neither born nor die ... being woman
मै शोभना तरुण सक्सेना हूँ
मेरी जन्मभूमि पटना बिहार है वर्तमान मे लखनऊ उत्तर प्रदेश मे निवासरत है। मैने सूक्ष्मजैविकी विज्ञान मे परास्नातक किया है तथा सात वर्ष तक कुवर आर सी महिला महाविध्यालय मैनपुरी मे अपनी सेवाये व्याख्याता के पद पर प्रदान की है । इस समय मै विधिक साक्षरता अभियान की मुख्य सदस्य के पद पर हूँ और समाजसेवीका के रूप मे जानी जाती हूं । महिला सशक्तीकरण को अपने जीवन मे सर्वोच्च मानती हूँ जहा तक होता है मै महिलाओ को उनके ही अन्तर्मन की महिला से मिलाने का प्रयास करती हूँ मेरी सारी कहानियाँ उन अघोषित शक्तियो की होती है जो किसी परिस्थिति के कारण रोशनी मे ना आ सकी हो
धन्यवाद🙏
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या