my insta I'd– miss_rk99
I like writing and singing ❤️
I love my family ❤️
Cake murder-13july
कभी कभी लिखते लिखते मैं रुक जाती हुं और फिर सोचती हुं के मैं ये क्या लिखती हुं?
पहली बार जब लिखा तो सोचा भी नहीं था कि मैं ये इस पन्ने पर क्यों लिख रही हु
फिर एक दिन लिखकर सोशल मीडिया पर डाल दिया तो लोगों इसे मेरी पहचान बना दिया
कइयों ने पूछा मुझे की क्या वजह है तुम्हारे लिखने की
लोगों को कह दिया के लिखना शौंक में है मेरे
हकीकत में खुद को नहीं पता के मैं क्यों लिखती हुं?
जब पढ़ती हुं खुद अपने लिखे को तो उसमें बहुत सारे जज्बात और ख्याल मिलते हैं
बताने को बहुत कुछ है और सुनने वाला कोई नहीं
शायद मैं इसलिए लिखती हुं
लोगों को कहती हूं कि लिखना शौंक में है मेरे
हकीकत में खुद को नहीं पता के मैं क्यों लिखती हुं
कभी खुश होऊं तो खुशी को लिखती हुं कभी गमों को आंसू बहाते हुए लिखती हुं
किस बात पर खुश हुं ये बताऊं तो लोग पागल कहेंगे
गम कितना है दिल में ये बताऊं तो मेरा मजाक बनाएंगे
शायद इसी डर से मैं खुद लिखकर खुद के साथ दुख सुख बांटती हुं
लोगों को कहती हुं के लिखना शौंक है मेरा
हकीकत में खुद को नहीं पता कि मैं क्यों लिखती हुं?
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या