"कल्पनाओं की उंगलियां थामे, हकीकत के पन्नों पर चलती हूं मैं —
मैं हर एहसास को शब्दों में पिरोना जानती है।
मैं लिखती हूं प्यार की वो कहानियां जो दिल को छू जाएं,
रिश्तों के वो रंग जो जीवन को नया मायना दें,
थ्रिलर में छिपे रहस्य, और सामाजिक मुद्दों की गहराई।
चाहे वो क्रूरता का सच हो या मासूम प्रेम की मधुरता,
हर विषय मेरी कलम की ज़ुबान बन जाता है।
मेरे साथ पढ़िए उन जज़्बातों को, जो आपके अपने लगेंगे।
आपके सुझाव, आपका प्यार ही मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं।
शब्दों की इस यात्रा में मेरे हमसफर बनिए…"
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या