मुझे कविता पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है। गद्यांश लेखन अब शुरू किया है,मुझे लगता था कविता लिखना ज्यादा आसान है लेकिन यह मेरा भ्रम था।
पेशे से मैं अर्धसरकारी स्कूल में अध्यापिका हूँ। मुझे सरल स्वभाव के लोग बहुत अच्छे लगते हैं। अच्छा भोजन बनाना और खिलाना मुझे बहुत पसंद है। रेडियो पर पुराने गाने सुनना पसंद है विशेष कर मुकेश कुमार के, मोहम्मद रफी साहब के, महेंद्र कपूर जी के और लता जी के। अच्छी किताबों और अच्छे लेखको को पढ़ना पसंद है।मेरे प्रिय लेखक प्रेमचंद जी हैं और कवियों में संत कबीर दास जी।
प्रतिलिपि के प्रत्येक विषय पर लिखना और प्रतिलिपि के सह रचनाकारों को पढ़ना अच्छा लगता है। सभी रचनाकार बहुत ही अच्छा लिखते हैं।
प्रतिलिपि ने सभी को एक अच्छा मंच दिया है।
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या