कुछ किया है कुछ कर जाना है
बाकी पता तो सबको है ,
श्मशान ही आखिरी ठिकाना है✍️
तो जब तक है सांस आगे बढ़ते रहिए,
सारे बंदिशों को तोड़
रास्तों का रुख मोड़ते रहिए,
दुनिया का फलसफा अजीब है
ये सभी को पता है,
आप बस ज़िन्दगी से कदमताल करते रहिए✍️
( हमलोग छोटी छोटी बातों से अपनी हिम्मत हार देते है, अपना हौसला खो देते हैं,लेकिन ज़िन्दगी की असली शुरुआत तभी होती है जब हम चारों ओर से मुश्किलों से घिरे होते है
और तभी हमें एक आशा की किरण ढूंढनी होती है,
और फिर वहां से सारे मुश्किलों से निकलकर चलना होता है और फिर आंधी आए या तूफान कोई फ़िक्र नहीं ,बस हमारे जुनून के आगे सारी मुश्किलें नतमस्तक हो जाती है ,सारे बुराइयां करने वाले घुटने टेक देते हैं। और फिर हम अपनी मंजिल फतह करने में कामयाब होते हैं।)
बस एक कोशिश मेरी लिखने की लिख रहा हूं और सिख रहा हूं और आप सबों तक पहुंचा रहा हूं । बस आप सबसे भी खुद से भी ज्यादा सपोर्ट की उम्मीद है । और आप सब मेरी इस उम्मीद पर खड़े उतरेंगे मुझे पता है। तो मेरी कविता को एंजॉय कीजिए अच्छी लगे तो लाइक शेयर कॉमेंट जरूर कीजिए और हां अगर कहीं कुछ ग़लत लगें तो जरूर बताएं ताकि मै खुद को improve कर सकूं 😊🙏आपका छोटा भाई💐
Instagram :- @Feelingworld_ravi23
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या