मैं एक प्रकाशित लेखिका हूं।मैं कहानी,लेख,समीक्षा,गीत,कविता ,कोट्स सब लिखती हूं।अब तक मेरी सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।मेरी पहली ही पुस्तक"मुक्ति कथा"हिंदी अकादमी (दिल्ली) द्वारा प्रशंसित और उसी के सहयोग से छापी गई। मैं कहानी लेखन में कई पुरस्कार भी जीत चुकी हूं।मेरे लेख प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में यदा कदा छप भी जाते हैं। मैं स्वैच्छिक रूप से एक ऑनलाइन न्यूजपेपर के लिए लिखती हूं।इसके साथ साथ मैं लघु फिल्म निर्देशिका भी हूं और पटकथा भी लिखती हूं। मैं बहुत ही अंशकालिक लेखिका हूं क्योंकि मैं एक सरकारी अधिकारी भी हूं।घर,ऑफिस और परिवार के बाद बहुत कम समय मिल पाता है जिसमे मैं लिख पाती हूं।
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या