जो तुम्हे दुनिया मे लाने को मौत से भी लड़ जाती है,
बचाने को हर तकलीफ़ से सीने से लगाती है,
क्या बयाँ करूँ अज़मत के लफ्ज़ कम पड़ जाते हैं,
माँ ममता की मुरत ही नही एक योद्धा भी कहलाती है।❣️
पेट ...
आज़ाद थे आज़ाद हैं आज़ाद रहेंगे,
दिल तुम पर क़ुर्बां, जान भी तुम पर निसार करेंगे,
कोई पूछे मेरा मज़हब,कोई पहचान माँगे तो,
हम हर सवाल पर बस हिंदुस्तान कहेंगे।।।
🧡🤍💚
सारांश
आज़ाद थे आज़ाद हैं आज़ाद रहेंगे,
दिल तुम पर क़ुर्बां, जान भी तुम पर निसार करेंगे,
कोई पूछे मेरा मज़हब,कोई पहचान माँगे तो,
हम हर सवाल पर बस हिंदुस्तान कहेंगे।।।
🧡🤍💚
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या