नमस्कार
नववर्ष की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं प्रतिलिपी के लिए नई हूं। एक मित्र द्वारा इसके बारे मे बताए जाने पर इससे जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। स्वपरिचय मे बताना चाहूंगी कि मैं मुंबई में पली बढ़ी, वहीं बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ी और अब मैं बैंक ऑफ इंडिया से वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर खंडवा जोन जबलपुर से रिटायर होने के उपरांत रिटायर्ड ऑडिटर के पद पर भोपाल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत रही हूं। हिंदी लेखन में शुरू से ही जुड़ी रही हूं। जहां स्कूल, कॉलेज मे हिंदी साहित्य परिषद मे उच्च पद पर रहते, हर प्रकार की हिन्दी लेखन, वाक् और अन्य स्पर्धाओं मे स्कूल, कॉलेज, अंतर विश्वविद्यालय मे सर्वोच्च स्थान पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ वहीं मुंबई से प्रकाशित होने वाले एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की सह संपादिका और स्वछंद लेखिका के तौर पर इतर समाचार पत्रों मे मेरे लेख, कविता, कहानियां इत्यादि प्रकाशित होते रहे। बैंक सेवा के दौरान भी इसी तरह सक्रिय रही और बैंकिंग प्रणाली की हिंदी कार्यशैली की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। सेवा के दौरान स्थानातरण पर मध्य प्रदेश आने पर यहां से प्रकशित होने वाले समाचार पत्रों मे भी मेरा लेखन सक्रिय रहा लेकिन परिवारिक तथा सेवा काल की व्यवस्ता के कारण गति कुछ धीमी जरूर हुई। मेरी रुचि विशेषकर नारी प्रधान विषयों पर लेखन मे है। आप सबसे अनुरोध है मेरी रचनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य देने की कृपा करें।
धन्यवाद
जसबीर कौर अरोरा
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या