एक नया सफर एक नए सपने के साथ हुआ है
शुरुआत प्यारी है तो सफर कितना प्यारा होगा।।
वह जो न आने वाला है ना, उस से हमको मतलब था,
आने वालों से क्या मतलब आते हैं, आते होंगे...
जब तुम्हें देखा, दिल धड़कने लगा,
प्रेम की आग में जलने लगा।
तेरे बिना जीना लगा अधूरा,
दर्द और प्रेम ने जीवन भरा।
तेरी यादों में खो गया हूँ मैं,
दर्द की बूंदों में बह गया हूँ मैं।
प्रेम की कविता लिखते हैं ये शब्द,
जो दर्द और प्रेम से भरे हैं तब।
तेरी यादों में खो जाता हूँ मैं,
प्रेम की आग में जलता हूँ मैं। 🖋️🌹
Follow me on my instagram page. Ehsas_k_pl
Pocket id_@Aditi jain
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या