एक अधूरा लेखक
"मेरे लिए लिखना सिर्फ़ शब्दों का खेल नहीं है, बल्कि दिल की गहराई से निकली हुई एक सच्ची आवाज़ है। ज़िंदगी में जो देखा, जो झेला और जो महसूस किया—उन्हीं अनुभवों से मेरी कहानियाँ जन्म लेती हैं।
मेरे किरदार आम इंसानों की तरह ही संघर्ष करते हैं, टूटते हैं, सँभलते हैं और फिर आगे बढ़ते हैं। शायद इसलिए मेरी कहानियों में आपको कहीं न कहीं अपनी ही परछाई नज़र आएगी।
मुझे ऐसी कहानियाँ लिखना पसंद है जो दिल को छू जाएँ, सोचने पर मजबूर कर दें और उम्मीद की एक नई किरण छोड़ जाएँ।
अगर आपको जीवन की सच्चाई, रिश्तों की पेचीदगियाँ और सपनों की उड़ान पढ़ना अच्छा लगता है, तो मेरी कहानियों में आपका स्वागत है।
मैं चाहता हूँ कि मेरे शब्द सिर्फ़ पढ़े न जाएँ, बल्कि महसूस किए जाएँ।
हर कहानी के साथ मेरा एक ही मक़सद है—आपके दिल तक पहुँचना।"
आप मुझे नीचे दिए गए Link पर जाकर फॉलो कर सकते
Instagram - instagram.com/imchoubey77
Facebook - facebook.com/shubhchoubey77
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या