<p>जन्मतिथि - १६ अक्तूबर<br />
हर परिस्थिति या घटना को एक अलग नज़र से देखने वाले हिंदी के चर्चित रचनाकार.संजीव निगम कविता, कहानी,व्यंग्य लेख , नाटक आदि विधाओं में सक्रिय रूप से लेखन कर रहे हैं. अनेक पत्रिकाओं-पत्रों में रचनाओं का लगातार प्रकाशन हो रहा है. मंचों , आकाशवाणी और दूरदर्शन से रचनाओं का नियमित प्रसारण. रचनाएं कई संकलनों में प्रकाशित हैं जैसे कि : 'नहीं अब और नहीं', 'काव्यांचल',' अंधेरों के खिलाफ','मुंबई के चर्चित कवि' आदि . कई सम्मान प्राप्त जिनमे कथाबिम्ब कहानी पुरस्कार, व्यंग्य लेखन पर रायटर्स एंड जर्नलिस्ट्स असोसिअशन सम्मान, प्रभात पुंज पत्रिका सम्मान,अभियान संस्था सम्मान आदि शामिल हैं.<br />
एक अत्यंत प्रभावी वक्ता और कुशल मंच संचालक भी.<br />
कुछ टीवी धारावाहिकों का लेखन भी किया है. इसके अतिरिक्त 18 कॉर्पोरेट फिल्मों का लेखन भी.स्वाधीनता संग्राम और कांग्रेस के इतिहास पर ' एक लक्ष्य एक अभियान ' नाम से अभिनय-गीत- नाटक मय स्टेज शो का लेखन जिसका मुंबई में कई बार मंचन हुआ.<br />
गीतों का एक एल्बम प्रेम रस नाम से जारी हुआ है.<br />
आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों से 16 नाटकों का प्रसारण.</p>
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या