इस प्लेटफार्म पर मैं लेखक से ज्यादा आलोचक हूं, एक जबरदस्ती का आलोचक जो हर किसी को सुधारने की धुन पर सवार रहता है। इसलिए अगर आपको अपनी कहानी पर मेरे से बहुत ही नपे-तुले स्टार या कोई कड़ी आलोचना पढ़ने को मिले तो आप अपना गुस्सा मेरी इनी-गिनी रचनाओं पर निकाल सकते हैं (जैसा कई वरिष्ठ लेखक कर भी चुके हैं...) बीते 17 सालों से मीडिया और अखबार जगत में हूं और त्रुटियां तलाशना मेरा पेशा है, लिहाज़ा आदत से मजबूर हूं। अगर आपको मेरी कलम से कुछ तारीफ पढ़ने को मिले तो या तो मैं बहुत अच्छे मूड में हूं या फिर आप सचमुच एक महान लेखक हैं।
रिपोर्ट की समस्या