बाकियों का तो पता नहीं लेकिन जहाँ तक मेरा अनुभव के बारे में पूछेंगे तो मैं यही कहूँगी कि कहानी, संस्मरण या कोई भी लेख लिखना इतना मुश्किल नहीं है जितना की अपने बारे में लिखना. लेकिन अगर मुझे आप सबसे मुखातिब होना है तो अपने बारे में बताना भी मेरा ही फ़र्ज़ है. चलिए अब मैं आपको अपने बारे में बता ही देती हूँ. मेरा नाम है श्वेता सिंह ‘जागृति’. मूल रूप से उत्तर प्रदेश की निवासी हूँ और कर्म स्थान मेरा दिल्ली है.
अब जब कर्मस्थान की बात कर रही हूँ तो आपको बताती चलूँ की पेशे से मैं पत्रकार हूँ. अरे... घबराइए नहीं मैं पत्रकार ज़रूर हूँ लेकिन आजकल के टीवी चैनल्स पर आने वाले पत्रकारों की तरह शोर शराबा करने वाली नहीं बल्कि आपने आसपास के माहौल का निरीक्षण कर, उसका गहन अध्ययन कर चीज़ों की जानकारी आप सब तक पहुँचाना मेरी रूचि है. इसके अलावा मेरी विधाओं में, कवितायेँ, कहानियां, कई उच्च हस्तियों के साक्षात्कार भी शामिल है.
अब मैं आपको ज्यादा बोर नहीं करूंगी... बस इसी आशा के साथ की आप मुझे लेखक के रूप में ज़रूर स्वीकार करेंगे. और हाँ अगर आपको मेरी लेखनी में कुछ कमी नज़र आये तो मुझे बेझिझक बताएं... क्यूंकि लेखक की लेखनी अपने आलोचकों के बिना अधूरी है. आपके सह्योग की आशा के साथ ....
आपकी
श्वेता सिंह ‘जागृति’
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या