ख्वाबों में बसा ख्यालात हूं
दर्द में चैनों सुकून की रात हूं
जरा इत्मिनान से पढ़ना मुझे
मैं एक अनकहा जज़्बात हूं
गले मिलो तो मुलाकात हूं
साथ ले लो तो खुशीयों की बारात हूं
मीलों सफर कर दिल से निकला
मैं एक अनकहा जज़्बात हूं
तुम कह ना सके वो बात हूं
तुम जता ना सके वो हालात हूं
ठुकरा ना देना लबों पर लाकर
मैं एक अनकहा जज़्बात हूं।।
दिल की कलम से दिल ❤️ के जज़्बात लिखने की एक कोशिश
श्याम दीवाने हैं
प्रेम से राधे राधे बोल दो ना एक बार
🌹राध राधे 🌹
जयपुर, राजस्थान
M.no.9785867338
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या