4 दशकों तक अनेक बैंकों में कार्यरत रह कर और सेवाकाल के आखिरी वर्षों में विदेश के बैंक से CEO पद से सेवानिवृत्त हो कर, इन्होंने अपनी लेखन रूचि पर ध्यान दिया. देश विदेश में घूमे तो पाया कि हर व्यक्ति किसी कहानी का पात्र है और उससे जुड़े अनेक तजुर्बे ख़ुद कहानी हैं. उनके दर्द और खुशियों के लम्हों को महसूस करते ही कहानियां ख़ुद-ब-ख़ुद इनकी कलम से निकलने लगती हैं. इनकी अनेक कहानियां सरिता, वनिता, गृहशोभा, मनोरमा, मेरी सहेली इत्यादि में छप चुकी हैं.
इनके अनुसार हास्य और व्यंग चहू ओर बिछा पड़ा है...बस...उसे पकड़ कर...समेट कर अपने शब्दों में बयाँ करना है. बाक़ी काम तो हमारे प्रिय पाठक कर देते हैं.
इनका मानना है कि आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रियायें ही हैं जो इन्हें आपका प्रेम दर्शाएँगी और इनकी लेखनी को और बेहतर बनाएँगी.
अपने बृहत् बैंकिंग अनुभव के कारण, यह अपना अधिकतर समय लोगों को उनके personal finance में उनके नि:शुल्क ऑनलाइन मार्गदर्शन करने में लगाते हैं. इनका YouTube चैनल (@anuragdureha) लोगों की अनेक गलतियों से उनको सचेत करता है।
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या