मैं मूलतः पंजाब प्रदेश से संबंधित हूँ परन्तु मेरी शिक्षा-दीक्षा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से हुई है। मैंने संस्कृत विषय में एम.ए. और उसके पश्चात बी.एड. किया है। पठानकोट (पंजाब) में मैंने डिग्री कॉलेज से शिक्षण कार्य आरम्भ किया। विवाहोपरान्त हैदराबाद जो अब तेलंगाना की राजधानी है, में पहले आई डी पी एल हाई स्कूल और फिर सिस्टर निवेदिता हाई स्कूल में अध्यापन कार्य किया। लेखन के प्रति अभिरुचि तो छात्र जीवन से थी। अब अवकाश प्राप्त कर लेखन पर विशेष ध्यान और समय दे पा रही हूँ। मेरे तीन कथा संग्रह एमेजॉन पर प्रकाशित हो चुके हैं। सह्रदयजन चाहें तो तो उनका आस्वादन ले सकते हैं।
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या