेरे माता पिता, बहन और.....और....आप सभी प्यारे फॉलोअर्स और पाठक ।
थैंक्स यू ऑल 😊
"मैं पल दो पल का शायर हूँ
पल दो पल मेरी कहानी है
पल दो पल मेरी हस्ती है
पल दो पल मेरी जवानी है"
एक झोलाछाप लेखक और फ्लॉप कहानियों का बेताज बादशाह 👑 😎
तीसरी क्लास 33% से पास और सपनो में पीएचडी की हुई है 😬
बहुत से समाचार पत्र और पत्रिकाओं में लेख, कहानियाँ और पत्र प्रकाशित हो चुके हैं....
जिन भी पत्रिकाओं में कहानियाँ प्रकाशित हुई हैं उनमें से अधिकतर सभी प्रिंटिंग प्रेस पत्रिका ना बिकने के कारण बंद हो चुकी हैं।
किताबों को अनलाइन बेचने की कोशिश भी की लेकिन किसी ने नहीं खरीदी। सिर्फ एक रद्दी वाले ने ही खरीदने में दिलचस्पी दिखाई।
कुछ समाचार पत्रों में भी लेख छपे थे। उन्होंने भी अपने समाचार पत्र में लेखक के बारे में समीक्षाएं दीं है जो आप नीचे पढ़ सकते हैं।
“हमने लेखक के कुछ लेख अखबार में छापे थे लेकिन हमने देखा कि अखबार बहुत कम बिकना शुरू हो गया। हमने फिर तुरंत ही लेखक के लेख छापने बंद कर दिए....अखबार के रेट कम किये और अब धीरे धीरे हमारा काम फिर से चलना शुरू हुआ है।”
- अमर अंधेरा
“लेखक का पहला लेख देखते ही हमारे मुख्य एडिटर ने तत्काल अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और कहा कि मेरा काम करना या इसका लेख छापना दोनों में से एक चुन लो। इसलिए हमने अपने एडिटर को चुना।”
- मासिक जनजागरण
“It is hard to believe that this type of writer exists in the world. After publishing his story, our share price dropped at a high rate. We given a written statement to our investor & shareholder that we will never print a single word of this writer”
- The time of Deewar Ghadi
लेखक की लिखी हुई किताबों को लाइब्रेरी वालों ने फ्री में भी लेने से मना कर दिया। सभी बेकार कहानियाँ लिखने के लिए मुझ पर इल्जाम लगा रहे हैं और मैं बेचारा innocent बस कहानियाँ लिखते जा रहा हूँ लिखते जा रहा हूँ।
ट्विटर अकाउंट: ट्विटर की चिड़िया के साथ उड़ गया।
फेसबुक अकाउंट: सिर्फ फेस बचा है क्योंकि हमारे शहर की लाइब्रेरी बंद हो गई तो बुक भी चली गई।
इंस्टाग्राम: इंस्टाग्राम सिर्फ ग्राम में था किलो में नहीं इसलिए नहीं बना पाया।
फोन नंबर: जियो के रहमो करम पर है, हर कुछ महीनों में पैसे ना मिलने पर बंद कर देने की धमकी देते रहते हैं।
इन सबको पढ़ कर आपके चेहरे पर क्या आया?
मुस्कुराहट आई?
बस यहीं मुस्कुराहट चाहिए आप सभी के चेहरों पर।
आप सभी ऐसे ही हँसते मुस्कुराते रहें।
"जब तक हूं ऐसे ही आप सभी को हंसाता रहूंगा
नही तो अपनी यादों के निशान छोड़ जाऊंगा।।।।"
विशेष नोट: मुझे कहानियाँ लिखने का शौक है इसलिए कहानियाँ लिखता हूँ। हो सकता है कि मेरी कहानियाँ बहुत सारी चीजों, कहानियों और घटनाओं से मेल खाती हो क्योंकि मेरी सारी कहानियाँ बहुत सारी चीजों से प्रभावित हैं। मेरी लिखी हुई कहानियों में लगे हुए पोस्टर का मालिकाना हक उनके सम्मानित रचनाकारों का है। उनसे निवेदन है कि अगर उन्हें इन पोस्टर से ऐतराज है तो भैय्या हमें बोल देना हम चुपचाप पोस्टर बदल देंगे। 😹 सभी कहानियों के घटनाक्रम व पात्र काल्पनिक हैं, वैसे जरूरी नहीं की सभी काल्पनिक ही हो कभी कभी लोग खुद की जिंदगी की कहानी भी कहानी के घटनाक्रम से जोड़ लेते हैं तो अगर आप लोगों के साथ भी ऐसा हो रहा है तो इसे बस एक संयोग कहा जायेगा। 😛
थोड़ा सा बिजी रहता हूँ इसलिए कहानियाँ समय से नहीं लिख पाता इसलिए इसके लिए सभी से क्षमाप्रार्थी हूँ।
आप सभी ऐसे ही प्यार बनाए रखना और और और हँसते मुस्कुराते रहना। 😊
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या