मैं आशा जाकड़ 28वर्ष अध्यापन सेन्ट पाल हा सेकेंडरी स्कूल इन्दौर से सेवानिवृत्त शिक्षिका हूँ ।बचपन से कहानी कविता गीत गजल आलेख लिखने में रुचि रखती हूँ ।मेरी पांच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं -तीन काव्य संग्रह एककहानी संग्रह और एक निबंध पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है । अभी अन्तराशब्दशक्ति साहित्यिक संस्था द्वारा शब्द शक्ति सम्मान 2019, जे डी पब्लिकेशन दिल्ली द्वारा रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल अवार्ड 2019 और साहित्य समीर द्वारा महादेवी वर्मा गौरव सम्मान मिला है।
सेवानिवृत्त के पश्चात साहित्य सृजन ही जीवन का उद्देश्य है मैं काव्य में ही जीती हूँ ।मैं कयी साहित्यिक संस्थाओं से जुड़ी हूँ ।
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या