मैं, लाल बिहारी शर्मा " अनंत " मूलतः प्राणी विज्ञान का प्राध्यापक हूं तथा हिन्दी भाषा में कविताएं व कहानियां लिखता हूं।
मैं एक ग्रामीण अंचल में पला बढ़ा लेखक हूं। इसीलिए मेरी रचनाएं यथार्थ वादी और प्राकृतिक सौंदर्य लिए हुए होती हैं।
मेरी प्रकाशित पुस्तकें -
1. मेरी राह न पूछे कोई ( कविता संग्रह )
2. अनीता पर्व ( खंड काव्य )
3. यहां वहां ( कहानी संग्रह )
मेरी चुनिंदा कविताओं का संग्रह "कलश" शीघ्र प्रकाश्य।
प्रिय मित्र! अपना प्रेमिल स्नेह मुझ पर बनाए रखिए और अपनी समीक्षाओं से मेरा उत्साहवर्धन भी करते रहिए।🙏
आपका अपना,
लाल बिहारी शर्मा "अनंत"
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या