एक अल्हड़ लड़की, जिसे ठोकरों ने संजीदा बना दिया 🌺
मैं 2019 से लेखन कर रही हूं। दैनिक भास्कर, प्रभात खबर समेत कई अखबारों में लिखती हूं। मैंने यूथ की आवाज में बतौर संपादक कार्य किया है। फेमिनिज्म इन इंडिया में इंटर्नशिप किया।
कई साल तक प्रतिलिपि हिंदी में काम किया है। विभिन्न एनजीओ में बतौर संपादक, लेखक और ट्रेनर काम किया है। जैसे आई सक्षम, चरखा इत्यादि।
वर्तमान में भी फ्रीलांस काम कर रही हूं और अपने एक उपन्यास को पूरा करने की कोशिश कर रही हूं।
मेरी सारी कहानियां, कविताएं, रचनाएं आदि मौलिक अधिकार हैं। इसका मेरे अनुमति के बिना कहीं कोई प्रयोग दुरुपयोग माना जाएगा।
ऐसे ही मुझे पढ़ते रहे..
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या