•Student•
उनकी पहली कोशिश रही हमें बिखेरने की,
हमारी एक और क़ामयाबी रही वापिस संवरने की !
जीना सीखना मजबूरी नहीं, ज़रूरी होना चाहिए !
तुम पूछते हो सुकून मेरा,
ऐ बेखबर... मैं ख़ुद की ही सुकून हूँ !
जो चाहता है कहना, बस वही बातें बता रहा है।
मैं नहीं यार, मेरा दिल शायरी सुना रहा है !
मिट्टी के पन्नों पर दिल के लफ़्ज़ों से कुछ सीखने के लिए,
मैंने समंदर को कलम बनाया है ज़िंदगी की गहराई को लिखने के लिए !
- सृष्टि बंसल "Srishty"
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या