श्रीमती सुबोध चतुर्वेदी ,कथाकार ,कवियित्री हैं ,उनकी चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है | 'एक और बसंत ",तथा "अपना आकाश " ,काव्य संकलन एवं "नियति-चक्र " तथा "जाहि विधि राखे राम ",कथा -संकलन प्रकाशित हो चुके हैं | अन्य कथा संकलन
"धूप छांह ","मृग तृष्णा " नाम से प्रकाशित हुए हैं |एक उपन्यास "लतिका " नाम से प्रकाशित हुआ है। एक नवीन काव्य संग्रह "सुबोधिनी" नाम से प्रकाशित हो चुका है।संस्मरण की पुस्तक "सुधियों के दीप"नाम से प्रकाश में आ चुकी है,जिसे पाठकों का भरपूर प्यार मिला है। "आपको पुरस्कृत भी किया जा चुका है |आपकी कुल नौ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या