नमस्ते! मैं Varsha, एक जज़्बाती कहानियों की लेखिका।
कहानियाँ मेरे लिए शब्दों से सजी वो दुनिया हैं, जहाँ हर एहसास को जिया जा सकता है — कभी मोहब्बत की मासूमियत, तो कभी रिश्तों की उलझनें।
मैं दिल से लिखती हूँ, ताकि आप दिल से पढ़ें।
प्रेम, संघर्ष, परिवार और आत्म-साक्षात्कार — मेरी कहानियों में ये सब कुछ मिलेगा।
अगर आपने कभी किसी किरदार को पढ़ते-पढ़ते खुद को उसमें पाया है — तो समझिए, मेरी कलम ने अपना काम कर दिया।
आपका साथ ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है।
पढ़ते रहिए, जुड़ते रहिए — और अगर कोई कहानी आपके दिल को छू जाए, तो ज़रूर बताइएगा। 🌸