"और कुछ पूछना चाहती हैं आप"? "जी, क्या आप शराब पीते हैं?" "हाँ कभी कभी ऑफिस की पार्टी या किसी दोस्त के साथ, पर इतना ही पीता हूँ जितने में दिमाग काम करता रहे" "ठीक है, मैं सोच के बताउंगी कि आप मुझे पसंद आये या नहीं, आप भी सोच के बता दिजीयेगा" इतना कहकर मीनल और सजग अपने अपने घर की ओर चल दिए। दोनों ही कुछ आधे घंटे से एक रेस्टोरेंट में बैठे थे। शादी के लिए दोनों के माता पिता ने उन्हें मिलने भेजा था। मीनल अभी 25 की थी और सजग 28 का। शायद इसीलिए घरवाले चाहते थे कि सही उम्र में शादी हो जाए। मीनल के ...