कैलाश अग्रवाल नाम है माटी से बने इस शरीर का, परिवार तो यह समस्त विश्व है जो आत्मा से जुडा है और परमात्मा का अंश है । हर हाल में हर काल में परमात्मा के साथ उसकी निगहबानी में है । कितने ही जन्मों का इतिहास इस आत्मा में सिमटा है । आत्मा से कुछ भी पूछो वह जवाब देती है, उसे पृकृति के सब नियम पता हैं । किताबों में सत्य असत्य बहुत कुछ है, आत्मा बस खरी बात जानती है , झूठ को नकार देती है । जैसे परमात्मा सर्वग्य ,सर्व -समर्थ सर्व- व्याप्त है ,वैसे ही आत्मा में ये सभी गुण मौजूद हैं । आत्मा सदा आनंद में रहती है ,उसका कोई शत्रु या मित्र नहीं साक्षी भाव से वह सब देखती है
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या