मुझे लिखने का शौक है, मैं एक गृहिणी हूँ ।
पहले लिखने का काफी शौक था और लिखती भी थी । फिर परिणय सूत्र में बंध गईं और गृहस्थी संवारने में तन्मय हो गई । ....तोअब पचास सालों के बाद अपना शौक पूरा कर रही हूं ।
कृपया मेरी रचनाएं पढ़ने बाले एवं सम्पादक महोदया ,मेरा मार्गदर्शन करें । बहुत से शब्द मेरे जेहन से विलुप्त हो गये हैं । फिर भी अपनी रचनाओं के साथ न्याय करने की भरपूर कोशिश करती हूं । धन्यवाद 🌷🙏
रिपोर्ट की समस्या