लेखक विजय कुमार बोहरा का जन्म 31 जनवरी, 1988 को राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं नामक कस्बे में हुआ। प्रारंभिक स्कूल और कॉलेज की शिक्षा कस्बे में ही हुई। उदयपुर से शिक्षा स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वर्ष 2013 से ही मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 2022 तक मध्यप्रदेश के कटनी जिले में शिक्षण कार्य करने के पश्चात ये मन्दसौर जिले में आ गए और वर्तमान में यहीं पर माध्यमिक शिक्षक के रूप में अपना दायित्व निर्वहन कर रहे हैं।
बचपन से ही कहानियां सुनने और पढ़ने के शौक ने 12 वर्ष की आयु तक लिखने का शौक भी डाल दिया। बाल पत्रिकाओं के बाद 16 वर्ष की आयु से ही आध्यात्मिक पुस्तकों के अध्ययन में लग गए, जो कि तीन वर्ष तक अनवरत चलता रहा। तदोपरान्त स्नातक की पढ़ाई के साथ साथ कॉलेज लाइब्रेरी से पुस्तके लाकर पढ़ने से साहित्य जगत से परिचय हुआ।
Notion Press से जनवरी, 2020 में इनकी कविताओं का लघु संग्रह “यह तुम ही हो” और जुलाई, 2020 में “वहम - एक अनूठी कहानी” नाम से एक लघु सामाजिक उपन्यास प्रकाशित हुआ।
प्रतिध्वनि डिजिटल पत्रिका में “यह तुम ही हो, किस्मतवाला, चलते रहो राही हो तुम” जैसी कविताएं अलग - अलग अंकों में प्रकाशित हुई।
लेकिन, एक लेखक के रूप में ख्याति इनको
सूरज पॉकेट बुक्स से प्रकाशित “मर्डर ऑन वैलेंटाइन्स नाइट” उपन्यास से ही मिली, जो कि नवम्बर, 2020 में प्रकाशित हुआ था।
इसके बाद विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर “ईशा मर्डर केस, चक्रव्यूह” जैसी अपराध साहित्य पर लिखी गई कहानियां प्रकाशित हुई।
वर्तमान में ये “रहस्यमयी प्रतिमा” नामक उपन्यास पर कार्य करने के साथ - साथ कविताएं, लेख और हास्य कथाओं के सृजन में लगे हुए हैं।
ब्लॉग का पता -mujhekuchkrnahai.blogspot.com
Contact - [email protected]
नाम-विजय कुमार बोहरा
व्यवसाय-शासकीय विभाग में द्वितीय श्रेणी अध्यापक
रुचि-कविता, कहानी और उपन्यास लेखन में।
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या