इरा टाक का परिचय-
इरा टाक लेखक, चित्रकार और फिल्मकार हैं। बीकानेर में जन्मी इरा टाक बीएससी, एमए (इतिहास ), और मास कम्युनिकेशन में स्नातकोतर डिप्लोमा हासिल किये हुए हैं।
जयपुर की इरा, वर्तमान में मुंबई रह कर अपनी रचनात्मक यात्रा में लगी हैं। वे भारत में हिंदी ऑडियो स्टोरी की दुनिया में लेखक के रूप में जाना पहचाना नाम है। अभी हाल ही में पेंगुइन रैंडम हाउस- हिंद पॉकेट बुक्स से उनका नॉवेल लव ड्रग रिलीज हुआ है.
उनकी लेखकीय यात्रा में पड़ाव हैं: तीन काव्य संग्रह - अनछुआ ख़्वाब, मेरे प्रिय, कैनवस पर धूप , कहानी संग्रह - रात पहेली, चाँद पास है, नॉवेल - लव ड्रग (Penguin Random house- Hind pocket books), रिस्क @ इश्क़, मूर्ति , ऑडियो नावेल (Storytel)- गुस्ताख इश्क, प्यार के इस खेल में, ऑडियो बुक्स- मेरे हमनफ़स, ये मुलाक़ात एक बहाना है, किलर ऑन हंट, रिज़र्व सीट, पटरी पर इश्क़, रंगरेज़ पिया आदि (Storytel)। लाइफ लेसन बुक्स- लाइफ सूत्र और RxLove366.
फिल्ममेकर के रूप में चार शॉर्ट फिक्शन फिल्म्स - फ्लर्टिंग मैनिया, डब्लू टर्न, इवन दा चाइल्ड नोज और रेनबो उनके खाते में दर्ज़ हैं। इस समय वो बॉलीवुड में पटकथा (script writing) लेखन कर रहीं हैं। चित्रकार के रूप में वे दस एकल प्रदर्शनियां कर चुकी हैं।
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या