रहस्य जहां शुरू होता है, वहां से मेरी कलम चलती है।
मैं निखिल ठाकुर – तंत्र, अध्यात्म, लोकविश्वास, और अलौकिक रहस्यों की दुनिया का वह राही हूँ, जो शब्दों के माध्यम से पाठकों को एक अद्भुत यात्रा पर ले जाता है। मेरी रचनाओं में श्मशान की शांति, टोने-टोटकों की गूंज, और तांत्रिक गाथाओं की सघन छाया होती है।
📚‘‘मेरी भैरवी रहस्यमय तांत्रिक उपन्यास'', "शिव लीला अमृत", ‘‘वाममार्गी लता साधना", "घटोत्कच्छ संहिता", "जिन्नात का प्रेम", "तंत्र ज्ञान, मंत्र शास्त्र" “टोना विद्या व खिलाया -पिलाया निवारण", “मेरी आध्यात्मिक डायरी”, “मार्कण्डेय संहिता”, “क्या आप जानते है?”, “शिष्य धर्म”, “ठाकुर वाणी”, जैसी सीरीज़ के माध्यम से मैंने लोककथाओं, तंत्र-साधना और अध्यात्म को कहानियों की शक्ल दी है — जहाँ हर शब्द साधना है और हर वाक्य रहस्य का दरवाज़ा खोलता है।
मैं सिर्फ लिखता नहीं, जीता हूँ अपने पात्रों को, उनके साथ साधना करता हूँ, और उसी अनुभूति को काग़ज़ पर उतारता हूँ — ताकि पाठक को सिर्फ कहानी नहीं, एक जीवंत अनुभव मिले।
यदि आपको लोकविश्वास, रहस्यमय साधनाएँ, तांत्रिक कथा-जगत और भारतीय परंपरा की गहराइयाँ लुभाती हैं — तो मेरी रचनाएँ आपके लिए ही हैं।
🔮 "शब्दों के पीछे भी एक संसार है... चलो उसे साथ में खोजते हैं।"
---7018936948